बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
i. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्रीय व्यापार सुविधा कार्य योजना(National Trade Facilitation Action Plan) शुभारंभ किया. वैश्विक व्यापार प्रणाली के लिए डब्ल्यूटीओ-ट्रेड फैसिलिटेशन एग्रीमेंट (टीएफए) एक मील का पत्थर है.
- श्री अरुण जेटली भारत के वर्तमान वित्त मंत्री हैं.
i. निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक ने अपने एटीएम के माध्यम से 15 लाख रुपये तक के व्यक्तिगत ऋण का ऑफर किया है, जिसका लाभ चयनित वेतनभोगी ग्राहक उठा सकते हैं, भले ही उन्होंने पहले कभी किसी ऋण के लिए आवेदन न किया हो.
- आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर हैं.
- आईसीआईसीआई का मुख्यालय मुंबई में है.
i. तेलंगाना राज्य में बाघों की आवाजाही के लिए नहर के किनारे पर पर्यावरण-अनुकूल अपनी तरह के पहले पुल का निर्माण किया जायेगा जोकि महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व (टीएटीआर) को तेलंगाना में कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले के जंगलों के साथ जोड़ेगा.
- कावल टाइगर रिजर्व भारत के तेलंगाना राज्य में मंचेरल जिले के जन्नारम मंडल में स्थित है.
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव हैं.
i. हाल ही में परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग के लिए भारत-जापान समझौता लागू हुआ.जापान में भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर और राजदूत श्री केनजी हिरामात्सु ने इस संबंध में राजनयिक नोट्स का आदान-प्रदान किया. 11 नवंबर 2016 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान समझौते पर टोक्यो में हस्ताक्षर किए गए थे.
- जापान की राजधानी टोक्यो है.
- जापान की मुद्रा जापानी येन है.
- शिंजो अबे जापान के प्रधान मंत्री हैं.
i. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित ओडिशा के पायिका विद्रोह के द्विशती समारोह का उद्घाटन किया.
- ओडिशा के वर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं.
i. बाजार नियामक सेबी ने सेंट्रल काउंटरपार्टीज(सीसीपी) से संबंधित सूचना के आदान-प्रदान के लिए यूरोपीय सिक्योरिटीज एंड मार्केट अथॉरिटी (एएसएमए) के साथ समझौता किया. सीसीपी एक ऐसी संस्था है जो क्लीयरिंग और निपटान गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने में मदद करती हैं.
- सेबी का मुख्यालय मुंबई में है.
- सेबी के वर्तमान अध्यक्ष अजय त्यागी हैं.
i. तेलंगाना सरकार ने जनता से शिकायतें प्राप्त करने के लिए “जनहित” नामक एक विशेष पोर्टल का शुभारंभ किया.
- के.सी. राव, तेलंगाना के मुख्यमंत्री है.
i. भारतीय सेना ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ उन्नत मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (आरआरएसएएम) रक्षा प्रणाली की एक रेजिमेंट बढ़ाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए.
- भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत हैं.
i. तमिल फिल्म अभिनेता कमल हसन को प्रो कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी तमिल तलायिवा का ब्रांड आइकन नियुक्त किया गया है, जो कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की सह-स्वामित्व वाली टीम है.
- प्रो कबड्डी लीग 2016 की विजेता पटना पाइरेट्स थी.