Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 26th...

Current Affairs: Daily GK Update 26th August 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Current-Affairs-Daily-GK-Update
Current Affairs: Daily GK Update 26th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. मणिपुर के नुंगथैंग ताम्पक गांव न केवल राज्य में बल्कि संपूर्ण उत्तर पूर्व में ‘100 प्रतिशत कंप्यूटर साक्षर’ गावं के रूप में नामित किया गया. कम्प्यूटर कोर्स जो ऑल इंडिया सोसाइटी फॉर इलेक्ट्रोनिक्स एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी (एएससीईटीटी) से जुड़ा हुआ है, को मंगल रूरल द्वारा डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के एक हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था.
ii. नुंगथैंग ताम्पक भारत का दूसरा 100 प्रतिशत कंप्यूटर साक्षर गांव बन गया है. केरल के चामरावट्टम गांव देश का पहला 100 प्रतिशत कंप्यूटर साक्षर गांव है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एन बिरन सिंह मणिपुर के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.
  • डॉ नजमा हेपतुल्ला मणिपुर के वर्तमान गवर्नर हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 26th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. केरल के स्कूलों में ई-कचरे को हटाने के लिए अभियान की शुरुआत की गयी, जिसके अंतर्गत पुरे राज्य में एक दिन में लगभग 12,500 किलोग्राम जमा कचरे को साफ़ किया जायेगा, जिसका कथित तौर पर लगभग एक करोड़ किलो से अधिक होने का अनुमान है.

ii. इसका उद्देश्य ई-वेस्ट जैसे डेस्कटॉप कंप्यूटर, सीआरटी मॉनिटर, लैपटॉप, डिस्क ड्राइव, प्रिंटर, यूपीएस, कैमरा, स्पीकर सिस्टम, टेलीविजन, नेटवर्क घटकों और जेनरेटर जैसी चीजों को, जो राज्य के 10,000 स्कूल और शैक्षिक कार्यालयों से उत्पन्न हुआ है, का निपटान करना है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • पिनारयी विजयन केरल के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.
  • पलानीस्वामी सतशिवम केरल के वर्तमान गवर्नर हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 26th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. जम्मू और कश्मीर सरकार ने राज्य के राजौरी जिले में अतिक्रमण-कर्ताओं से जमीन वापस लेकर उस 34 एकड़ जमीन पर एक ईको-पार्क बनाने का फैसला किया है.

ii. यह पार्क इस क्षेत्र में अपनी तरह की पहली परियोजना है. इसमें एक वनस्पति उद्यान, कैक्टस गार्डन, एक कैफेटेरिया और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण  तथ्य-
  • महबूबा मुफ्ती सईद जम्मू और कश्मीर की वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.
  • एन एन वोहरा जम्मू और कश्मीर के वर्तमान गवर्नर हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 26th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. सीए इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने नेपाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (आईसीएएन) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. निलेश विकमसे, अध्यक्ष, भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) और प्रकाश जंग थापा, अध्यक्ष – आईसीएएन ने एमओयू का आदान-प्रदान किया.

ii. एमओयू ने लेखांकन ज्ञान, व्यावसायिक और बौद्धिक विकास की प्रगति, उनके संबंधित सदस्यों के हितों को आगे बढ़ाने और नेपाल और भारत में लेखांकन व्यवसाय के विकास में सकारात्मक योगदान के लिए आपसी सहयोग स्थापित करने के लिए समझौता किया. 

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बिधा देवी भंडारी नेपाल के वर्तमान राष्ट्रपति हैं.
  • काठमांडू नेपाल की राजधानी है.
Current Affairs: Daily GK Update 26th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नेट-पैमाइंडिंग सिस्टम के माध्यम से ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सौर प्रोजेक्ट लॉन्च किया. उन्होंने रूफटॉप सौर कार्यक्रम के वेब पोर्टल –www.rtsodisha.gov.in. को भी लॉन्च किया. 

