बैंकिंग, एसएससी समेत आज की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
i. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नई दिल्ली में दक्षिण एशिया उपमहाद्वीपीय आर्थिक सहयोग (SASEC) के वित्त मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की.
i. नई दिल्ली में आज, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर, एक दिवसीय (Conference on communicating India) का उद्घाटन करेंगे.
ii. इस सम्मेलन का आयोजन विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा इंडिया मीडिया सेंटर, वेस्टमिंस्टर लंदन विश्वविद्यालय और भारतीय संचार संस्थान के साथ प्रसार भारती के सहयोग से किया गया है.
i. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारग्राम को पश्चिम बंगाल के 22वें जिले के रूप में घोषित किया. झारग्राम का निर्माण पश्चिम मिदनापुर, जिसकी आबादी 11.37 लाख से अधिक है, का विभाजन करके किया गया है.
ii. ममता बनर्जी ने झारग्राम के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट घोषित किया.
i. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ने इ=ओड़िशा के स्थापना दिवस उत्कल दिवस के अवसर पर आधिकारिक तौर पर भुवनेश्वर में कम उत्सर्जन वाले भारत स्टेज (बीएस)-IV ग्रेड ईंधन की शुरुआत की.
iii. यह एक साथ भारत के 12 शहरों में किया गया. ये शहर हैं – वाराणसी, विजयवाड़ा, दुर्गापुर, गोरखपुर, इंफाल, भोपाल, रांची, मदुरई, नागपुर, पटना, गुवाहाटी, और शिलॉंग.
i. आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक ने कागज बनाने वाले बल्लारपुर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 1800 करोड़ रुपये का ऋण, एडलवाइस एसेट रिकन्स्ट्रक्शन कंपनी को बेच दिया है.
ii. यह पहली बार है कि एक ऋण एक रिकन्स्ट्रक्शन फर्म को बेचा जा रहा है. एक्सिस बैंक ने अपना 1,200 करोड़ रु का और आईसीआईसीआई बैंक ने अपने 600 करोड़ रु का ऋण बेचा है.
i. 1982 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी गीता जोहरी को गुजरात की पहली महिला महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है.
ii. उन्होंने श्री पी पी पाण्डेय का स्थान लिया है जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं.
i. नए विक्रेताओं के लिए ऑन-बोर्डिंग आसान बनाने के लिए, अमेज़न इंडिया ने एक वर्चुअल ट्रेनिंग प्रोग्राम अमेज़न क्लासरूम नामक एक पहल की शुरुआत की है, जो उन्हें ऑनलाइन बिक्री की बारीकियों को सिखाने में मदद करता है.
ii. यह कार्यक्रम ऑर्डर प्रोसेसिंग, उत्पादों को जोड़ने और एक सफल ऑनलाइन व्यवसाय संचालित करने के लिए आवश्यक प्रबंधन रिटर्न जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करता है.
i. मोबाइल निर्माता जियोनी इंडिया ने इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण के लिए रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के प्रस्तोता स्पांसर के रूप में करार किया.
ii. जियोनी पहले ही कोलकाता नाईट राइडर्स का प्रमुख स्पांसर है. एक ही आईपीएल संस्करण में दो टीमों को प्रायोजित करने वाली जियोनी पहली कंपनी बन गई है.
iii. जियोनी ने नवम्बर 2016 में कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था.
i. दक्षिण ओड़िशा का सबसे बड़ा उत्सव, बरहामपुर ठाकुरनी यात्रा उत्सव शुरू हुआ.
ii. लगभग 1 महीने चलने वाला यह उत्सव देवी माँ बुधि ठाकुरनी के लिए मनाया जाता है.
i. विश्व व्यापार संगठन के विवाद निपटान ने लोहे और इस्पात उत्पादों पर सुरक्षा आयात शुल्क लगाने पर जापान और भारत के बीच विवाद को हल करने के लिए एक पैनल गठित किया.
ii. दिसंबर 2016 में जापान ने भारत को लोहे और इस्पात उत्पादों के आयात पर नई दिल्ली द्वारा उठाए गए कुछ उपायों के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन में खींच लिया.
iii. जापान, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक है, ने आरोप लगाया था कि भारत द्वारा स्टील के आयात पर लगाए गए शुल्क डब्ल्यूटीओ व्यापार मानदंडों का उल्लंघन करते हैं.
i. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, 1 दिन के लिए गल्फ आयल के कार्यकारी सीईओ बनाये गए.
ii. उन्होंने मुंबई मुख्यालय में गल्फ आयल के प्रमुख का कार्यभार संभाला. उन्हें 2011 में गल्फ आयल का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया था.
- कम्युनिकेटिंग इंडिया पर राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित होगा.
- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर हैं.
- झारग्राम को पश्चिम बंगाल का 22वां जिला घोषित किया गया.
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी हैं.
- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी हैं.
- गीता जोहरी को गुजरात की पहली महिला महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है.
- उन्होंने श्री पी पी पाण्डेय का स्थान लिया है.
- गुजरात के राज्यपाल श्री ओमप्रकाश कोहली और मुख्यमंत्री विजय रुपानी हैं.
- केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्वोत्तर में 40 हजार करोड़ रु के एक्सप्रेसवे की घोषणा की.
- अमेज़न.इन ने नए विक्रेताओं के लिए एक वर्चुअल ट्रेनिंग कार्यक्रम ‘Classroom’ शुरू किया है.
- यूएसए स्थित अमेज़न के सीईओ जेफ़ बेजोस हैं.
- SASEC के वित्त मंत्रियों की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई.
- SASEC की फुल फॉर्म दक्षिण एशिया उपमहाद्वीपीय आर्थिक सहयोग (South Asia Subregional Economic Cooperation) है.
- म्यांमार, सातवें सदस्य के रूप में SASEC कार्यक्रम में शामिल हुआ.
- आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक ने बल्लारपुर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 1800 करोड़ रुपये का ऋण, एडलवाइस एसेट रिकन्स्ट्रक्शन कंपनी को बेच दिया है.
- ICICI बैंक का मुख्यालय मुंबई में है और इसकी सीईओ चंदा कोचर हैं.
- एक्सिस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है और इसकी सीईओ शिखा शर्मा हैं.
- बल्लारपुर, महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक नगरपालिका और एक क़स्बा है.
- झारग्राम को पश्चिम बंगाल का 22वां जिला घोषित किया गया.
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी हैं.
- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी हैं.
- सरकार ने ओड़िशा के भुवनेश्वर में कम उत्सर्जन वाले भारत स्टेज (बीएस)-IV ग्रेड ईंधन की शुरुआत की.
- केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान हैं.
आज की GK Update हिंदी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें