आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
15 जनवरी 2017 : 69वां सेना दिवस
i. 15 जनवरी 2017 को ’69वां सेना दिवस’ मनाया जा रहा है. यह दिवस, 15 जनवरी 1948 में पहले भारतीय कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल के एम करियप्पा द्वारा सेना की कमान सँभालने का प्रतीक है।
ii. यह दिवस, साहसी और बहादुर भारतीय सैनिकों, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने जीवन का त्याग कर दिया है, को श्रद्धांजलि और सलामी देने के लिए मनाया जाता है।
फिल्मफेयर पुरस्कार 2017: दंगल, आमिर खान, आलिया भट्ट को सर्वोच्च सम्मान
i. 14 जनवरी 2017 को फिल्मफेयर पुरस्कारों में दंगल को, सर्वश्रेष्ठ फिल्म, आमिर खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, और नितेश तिवारी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया जबकि आलिया भट्ट ने “उड़ता पंजाब” में अपने अभिनय के लिए “सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री” पुरस्कार पर कब्ज़ा किया।
ii. बॉलीवुड फिल्म बिरादरी के लगभग सभी कलाकारों की उपस्थिति में, अभिनेता शाहरुख़ की मेजबानी में प्रतिष्ठित 62वां जिओ फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह संपन्न हुआ।
मध्यप्रदेश में डिजिटल डाकिया योजना शुरू
i. नकदीरहित लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए, मध्य प्रदेश का इंदौर जिला, डिजिटल डाकिया योजना, जो अपनी तरह की एक विशिष्ट और पहली योजना है, के उद्घाटन का गवाह बना।
ii. “डिजिटल डाकिया”, लोगों को नकदीरहित लेन-देन के बारे में जानकारी देने, शिक्षित करने और उसके फायदे बताने के लिए विभिन्न स्थानों पर जाएगा।
गुजरात और मंगलुरु के मध्य कार वाहक सेवा शुरू
i. भारत सरकार की तटीय परिवहन द्वारा पर्यटन और क्षेत्रीय विकास की नीति को बढ़ाने के क्रम में, न्यू मंगलौर पोर्ट ट्रस्ट (NMPT) ने गुजरात और मंगलुरु के मध्य कार वाहक सेवा (Car carrier service) की शुरुआत की है।
ii. कार और ट्रक वाहक एमवी ड्रेसडेन, बंदरगाह पर टाटा कारों को छोड़ने/निर्वहन करने और ट्रकों को लादने के बाद कोच्चि के लिए रवाना हुआ।
केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को हरित पैनल की मंज़ूरी
i. केंद्र सरकार की करीब 10,000 करोड़ रु की ‘केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना’ को हरित पैनल और आदिवासी मामलों के मंत्रालय से मंज़ूरी मिल गई है।
ii. इस परियोजना से 6.35 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई और बुंदेलखड में पेयजल की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी ।
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को दक्षिणामूर्ति नाद सम्मान
i. स्वरकोकिला एवं लीजेंड लता मंगेशकर को 13 जनवरी 2017 को मुंबई में प्रतिष्ठित दक्षिणामूर्ति नाद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ii. उन्हें यह पुरस्कार त्रिचूर (केरल) के प्रसिद्ध देवाशानधिपति पेरींगोटुकरा देवस्थानम की ओर से उन्नी दामोदरन ने प्रदान किया।
दो दिवसीय ऊंट महोत्सव बीकानेर में शुरू
i. दो दिवसीय वार्षिक ऊंट महोत्सव अत्यंत धूमधाम के साथ देशी और विदेशी पर्यटकों की उपस्थिति में शुरू हुआ. जिलाधिकारी वेद प्रकाश ने जूनागढ़ से एक जुलूस को हरी झंडी दिखाई जिसका समापन यहाँ बीकानेर, राजस्थान के करणी सिंह स्टेडियम में हुआ।
ii. इस महोत्सव में पर्यटकों को, जो रेगिस्तान के जहाज को समर्पित है, ऊंट का नृत्य, उसे दुहना और डिजाईन फर/बाल काटने के साथ ऊंट की दौड़ भी देखने को मिलेगा।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला का चंडीगढ़ में निधन
i. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला का 14 जनवरी 2017 को लंबी बीमारी के बाद राजधानी चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। 21 अक्टूबर, 1925 को जन्मे बरनाला पंजाब के 11वें मुख्यमंत्री थे और 1985-1987 तक पंजाब के सीएम रहे थे।
ii. श्री बरनाला तमिलनाडु, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के राज्यपाल भी रहे थे। बरनाला दो बार सांसद भी रहे और मोरारजी देसाई सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे थे।
iii. ‘स्टोरी ऑफ़ एन एस्केप’ और ‘माय अदर टू डॉटर्स’ के शीर्षक से उन्होंने दो पुस्तकें भी लिखी थीं।
बरखा दत्त ने 21 साल बाद छोड़ा एनडीटीवी, शुरू करेंगी नया वेंचर
पृथ्वी के केंद्र में मौजूद अज्ञात तत्व की पहचान सिलिकॉन के रूप में
i. जापान के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के केंद्र (कोर) में 5% अज्ञात तत्व की पहचान सिलिकॉन के रूप में की है।
ii. यह माना जाता रहा है कि पृथ्वी के कोर में 85% आयरन, 10% निकल है, जबकि बाकी बचा 5% वैज्ञानिकों के लिए अब तक रहस्य बना हुआ था। वैज्ञानिकों ने इसके लिए लैब में वर्चुअल पृथ्वी का निर्माण किया था।
भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे के लिए नई जर्सी हुई पेश
i. भारतीय क्रिकेट टीम की आधिकारिक ड्रेस पार्टनर नाइकी ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ से पहले टीम की नई जर्सी पेश की है।
ii. 15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में टीम इस नई जर्सी में दिखेगी। बतौर नाइकी, नई जर्सी में खिलाड़ियों को बेहतर तापमान नियंत्रण मिलेगा और वे मूवमेंट भी आसानी से कर सकेंगे।
अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले 8वें क्रिकेटर बने अमला
i. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 125(221) रन बनाकर अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले 8वें क्रिकेटर बन गए।
ii. इंग्लैंड के कॉलिन कव्डरे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर थे। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अपने 100वें टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।
मुंबई को हराकर गुजरात ने अपनी पहली रणजी ट्राफी जीती
i. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हुए रणजी ट्राफी के फाइनल में, गुजरात ने मुंबई को 5 विकेट से हराकर रणजी ट्राफी के इतिहास में पहली बार इस ट्राफी को जीता।
ii. गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल के 143 रन और मनप्रीत जुनेजा के 54 रनों की सहायता से इस ऐतिहासिक स्टेडियम में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए उस पर विजय पायी।
ii. इस ख़िताब के साथ ही, गुजरात ने घरेलू क्रिकेट में टी-20, एकदविसीय और रणजी तीनों ख़िताब अपने नाम किये. ये मुकाम हासिल करने वाली गुजरात चौथी टीम बन गयी है।