ii. कार्यक्रम के तहत, अपनी छतों पर सोलर प्लांट स्थापित कर सकते हैं और दिन के दौरान उत्पन्न सौर ऊर्जा का उपभोग कर सकते हैं. रूफटॉप सोलर सिस्टम पर निवेश लगभग 70,000 रुपये किलोवाट है, राज्य सरकार उपभोक्ताओं को 30 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करेगी.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एस सी जमीर ओडिशा का वर्तमान गवर्नर है.
Current Affairs: Daily GK Update 26th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. पहली बार नेपाल ने क्लाइमेट-स्मार्ट स्नो लेपर्ड लैंडस्केप मैनेजमेंट प्लान लांच किया, यह लुप्तप्राय प्रजाति भारत में भी पाई जाती है और यह योजना इसकी और इसके आवास की रक्षा के लिए शुरू की गयी है.

ii. यह पहली क्लाइमेट-स्मार्ट लैंडस्केप मैनेजमेंट योजना है, जो विश्व में स्नो लेपर्ड के संरक्षण के लिए शुरू किया गया है. योजना का उद्देश्य हिम तेंदुए की लुप्तप्राय प्रजाति और इसके निवास स्थान की रक्षा करना है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • स्नो लेपर्ड प्रजाति को IUCN द्वारा लुप्तप्राय प्राणियों की सूची में सूचीबद्ध किया गया है.
  • शेर बहादुर देउबा नेपाल के वर्तमान प्रधान मंत्री हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 26th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा गठित घरेलू वित्त आयोग समिति को सुझाव दिया है कि बैंक अपने गृह ऋण दरों को आरबीआई के रेपो दर से लिंक करें, जिस दर पर वह बैंकों ऋण देते है.
ii. पिछले तीन सालों में केंद्रीय बैंक ने पॉलिसी रेट को 200 आधार अंक तक घटा दिया, लेकिन भारित औसत ऋण दर 145 आधार अंकों से गिर गई . एक आधार अंक 0.01 प्रतिशत अंक होता है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आरबीआई का मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
  • भारतीय रिजर्व बैंक के 24 वें गवर्नर डॉ उर्जित पटेल हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 26th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. भारतीय तट रक्षक जहाज वरुण, जो नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन का हिस्सा थाएक समारोह में पूर्ण सशस्त्र बलों के सम्मान के साथ डिकमीशन किया गया. इस जहाज ने 30 साल तक देश की सेवा की.

ii. आईसीजीएस वरुण मुंबई की माजगॉन डॉक द्वारा बनाए गए ऑफशोर गश्ती जहाजों के वर्ग में चौथा स्थान था. जहाज के पास कई परिचालन उपलब्धियां थीं, जिसमें 1980 के दशक के अंत में सोने के लाखों रुपए के साथ तस्करों को पकड़ा भी शामिल है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आईसीजीएस वरुण को अब भारतीय नौसेना के प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन आईसीजीएस सारथी द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है.
Current Affairs: Daily GK Update 26th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृत्रिम बुद्धि (एआई) पर एक टास्क फोर्स का गठन किया है ताकि भारत के आर्थिक परिवर्तन को सुनिश्चित किया जा सके. टास्क फोर्स के अध्यक्ष, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर वी. कामकोती होंगे.

ii. समिति, कृषि और परिवहन सहित क्षेत्रों के व्यापक स्पेक्ट्रम पर ध्यान केंद्रित करेगी. पैनल में 18 विशेषज्ञ, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और उद्योग के नेताओं को शामिल किया जाएगा और विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए कृत्रिम बुधिमत्ता के लाभ की संभावनाओं का पता लगाया जाएगा.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों या अन्य जानवरों की बजाय मशीनों द्वारा प्रदर्शित बुधिमत्ता है.
Current Affairs: Daily GK Update 26th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. इंग्लैंड को 2018 टेबल टेनिस टीम विश्व कप की मेजबानी करने का अधिकार दिया गया है, जो लंदन में आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन 22-25 फरवरी 2018 से महारानी एलिज़ाबेथ ओलंपिक पार्क में कॉपर बॉक्स अरीना में होगा.

ii. यह लंदन में आयोजित होने वाली पहली बड़ी टेबल-टेनिस स्पर्धा होगी, इससे पहले वेंबली ने 1954 विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी की थी. इस आयोजन में 12 पुरुष और 12 महिला टीमों की स्पर्धा होगी.

उपरोत्क समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • थॉमस वेइकर्ट आईटीटीएफ के अध्यक्ष हैं.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

Current Affairs: Daily GK Update 26th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1