Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 03rd...

Current Affairs: Daily GK Update 03rd April, 2017

प्रिय पाठकों,


Current Affairs: Daily GK Update 03rd April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

बैंकिंग, एसएससी समेत आज की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.




19वां राष्ट्रमंडल वानिकी सम्मेलन देहरादून में शुरू
Current Affairs: Daily GK Update 03rd April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

i. 19वें राष्ट्रमंडल वानिकी सम्मेलन (सीएफसी) 2017 आज देहरादून, उत्तराखंड में एफआरआई में वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में शुरू हुआ. इसका उत्तराखंड राज्यपाल डॉ के के पॉल ने किया.

iii. 5 दिवसीय सम्मेलन की थीम ‘समृद्धि और भावी पीढ़ी के लिए वन’ है.



केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने पावरटेक्स इंडिया योजना लॉन्च की

Current Affairs: Daily GK Update 03rd April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. सरकार ने देश में 45 स्थानों पर एक साथ पावरटेक्स इंडिया लॉन्च किया है, जो बिजली के क्षेत्र के विकास के लिए एक व्यापक योजना हैकेंद्रीय कपड़ा मंत्री, श्रीमती स्मृति जूबिन ईरानी ने भिवंडी, ठाणे जिला, महाराष्ट्र में इस योजना की शुरुआत की.

iii. मंत्री और मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से बातचीत की, क्योंकि पावरटेक्स इंडिया स्कीम देशव्यापी शुरू की गई थी.



मध्यप्रदेश ने ‘एमपी ई-नगरपालिका’ एप लांच किया
Current Affairs: Daily GK Update 03rd April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

i. मध्यप्रदेश सरकार ने विभिन्न नगरपालिका सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए ‘एमपी ई-नगरपालिका’ नामक ऐप लॉन्च किया है. मोबाइल ऐप की शुरूआत राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की.

ii. ऑनलाइन भुगतान गेटवे इस एप पर उपलब्ध होगा. यह मोबाइल एप नकदी रहित लेनदेन को प्रोत्साहित करेगा. यह मोबाइल एप 225 करोड़ रुपये ई-नगरपालिका परियोजना का एक हिस्सा है, जिसके तहत सभी नगरपालिका सेवाओं को एक एकीकृत वेब प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा.



उदय योजना में शामिल होने वाला मिज़ोरम 27वां राज्य बना

Current Affairs: Daily GK Update 03rd April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. मिजोरम, उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना (उदय) में शामिल होने वाला 27वां राज्य बन गया है. अधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, मिजोरम ने राज्य के बिजली वितरण विभाग के परिचालन में सुधार के लिए 31 मार्च को योजना के अंतर्गत समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

ii. सरकारी अनुमानों के मुताबिक, उदय योजना में शामिल होने से सस्ते निधियों के जरिये, एटी एंड सी में कमी और ट्रांसमिशन लॉस में भाग लेने से राज्य लगभग 198 करोड़ रु का कुल शुद्ध लाभ प्राप्त करेगा.




भारत-मलेशिया ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये

Current Affairs: Daily GK Update 03rd April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. मलेशियाई प्रधान मंत्री नजीब रजाक की 6 दिवसीय भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों देशों ने शिक्षा और खेल में एमओयू, हवाई सेवाओं सहित सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये.
ii. 2009 के बाद से यह मलेशियाई प्रधान मंत्री नजीब रजाक की भारत की तीसरी यात्रा है और दोनों देशों के बीच संबंधों में तीव्र विकास हुआ है.




एचआरडी मंत्रालय द्वारा IISc सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान घोषित

Current Affairs: Daily GK Update 03rd April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. एचआरडी मंत्रालय द्वारा घोषित देश की आधिकारिक उच्च शिक्षा रैंकिंग में बेंगलुरु की IISc और दिल्ली का मिरांडा हाउस क्रमशः विश्वविद्यालय और कॉलेज श्रेणी में शीर्ष पर है.
ii. नई दिल्ली में सूची जारी करते हुए, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार रैंकिंग में बेहतर रखने वाले संस्थानों के लिए अधिक अनुदान और धन प्रदान करेगी.




जीएसटी के अंतर्गत 5 करोड़ रु से अधिक की कर चोरी एक गैर-जमानती अपराध
Current Affairs: Daily GK Update 03rd April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. जीएसटी शासन के तहत 5 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी एक गैर-जमानती अपराध होगा और पुलिस को बिना गिरफ्तारी वारंट के गिरफ्तारी का अधिकार होगा.
ii. जीएसटी के रोलआउट के लिए सरकार ने 1 जुलाई को लक्ष्य निर्धारित किया है, जो केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सर्विस टैक्स, वैट और अन्य स्थानीय करों को एक नियम के अंतर्गत ला देगा.




राजीव चंदर यूएन में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त

Current Affairs: Daily GK Update 03rd April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. 1983 के भारतीय विदेश सेवा बैच के राजीव कुमार चंदर को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालयों में भारत का राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है.

ii. वह वर्तमान में अगस्त 2015 से वैंकूवर में भारत के कॉन्सल जनरल हैं. 2006 और 2009 के बीच, वह संयुक्त राष्ट्र, जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन के साथ उप स्थायी प्रतिनिधि थे.



इंदिरा बनर्जी मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

Current Affairs: Daily GK Update 03rd April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. दिल्ली उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी को मद्रास उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है. वह संजय किशन कौशल का स्थान लेंगी जो फरवरी, 2017 में सुप्रीम कोर्ट में भेज दिए गए हैं.

ii. इसके साथ ही, जस्टिस बनर्जी मद्रास उच्च न्यायालय की अगुवाई करने वाली दूसरी महिला बन गई हैं. जस्टिस कुमारी भटनागर 1992 में इस न्यायालय का नेतृत्व करने वाली पहली महिला थीं.



विपुल ने दुबई के कॉन्सल जनरल का कार्यभार संभाला

Current Affairs: Daily GK Update 03rd April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i. 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी विपुल ने दुबई के कॉन्सल जनरल का कार्यभार संभाला. श्री विपुल ने अनुराग भूषण का स्थान लिया है. इससे पूर्व विपुल विदेश मामलों के मंत्रालय में कार्य कर रहे थे. उन्होंने पहले श्रीलंका और मिस्र में भारत के राजनयिक मिशनों में काम किया था.

ii. दुबई को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की वाणिज्यिक पूंजी और पर्यटन केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है. हाल ही में संपन्न गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2017) समारोह के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के राजकुमार शेख जायद ने मुख्य अतिथि के रूप में नई दिल्ली का दौरा किया था.




सिंधू ने जीता 2017 इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप

Current Affairs: Daily GK Update 03rd April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

i. ओलंपिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधू ने नई दिल्ली में 47 मिनट में केरोलिना मारिन को सीधे सेटों में 21-19, 21-16 से हराकर 2017 इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप अपने नाम किया. इस जीत के साथ, सिंधू ने अपनी इस प्रतिद्वंद्वी से ओलंपिक फाइनल में हार का बदला लिया.

ii. सिंधू ने इस बार मारिन को कोई मौका न देते हुए उम्दा खेल के प्रदर्शन के साथ यह फाइनल अपने नाम किया. यह सिंधू का दूसरा सुपर सीरीज ख़िताब है.



रोजर फेडरर ने मियामी ओपन 2017 जीता

Current Affairs: Daily GK Update 03rd April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1

i. रोजर फेडरर (स्विटज़रलैंड) ने मियामी ओपन 2017 एकल खिताब जीतने के लिए राफेल नडाल (स्पेन) को हराया. मियामी ओपन 2017 फ्लोरिडा, यूएसए में आयोजित किया गया था.

ii. यह जीत फेडरर का 26वां एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब था. केवल, 30 ख़िताब के साथ नोवाक जोकोविच और 28 ख़िताब के साथ राफेल नडाल ने फेडरर की तुलना में अधिक खिताब जीते हैं.





उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य 
  • 5 दिवसीय 19वां राष्ट्रमंडल वानिकी सम्मेलन (सीएफसी) 2017 देहरादून, उत्तराखंड में वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
  • इसका थीम (विषय) ‘समृद्धि और भावी पीढ़ी के लिए वन’ है.
  • देहरादून, उत्तराखंड की राजधानी है.
  • उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ के के पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हैं.
  • सरकार ने पॉवरलूम क्षेत्र के विकास के लिए पावरटेक्स इंडिया योजना लॉन्च किया है.
  • केंद्रीय कपड़ा मंत्री, श्रीमती स्मृति जूबिन ईरानी ने भिवंडी, महाराष्ट्र में इस योजना की शुरुआत की.
  • मध्यप्रदेश सरकार ने ‘एमपी ई-नगरपालिका’ एप लांच किया.
  • इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लांच किया.
  • यह मोबाइल एप नकदीरहित लेन-देन को बढ़ावा देगा.
  • उदय की फुल फॉर्म Ujwal DISCOM Assurance Yojana है.
  • मिजोरम, उदय में शामिल होने वाला 27वां राज्य बन गया है.
  • उदय योजना में शामिल होने वाला पहला राज्य आंध्रप्रदेश है.
  • UDAY का शुभारंभ नवंबर 2015 में किया गया था.
  • केरल, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश भी हाल ही में उदय योजना में शामिल हुए हैं.
  • मलेशियाई प्रधान मंत्री नजीब रजाक भारत की 6 दिवसीय यात्रा पर हैं.
  • भारत-मलेशिया ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये.
  • 2009 के बाद से यह मलेशियाई प्रधान मंत्री नजीब रजाक की भारत की तीसरी यात्रा है.
  • मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर है और इसकी मुद्रा मलेशियाई रिंगित (ringgit) है.
  • बेंगलुरु की IISc और दिल्ली का मिरांडा हाउस क्रमशः विश्वविद्यालय और कॉलेज श्रेणी में शीर्ष पर
  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह सूची जारी की.
  • जीएसटी शासन के अंतर्गत 5 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी एक गैर-जमानती अपराध होगा.
  • जीएसटी परिषद् के अध्यक्ष भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली हैं.
  • सरकार ने जीएसटी लागू करने के लिए 01 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.
  • हाल ही में संसद द्वारा केंद्रीय जीएसटी बिल, एकीकृत जीएसटी बिल, जीएसटी (राज्यों को मुआवजा) बिल, और केन्द्रशासित जीएसटी बिल 2017 पारित किया गया था.
  • राजीव कुमार चंदर को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालयों में भारत का राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.
  • वह वर्तमान में वैंकूवर में भारत के कॉन्सल जनरल हैं.
  • संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय न्यूयॉर्क सिटी, यूएसए में है.
  • न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी को मद्रास उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
  • उन्होंने संजय किशन कौशल का स्थान लिया है.
  • जस्टिस बनर्जी मद्रास उच्च न्यायालय की अगुवाई करने वाली दूसरी महिला बन गई हैं. जस्टिस कुमारी भटनागर 1992 में इस न्यायालय का नेतृत्व करने वाली पहली महिला थीं.
  • विपुल ने दुबई के कॉन्सल जनरल का कार्यभार संभाला.
  • श्री विपुल ने अनुराग भूषण का स्थान लिया है.
  • अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी है और यूएई के राजकुमार शेख जायद है.
  • इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 पी वी सिंधू ने जीता.
  • इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 का फाइनल मैच दिल्ली में हुआ.
  • केरोलिना मारिन स्पेन की एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्हें सिंधू ने इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017  में हराया.
  • यह सिंधू का दूसरा सुपर सीरीज ख़िताब है.
  • रोजर फेडरर ने राफेल नडाल (स्पेन) को हराकर मियामी ओपन 2017 का पुरुष एकल का ख़िताब जीता.
  • मियामी ओपन 2017 फ्लोरिडा, यूएसए में आयोजित किया गया.
  • यूके की जोहन्ना कोंटा ने मियामी ओपन 2017 महिला एकल ख़िताब जीता.

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs: Daily GK Update 03rd April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1