Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs : Daily GK Update...

Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.


मनोहर पर्रिकर ने ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ
Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. मनोहर पर्रिकर ने आज 14 मार्च 2017 को गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इससे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रक्षा मंत्री के पद से मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा मंज़ूर कर लिया है. साथ ही, वित्त मंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था.
ii. इससे पहले पर्रीकर 2012 में भी राज्य के मुख्यमंत्री बनाए गए थे लेकिन 2014 में केंद्र में बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में उन्हें देश का रक्षा मंत्री नियुक्त कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पर्रिकर को गुरुवार को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना है.

लोकसभा ने एडमिरेल्टीर विधेयक 2016 पारित किया 
Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. लोकसभा ने 10 मार्च 2017 को एडमिरेल्‍टी (न्‍याय क्षेत्र एवं सामुद्रिक दावों के निपटान) विधेयक, 2016 पारित कर दिया. इस विधेयक का उद्देश्‍य अदालतों के एडमिरेल्‍टी न्‍याय क्षेत्र, सामुद्रिक दावों की एडमिरेल्‍टी प्रक्रियाओं, पोतों की गिरफ्तारी एवं संबंधित मुद्दों से जुड़े वर्तमान कानूनों को मजबूत बनाने के लिए एक कानूनी संरचना की स्‍थापना करना है.

ii. यह विधेयक भारत के तटीय राज्‍यों में स्थित उच्‍च न्‍यायालयों को एडमिरेल्‍टी न्‍याय क्षेत्र प्रदान करता है और यह क्षेत्राधिकार प्रादेशिक जलों तक फैला है.


    AIADMK द्वारा महिला सुरक्षा एप ‘Ammavin Aran’ का शुभारंभ

    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. तमिलनाडु में AIADMK के IT विंग ने अपने प्रकार का पहला महिला सुरक्षा एप लांच किया है. इस एप का नाम ‘Ammavin Aran’ है जिसका अर्थ है ‘माँ की सुरक्षा’.
    ii. यह एप यूजर को अपने निकटतम पुलिस थाने और हॉस्पिटल की जानकारी देगी, साथ ही उनकी मैप की जानकारी और फोन नंबर भी उपलब्ध कराएगी. इसमें एक इन-बिल्ट सीटी भी है, जो संकट में किसी के द्वारा दबाए जाने पर जोर से शोर मचाने के लिए फोन स्पीकर को ऑन कर सकता है.






    ग्रामीण गरीबों के लिए अरुणाचल प्रदेश ने आदर्श ग्राम योजना का शुभारंभ किया
    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. अरुणाचल प्रदेश सरकार ने एक नयी योजना ‘आदर्श ग्राम योजना’ शुरू की है जो कि प्रधान मंत्री ‘सबका साथ सबका विकास’ के मूल दर्शन के अनुसार है.
    ii. इस योजना का लक्ष्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों तक पहुंचाने के लिए उन्हें बेहतर सेवा प्रदान करना है. इस योजना के अंतर्गत, 123 गांव (जिसमें एक गांव प्रति मंडल शामिल है) को वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान ‘आदर्श गांव’ के रूप में विकसित किया जाएगा.



    कर्नाटक सरकार ने महिला उद्यमियों के लिए 10 करोड़ रु का कोष बनाया
    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. कर्नाटक सरकार ने महिला उद्यमियों के लिए 10 करोड़ रु के एक Idea2POC (प्रूफ ऑफ़ कांसेप्ट) फंड की घोषणा की है.
    ii. इस (Idea2POC) योजना के अंतर्गत, कर्नाटक का IT/BT और S&T विभाग किसी भी महिला इनोवेटर को जिसे, प्रूफ ऑफ़ कांसेप्ट के मान्यता, प्रमाणन, और पायलट उपकरणों के निर्माण लागत के प्रमाण के लिए धन की तलाश है, को 50 लाख रु तक निधि देगा.




    बैंक धोखाधड़ी में आईसीआईसीआई पहले, एसबीआई दूसरे नंबर पर: आरबीआई

    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. आरबीआई के अनुसार, 2016 में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 1 लाख रु या इससे ज़्यादा की धोखाधड़ी के सबसे अधिक 455 मामले आईसीआईसीआई बैंक के रिपोर्ट किए गए. वहीं देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई 429 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.
    ii. इस मामले में स्टैंडर्ड चार्टर्ड (244) तीसरे स्थान और एचडीएफसी बैंक (237) पर रहा. आरबीआई द्वारा वित्त मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के 450 कर्मचारी भी इस धोखाधड़ी में शामिल थे.






    बीएसएनएल लगाएगी 28000 मोबाइल टावर, 2017-18 में शुरू करेगी 4जी सेवा

    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

    i. टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल देश भर में करीब 28,000 मोबाइल टावर लगाएगी. साथ ही कंपनी 2017-18 के अंत तक चयनित स्थानों पर 4जी सेवाएं शुरू करेगी.
    ii. बीएसएनएल के एमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, “आठवें चरण के विस्तार के तहत हम सभी 2जी बेस स्टेशनों और पुराने उपकरणों को आधुनिक बेस स्टेशनों में बदल रहे हैं जो 3जी और 4जी सेवाएं देंगे.”







    इंटेल ने $15.3 अरब में खरीदा सेल्फ-ड्राइविंग टेक स्टार्टअप मोबिलआई
    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. अमेरिकी टेक कंपनी इंटेल ने $15.3 अरब में इज़रायल के सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी स्टार्टअप मोबिलआई का अधिग्रहण किया है और यह सौदा नकद में होगा. यह किसी विदेशी कंपनी द्वारा इज़रायली टेक कंपनी का सबसे बड़ा अधिग्रहण है.
    ii. मोबिलआई और इंटेल मिलकर 5वीं जेनरेशन चिप बना रही हैं जिसका इस्तेमाल 2021 में लॉन्च होने वाली फुल सेल्फ-ड्राइविंग कारों में होगा.






    1 अप्रैल से आइडिया पर रोमिंग में इनकमिंग कॉल होगी मुफ्त

    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

    i. देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर ने 1 अप्रैल 2017 से रोमिंग के दौरान मुफ्त इनकमिंग कॉल की सुविधा देने की घोषणा की है.
    ii. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि रोमिंग में सस्ती दरों पर डेटा, आउटगोइंग कॉल और मेसेज भी किया जा सकेगा. इसके अलावा कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक भी पेश किया है.






    डॉलर के मुकाबले रुपया 11 महीने के उच्चतम स्तर पर

    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

    i. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मज़बूत होकर 66.18 के स्तर पर पहुंचा, जो 20 अप्रैल 2016 के बाद इसका उच्चतम स्तर है.
    ii. वहीं, बीएसई का सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर खुला जबकि एनएसई के निफ्टी ने 9122 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छुआ.






    भारत में 1 साल में 100 रेस्तरां खोलेगी सबवे
    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. सैंडविच रेस्तरां चलाने वाली सबवे एक साल में भारत में 100 रेस्तरां खोलने की योजना बना रही है. वर्तमान में भारत के 70 शहरों में कंपनी के करीब 600 रेस्तरां हैं.
    ii. सबवे सिस्टम्स इंडिया के प्रमुख रंजीत तलवार ने बताया कि कंपनी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में विस्तार और तमिलनाडु व गुजरात जैसे राज्यों में मज़बूत उपस्थिति पर ज़ोर दे रही है.






    जीवन गुणवत्ता के लिहाज़ से विएना सबसे अच्छा शहर: सर्वे

    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

    i. कंसल्टिंग फर्म मर्सर के सर्वे के अनुसार, जीवन की गुणवत्ता के लिहाज़ से ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना लगातार 8वें साल विश्व में सबसे अच्छा शहर है. सर्वे में ज़्यूरिख (स्विट्ज़रलैंड) दूसरे और ऑकलैंड (न्यूज़ीलैंड) तीसरे स्थान पर रहा.
    ii. इस मामले में बगदाद (इराक) सबसे खराब शहर है. एशिया में जीवन गुणवत्ता के लिहाज़ से सिंगापुर सबसे बेहतरीन है.





    आइकिया इंडिया महिला-पुरुष दोनों को देगी 26 हफ्ते की पेरेंटल लीव
    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. स्वीडन की फर्निशिंग कंपनी आइकिया ने भारत में अपने कर्मचारियों के लिए नई पेरेंटल लीव नीति की घोषणा की है, जिसमें महिला और पुरुष कर्मचारियों को 26 हफ्ते की पेड लीव दी जाएगी.
    ii. वहीं, महिला कर्मचारियों के लिए मैटरनिटी लीव के बाद 16 हफ्तों तक कामकाजी घंटे भी आधे किए जाएंगे. कंपनी के अनुसार, नई नीति लागू हो गई है.








