Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs : Daily GK Update...

Current Affairs : Daily GK Update 13th March 2017

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs : Daily GK Update 13th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.


आज पूरा देश मना रहा है रंगों का उत्सव होली
Current Affairs : Daily GK Update 13th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. रंगों का त्‍यौहार होली आज देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में हर्षिल्लास के साथ मनाया गया. मथुरा, वृंदावन और बरसाने सहित पूरी बृज भूमि में होली मनाने के लिए हजारों की संख्‍या में देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं का तांता लगा है. गुजरात में द्वारिकाधीश मंदिर में और डाकोर के रणछोड़दास मंदिर में होली धूमधाम से मनायी गयी.
ii. रंगों के इस पर्व पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने कहा है कि बसंत का उत्सव होली जीवन में आशा और परिपूर्णता का संचार करता है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह त्यौहार लोगों के बीच भाई-चारे और सद्भाव को मजबूत करेगा.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर होंगे गोवा के अगले मुख्यमंत्री
Current Affairs : Daily GK Update 13th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर गोवा राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने भाजपा की और से सरकार बनाने के लिए 21 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा.

ii. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने बताया कि पर्रीकर 14 मार्च 2017 की शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अब शपथ लेने के छह महीने के भीतर उन्हें विधानमंडल की सदस्यता लेनी होगी.



    बचत खाते से निकासी की सीमा समाप्त 

    Current Affairs : Daily GK Update 13th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. देश में बचत बैंक खातों से नकदी निकालने पर लगे सभी प्रतिबंध 13 मार्च 2017 से हटा लिये गये हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले महीने इस बारे में घोषणा की थी. इससे पहले बैंक ने पहली फरवरी से एटीएम से नकद निकासी की सीमा खत्‍म कर दी थी.
    ii. पिछले वर्ष आठ नवम्‍बर को 500 और एक हजार रूपये के नोट बंद करने की घोषणा के बाद रिजर्व बैंक ने नकदी निकासी पर रोक लगाई थी और पैसा निकालने की सीमा तय कर दी थी.

    भारत बांग्लादेश सीमा रक्षकों ने साथ मिलकर होली मनायी
    Current Affairs : Daily GK Update 13th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. भारत और बांग्लादेश के सीमा रक्षकों ने आज एक साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर  होली का त्योहार मनाया.
    ii. भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और सीमा गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने अखौरा एकीकृत जांच चौकी और त्रिपुरा के अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में होली मनायी और एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी. बीएसएफ और बीजीबी दोनों बेहद करीब हैं और हर साल अलग-अलग त्योहार एक साथ मनाते हैं. 




    19 वर्षों बाद पाकिस्तान आयोजित करेगा अपनी पहली जनगणना
    Current Affairs : Daily GK Update 13th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. पाकिस्तान ने 19 वर्षों में अपनी पहली राष्ट्रीय जनगणना आयोजित की है जो 200,000 से अधिक सैनिकों की सहायता से बुधवार को शुरू होगी.
    ii. सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर और सूचना राज्य मंत्री मारियुरम औरंगजेब ने छठी जनगणना की तैयारी के बारे में एक संयुक्त सम्मेलन को संबोधित किया, जनगणना दो चरणों में आयोजित की जाएगी और 25 मई को पूरी हो जाएगी. इस्लामाबाद में 1998 में जनगणना की गयी थी, जिसने उस समय लगभग 18 करोड़ की राष्ट्रीय आबादी दर्ज की थी.




    एचएसबीसी ने परंपरा को तोड़ते हुए एआईए बॉस टकर को अध्यक्ष के रूप में नामित किया

    Current Affairs : Daily GK Update 13th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. यूरोप के सबसे बड़े बैंक एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी ने अपने शीर्ष पद के लिए एक बाहरी व्यक्ति को चुना है. बीमा अनुभवी और एआईए ग्रुप के मालिक मार्क टकर को डगलस फ्लिंट के स्थान पर नियुक्त किया गया है. डगलस फ्लिंट 2017 में पद छोड़ने वाले है.
    ii. टकर एक पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ब्रिटेन के प्रूडेंशियल चलाने सहित कई नेतृत्व नौकरियों प्रदान की है, वे 1 सितंबर से ग्रुप चेयरमैन के रूप में और 1 अक्टूबर को गैर-कार्यकारी समूह के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालेंगे.

    Current Affairs : Daily GK Update 13th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1