आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
जीएसटी काउंसिल ने दी महत्वपूर्ण सीजीएसटी और आईजीएसटी बिल को मंज़ूरी
ii. उन्होंने कहा, “इसका फैसला सर्वसम्मति से हुआ और सभी राज्यों ने इसका समर्थन किया.” जेटली ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 16 मार्च को होगी.
नमामि गंगे की सफलता हेतु रोटरी इंडिया-एनएमसीजी ने एमओयू साइन किया
i. नमामि गंगे कार्यक्रम को अधिक से अधिक स्वैच्छिक संगठनों की भागीदारी के साथ एक बड़े पैमाने पर आंदोलन बनाने के अपने प्रयास में, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय के अंतर्गत NMCG ने नई दिल्ली के रोटरी इंडिया के साथ एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं.
ii. रोटरी इंडिया विभिन्न स्कूलों में स्कूलों में अपने WASH कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छ गंगा मिशन का समर्थन करेगा.
20 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन देगी केरल सरकार
i. केरल सरकार ने 20 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में इंटरनेट कनेक्शन देने की घोषणा की है. राज्य के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने कहा कि दूसरे परिवारों को भी कम दरों पर इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा.
ii. उन्होंने सभी को बुनियादी इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 18 महीने के भीतर एक ऑप्टिक फाइबर मार्ग बनाने का भी प्रस्ताव रखा
ओला का मध्य प्रदेश सरकार से करार, 25000 लोगों को प्रशिक्षण देगी
i. ऐप के ज़रिए टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने मध्य प्रदेश में अगले 2 वर्ष में 25,000 लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता किया है.
डेटा-लीड इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च करने हेतु एचडीएफसी लाइफ के साथ ईटी मनी का करार
i. दीर्घकालिक जीवन बीमा प्रदाता एचडीएफसी लाइफ ने टाइम्स इंटरनेट के पर्सनल फाइनेंस एप ईटी मनी (ET Money) के साथ एक विशेष डाटा-लेड ग्रुप टर्म इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है.
ii. ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस का कवरेज 25-50 लाख रुपये से लेकर है और आयकर अधिनियम की धारा 80C के अंतर्गत उपयोगकर्ता, कर लाभ के रूप में भुगतान किए गए प्रीमियम का 30% तक बचा सकते हैं.
INHS अश्विनी, मुंबई को मिली रक्षा मंत्री ट्राफी 2016
i. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने INHS अश्विनी, मुंबई को वर्ष 2016 के लिए ‘रक्षा मंत्री ट्रॉफी’ और सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (AFMS) में सर्वश्रेष्ठ सेवा अस्पताल के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
ii. कमांड हॉस्पिटल (दक्षिणी कमांड), पुणे और कमांड हॉस्पिटल (उत्तरी कमांड) उधमपुर संयुक्त रूप से दूसरे सर्वश्रेष्ठ सेवा अस्पताल चुने गए हैं.
पाकिस्तानी राजनयिक सियाल दक्षेस (सार्क) के नए महासचिव नियुक्त
i. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (SAARC – दक्षेस) ने अमजद हुसैन बी सियाल को 01 मार्च 2017 को तत्काल प्रभाव से अपना महा सचिव (Secretary General) नामित किया है.
ii. पाकिस्तान के श्री सियाल, नेपाल के अर्जुन बहादुर थापा का स्थान लेंगे जो 2014 में दक्षेस के महासचिव नियुक्त हुए थे.
पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन का 82 वर्ष की उम्र में निधन
i. चीन की संसद नैशनल पीपल्स कांग्रेस (एनपीसी) की वार्षिक बैठक से पहले सरकार ने इस साल सैन्य खर्चों में 7% बढ़ोतरी की घोषणा की है. लगातार दूसरे साल चीन ने सैन्य खर्च में 10% से कम बढ़ोतरी की है. इस प्रकार इस साल चीन रक्षा क्षेत्र में अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का करीब 1.3% खर्च करेगा.
ii. दुनिया भर में रक्षा पर सबसे ज़्यादा खर्च अमरीका करता है. उसके बाद चीन, सऊदी अरब, रूस, ब्रिटेन, भारत, फ्रांस, जापान, जर्मनी और दक्षिण कोरिया है.
मलेशिया ने उत्तर कोरिया के राजदूत को निष्कासित किया
i. मलेशिया ने उत्तर कोरिया के राजदूत कांग चोल को निष्कासित कर दिया है और देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया है.
ii. ऐसा मलेशिया में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई जोंग-नाम की हत्या को लेकर किया गया है. चोल ने कहा था कि इस मामले में मलेशिया द्वारा की जा रही जांच विश्वसनीय नहीं है.
13वीं ECO शिखर बैठक 1 मार्च 2017 को इस्लामाबाद में संपन्न
i. 01 मार्च 2017 को आर्थिक सहयोग संगठन (ECO) के सदस्य देशों के राज्य और सरकार के प्रमुख, ECO की 13वीं शिखर बैठक में इस्लामाबाद में एकत्र हुए. इस बैठक की थीम (विषय) “Connectivity for Regional Prosperity – क्षेत्रीय समृद्धि के लिए कनेक्टिविटी” था.
ii. इसका उद्देश्य ECO कार्यक्रमों और परियोजनाओं के क्रियान्वयन में वस्तुपरक स्थिति और प्रगति की समीक्षा करना था. ECO का मुख्यालय ईरान के तेहरान में है.
असम में दो दिवसीय गुवाहाटी फिल्म समारोह शुरू
i. पूर्वोत्तर राज्य असम में दो दिवसीय गुवाहाटी फिल्म समारोह 04 मार्च 2017 को शुरू हुआ. राज्य के संस्कृति मंत्री नाबा कुमार डोले ने आज गुवाहाटी के रबीन्द्रा भवन में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में एक समारोह का उद्घाटन किया.
ii. इस समारोह का आयोजन राज्य के एक नवजात संगठन चलचित्रम, राज्य के संस्कृति विभाग एवं भारत सरकार के फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा एक साथ किया जा रहा है.
एंडी मरे बने दुबई टेनिस के चैंपियन, जीता साल का पहला खिताब
i. विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने शनिवार को ‘दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप्स’ के पुरुष सिंगल्स के फाइनल में स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को को हराकर 2017 का अपना पहला खिताब जीत लिया.
ii. मुकाबले में मरे ने वर्डास्को को 6-3, 6-2 से हराया. यह पहली बार है जब किसी ब्रिटिश खिलाड़ी ने दुबई टेनिस का खिताब जीता है.
2017 के दूसरे खिताब से चूके बोपन्ना, दुबई टेनिस के फाइनल में हारे
i. भारत के रोहन बोपन्ना और पोलैंड के उनके जोड़ीदार मार्सिन मातकोवस्की 05 फरवरी 2017 को ‘दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप्स’ के फाइनल में डच खिलाड़ी जे रॉजर और उनके रोमानियन जोड़ीदार होरिया टेकॉ से हार गए.
ii. एक घंटा 19 मिनट तक चले इस मैच में बोपन्ना-मार्सिन को 6-4, 3-6, 3-10 से मात मिली. यदि बोपन्ना यह मैच जीत जाते तो यह उनका इस साल का दूसरा खिताब होता.
निशानेबाज़ी विश्व कप में 5 पदक के साथ 5वें स्थान पर रहा भारत
i. आईएसएसएफ निशानेबाज़ी विश्व कप में 5 पदक जीतकर भारत 5वें स्थान पर रहा. भारत ने इस दौरान एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीते.
ii. पदक तालिका में 12 पदकों के साथ चीन पहले स्थान पर, 5 पदकों (2 स्वर्ण) के साथ इटली दूसरे स्थान पर और 3 पदकों (2 स्वर्ण) के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर रहा. इस निशानेबाजी विश्व कप का आयोजन 22 फरवरी से 04 मार्च 2017 तक, नई दिल्ली स्थित करणी सिंह शूटिंग रेंज में किया गया.