    यूके की संसद ने ब्रेक्जिट बिल को मंजूरी दी
    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1i. यूनाइटेड किंगडम में, हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स ने ब्रेक्जिट बिल को पास करते हुए, सरकार के लिए अनुच्छेद 50 के क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त किया ताकि यूके यूरोपीय संघ से बाहर आ सके.
    ii. आज इस बिल को शाही मंजूरी मिलने की संभावना है जिसके बाद ये कानून बन जायेगा. अब प्रधान मंत्री सैद्धांतिक रूप से अनुच्छेद 50 को लागू कर सकते हैं, जिससे औपचारिक रूप से ब्रेक्सिट की प्रक्रिया शुरू होगी.








    ईरान तेल परियोजना के लिए हुंडई ने 3 अरब यूरो की डील पर हस्ताक्षर किये
    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1i. कोरिया की हुंडई इंजीनियरिंग कंपनी ने ईरान की एक बड़ी तेल परियोजना में निवेश के लिए एक ईरानी निवेश फण्ड के साथ 3 बिलियन यूरो ($3.2 बिलियन) के एक सौदे पर हस्ताक्षर किये हैं.
    ii. यह समझौता ईरान के दक्षिण-पश्चिम बुशेर प्रांत में कंगन पेट्रो रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स के दूसरे चरण के निर्माण को शामिल करता है जिसमें हुंडई इंजीनियरिंग की 3.1 अरब यूरो का निवेश करने की योजना है, जो समग्र परियोजना लागत का 95% है.

    भारतीय मूल की अमरीकी सीमा वर्मा सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रमुख नियुक्त 
    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1i. अमरीका में सीनेट ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की पसंद भारतीय मूल की अमरीकी महिला सीमा वर्मा को वृद्ध, गरीबों और दिव्‍यांगजनों के सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रम का प्रमुख नियुक्त किया है.
    ii.सीनेट कल सीमा वर्मा के पक्ष में 55 और विरोध में 43 मत पड़े. सीमा वर्मा एक खरब डॉलर के मेडिकेयर और मेडिकेटेड सेवा केंद्रों को संभालेंगी. सीमा वर्मा अमरीका के स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव टॉम प्राइस को रिपोर्ट करेंगी.






    आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन: मलेशिया के ली चोंग ने जीता पुरुष एकल
    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_19.1i. मलेशिया के ली चोंग वेई ने आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष एकल का ख़िताब अपने नाम किया. ली का यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में खेले गए 7 फाइनल्स में 5वां एकल ख़िताब है.  
    ii. इससे पूर्व, चीनी जोड़े लू की और ह्वांग याकिओंग ने मलेशिया के पेंग सून चान और लिऊ यिंग गोह को 18-21, 21-19, 21-16 से हराकर मिश्रित युगल ख़िताब जीता.






    लगातार दूसरी साल इंडियन ओपन गोल्फ के चैंपियन बने एसएसपी चौरसिया
    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1i. भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में $17.50 लाख की पुरस्कार राशि वाले हीरो इंडियन गोल्फ टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है.
    ii. वह यह खिताब बचाने वाले दूसरे भारतीय गोल्फर बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जीव मिल्खा के चार यूरोपियन टूर खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.

    ज्वाला गुट्टा अगले महीने हैदराबाद में खोलेंगी बैडमिंटन अकादमी
    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_21.1i. भारतीय स्टार शटलर ज्वाला गट्टा ने बताया है कि वह एक निजी संस्था नॉक आउट वेलनेस लैब्स एएलपी के साथ मिलकर अगले महीने हैदराबाद में बैडमिंटन अकादमी खोलने वाली है.
    ii. इस बारे में गट्टा ने कहा है, “बैडमिंटन भारत में आगे बढ़ रहा है, कई युवा खिलाड़ी इसे करियर के रुप में गंभीरता से ले रहे हैं. हमारी अकादमी ऐसे ही खिलाड़ियों की मदद करेगी.”

    Current Affairs : Daily GK Update 14th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_22.1