Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 23rd...

Current Affairs: Daily GK Update 23rd December 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Daily-gk-update-bankers-adda
1. राष्ट्र ने मनाया किसान दिवस- 23 दिसंबर

Current Affairs: Daily GK Update 23rd December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i. हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस पांचवे प्रधान मंत्री की जयंती के रूप में मनाया जाता है. वह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक, बहुत ही छोटी अवधि के लिए भारत के प्रधान मंत्री  रहे. 
ii. एक किसान नेता, स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह एक किसान परिवार से सम्बंधित थे. यही कारण था कि वे खुद को किसानों के मुद्दों से संबोधित कर सकते थे, और उनको हल करने का समर्थन करते थे.

Read Complete Article Here




2. रूस के उप प्रधान मंत्री दिमित्री रोजोजिन का भारत दौरा

Current Affairs: Daily GK Update 23rd December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. रूस के उप प्रधान मंत्री दिमित्री रोजोजिन नई दिल्ली पहुंचे. वह व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग (IRIGC-TEC) पर भारत-रूस अंत: कमीशन की बैठक के सह-अध्यक्ष होंगे.
ii. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, श्री रोगोजिन की मेजबानी करेंगी और भारतीय पक्ष की अगुवाई करेंगी. बैठक IRIGC-TEC के तहत विभिन्न कार्य समूहों और उप समूहों द्वारा प्राप्त प्रगति की समीक्षा के लिए दोनों पक्षों को सक्षम करेगी.

RBI Assistant Mains 2017 परीक्षा के लिए परीक्षा उपयोगी स्थैतिक/कर्रेंट अफेयर्स तथ्य –
  • रूस की राजधानी- मास्को, राष्ट्रपति-व्लादिमीर पुतिन



3. सरकार ने गंगा ग्राम स्वच्छता सम्मेलन में ‘गंगा ग्राम’ परियोजना का शुभारंभ किया

Current Affairs: Daily GK Update 23rd December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. सरकार ने नई दिल्ली में गंगा ग्राम स्वच्छता सम्मेलन में ‘गंगा ग्राम’ परियोजना को औपचारिक रूप से लॉन्च किया है.
ii. अपने स्वच्छ गंगा मिशन- नमामी गांगे  के हिस्से के रूप में, गंगा ग्राम परियोजना, ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी के साथ पवित्र नदी के तट पर स्थित गांवों के समग्र विकास के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण है.
RBI Assistant Mains 2017 परीक्षा के लिए परीक्षा उपयोगी स्थैतिक/कर्रेंट अफेयर्स तथ्य –
  • जल संसाधन और गंगा कायाकल्प मंत्री- नितिन गडकरी
  • पेय जल और स्वच्छता मंत्री- उमा भारती



4. विदेश मंत्रालय ने देश भर के छात्रों को भारतीय विदेश नीति प्रदान करने के लिए SAMEEP कार्यक्रम लांच किया

Current Affairs: Daily GK Update 23rd December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. विदेश नीति को जनता के सामने लाने के उद्देश्य से विदेश मंत्रालय ने SAMEEP– ‘Students and MEA Engagement Programme’ नामक एक पहल पेश की है.इसके तहत विदेश मंत्रालय के अधिकारी विदेश नीति को समझाने हेतु छात्रों से बात करेंगे.
ii. SAMEEP का मुख्य उद्देश्य पूरे देश के छात्रों को भारतीय विदेश नीति और इसकी वैश्विक गतिविधियां से अवगत कराना है. इस कार्यक्रम के तहत, सभी मंत्रालय के अधिकारियों – अंडर-सेक्रेटरी और बड़े अधिकारियों – को उनके गृह नगरों,खासकर उनके अल्मा मैटर्स में जाने के लिए कहा जाएगा.
RBI Assistant Mains 2017 परीक्षा के लिए परीक्षा उपयोगी स्थैतिक/कर्रेंट अफेयर्स तथ्य –
  • भारतीय विदेश मंत्री- सुषमा स्वराज



5. बेंगलुरु 7 वें अंतरराष्ट्रीय कॉफी महोत्सव की मेजबानी करेगा

Current Affairs: Daily GK Update 23rd December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. इंडिया इंटरनेशनल कॉफी फेस्टिवल (IICFका सातवां संस्करण 16-19 जनवरी को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. चार दिवसीय IICF 2018, भारतीय कॉफी संस्थान और भारतीय कॉफी कंपनियों द्वारा विश्व स्तर पर भारतीय कॉफी को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
ii. अधिकारियों के अनुसार, IICF 2018, अंतर्राष्ट्रीय कॉफी संगठन के विश्व कॉफी सम्मेलन के लिए प्रणेता होगी, जो 2020 में बंगलुरु में भारत द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
RBI Assistant Mains 2017 परीक्षा के लिए परीक्षा उपयोगी स्थैतिक/कर्रेंट अफेयर्स तथ्य –
  • श्रीक्रांत कृष्णा-सचिव, कॉफी बोर्ड कर्नाटक
  • अनिल भंडारी – अध्यक्ष, भारत कॉफी ट्रस्ट  

6.  एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सीईओ शशी अरोड़ा ने इस्तीफा दिया

Current Affairs: Daily GK Update 23rd December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. एयरटेल पेमेंट बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशी अरोड़ा ने हाल ही में भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर और अपने भुगतान बैंक की ई-केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया के लिए आधार का उपयोग करने पर नियमों के कथित उल्लंघन के विवाद के बाद कंपनी को छोड़ दिया है.
ii. हाल ही में, यूआईडीएआई ने एयरटेल पेमेंट बैंक पर अस्थायी रूप से ईकेवाईसी प्रक्रिया के जरिए मोबाइल ग्राहकों के आधार-आधारित सिम सत्यापन करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ई-केवाईसी लाइसेंस का निलंबन अभी तक रद्द नहीं किया गया है.

RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • एयरटेल पेमेंट बैंक भारत का पहला पेमेंट बैंक है.



7. लेफ्टिनेंट जनरल बी एस सहरावत ने NCC  के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला

Current Affairs: Daily GK Update 23rd December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. लेफ्टिनेंट जनरल बी एस सहरावत ने राष्ट्रीय कैडेट समिति के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है. जनरल अधिकारी एक तीसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी है.
ii. वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं. 2008 में बिहार में कोसी नदी में बाढ़ के दौरान उन्हें सेना पदक से सम्मानित किया गया था.

    IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए परीक्षा उपयोगी स्थैतिक/कर्रेंट अफेयर्स तथ्य –
    • कैडेट कोर समिति का गठन 29 सितंबर 1946 में हुआ था जिनके अध्यक्ष पीटी एचएन कुन्जरू थे.
    • 1948 में राष्ट्रीय कैडेट समिति अस्तित्व में आया था.



    8. एम. सुब्बारायडू को पेरू गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया

    Current Affairs: Daily GK Update 23rd December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
    i. वर्तमान विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्री एम. सुब्बारायडू को पेरू गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है.
    RBI Assistant Mains 2017 परीक्षा के लिए परीक्षा उपयोगी स्थैतिक/कर्रेंट अफेयर्स तथ्य –
    • पेरू की राजधानी-लीमा, मुद्रा-सोल



    9. SBI कार्ड और भारत पेट्रोलियम ने BPCL SBI कार्ड लांच किया

    Current Affairs: Daily GK Update 23rd December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
    i. क्रेडिट कार्ड प्रदाता, SBI कार्ड, और भारत की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम,ने देश में सबसे पुरस्कृत ईंधन सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, BPCL SBI कार्ड के लॉन्च की घोषणा की है.
    ii. BPCL SBI कार्ड, कार्डधारकों को प्रति वर्ष 70 लीटर मुफ्त ईंधन की पेशकश करेगा. यह वीज़ा प्लेटफार्म पर शुरू किया गया है.
    RBI Assistant Mains 2017 परीक्षा के लिए परीक्षा उपयोगी स्थैतिक/कर्रेंट अफेयर्स तथ्य –
    • डी. राजकुमार – BPCL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
    • रजनीश कुमार – SBI के अध्यक्ष



    10. Quikr ने सभी स्टॉक डील में एचडीएफसी डिजिटल की रियल्टी यूनिट का अधिग्रहण किया

    Current Affairs: Daily GK Update 23rd December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
    i. भारत के सबसे बड़े बंधक ऋणदाता एचडीएफसी ने अपने रियल्टी ब्रोकरेज बिजनेस एचडीएफसी रियल्टी और एचडीएफसी आरईडी (रियल एस्टेट डेस्टिनेशन) के मालिक डिजिटल रियल एस्टेट बिज़नस एचडीएफसी डेवलपर्स को ऑनलाइन पोर्टल कुइक्र(Quikr) को बेच दिया है.
    ii. ऑल स्टॉक डील जो दो बिज़नस के लिए Quikr में लगभग 3.5% शेयर का एचडीएफसी पिक-अप देखेंगी,जिनका सामूहिक रूप से 357 करोड़ रुपये का मूल्यांकन किया गया है.

    RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • Quikr के सीईओ- प्रणय चुलेट
    • एचडीएफसी के सीईओ- आदित्य पुरी.



    11. बंगाली गायक जतिलेश्वर मुखोपाध्याय का निधन 

    Current Affairs: Daily GK Update 23rd December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
    i. बंगाली गायक जतिलेश्वर मुखोपाध्याय का दीर्घकालिक बीमारी के बाद कोलकाता में निधन हो गया है. उनकी आयु 82 वर्ष थी.
    ii. उनका निधन बहु-अंगों के कार्य बंद करने के कारण हुआ. पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें 2012 में संगीत सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया था.


    Practice More Current Affairs and Banking Quizzes



    यहाँ भी देखें:
                Current Affairs: Daily GK Update 23rd December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1


    Print Friendly and PDF