प्रिय पाठको,
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
1. इन्फोसिस ने सलिल एस पारेख को एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया
i. इन्फोसिस ने सलिल एस. पारेख की नए सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति की घोषणा की. सीलिल पहले केपजीमिनी में थे.
ii.विशाल सिक्का के पूर्व सीईओ ने अगस्त 2017 में इस्तीफा दे दिया था, बेंगलुरु मुख्यालय वाली कंपनी एक नए सीईओ की तलाश कर रही थी. कोफ़ाउंडर नंदन नीलेकनी कंपनी में स्थिर कार्य के लिए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए.
एक पंक्ति में समाचार-
सलिल एस. पारेख- बेंगलुरु-मुख्यालय इन्फोसिस के नए सीईओ और प्रबंध निदेशक, नंदन नीलेकणी गैर कार्यकारी चेयरमैन के रूप में लौटे.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- इन्फोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी है.
2. मिस कोरिया जेनी किम को पहनाया गया मिस सुपारानेशनल 2017 का ताज
i. 24 वर्षीय मॉडल और मिस कोरिया जेनी किम ने गाला समारोह में मिस सुपारानेशनल 2017 का खिताब जीता, जो पोलैंड के स्पा रिज़ॉर्ट ऑफ क्रिनिका-ज़ड्रोज में आयोजित किया गया था. मिस कोलंबिया टिका मार्टिनेज और रोमानिया की बिआंका तिरसीन को क्रमशः दूसरी और तीसरी विजेता घोषित किया गया.
ii.किम ने प्रतियोगिता को जीतने के लिएअलग-अलग देशों के 64 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ा. प्रतियोगिता में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि, पेडेन ओन्गमू नामग्याल, शीर्ष 25 तक पहुंची.
न्यूज इन-ए-लाइन:
जेनी किम (मिस कोरिया)– जेनी किम को पहनाया गया मिस सुपारानेशनल 2017 का ताज- पोलैंड में, मिस कोलंबिया टिका मार्टिनेज- द्वितीय विजेता.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- मिस सुपारानेशनल 2016 भारत की श्रीनिधि शेट्टी थी.
- पोलैंड की राजधानी-वारसॉ, मुद्रा– पोलिश ज़्लॉटी.
3. भारत फिर से अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन परिषद का सदस्य बना
i. भारत को उस श्रेणी के तहत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन की परिषद में फिर से निर्वाचित किया गया है जो अंतरराष्ट्रीय समुद्र में होने वाले व्यापार में सबसे अधिक दिलचस्पी के साथ राष्ट्रों का प्रतिनिधित्व करती है.
ii. संगठन के मुख्यालय में हुई महासभा में भारत का पुनः निर्वाचन बी श्रेणी में हुआ है. ब्रिटेन के आयुक्त वाई. के. सिन्हा ने महासभा में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमें भारत ने दूसरे स्थान पर 144 वोट प्राप्त किए, जबकि जर्मनी ने पहले स्थान पर 146 वोट और ऑस्ट्रेलिया 143 वोट के साथ तीसरे स्थान पर है.
एक पंक्ति में समाचार-
भारत- फिर से अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन परिषद का सदस्य बना- श्रेणी बी के तहत- वाई के सिन्हा (यूके के भारतीय उच्चायुक्त) ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो अंतरराष्ट्रीय शिपिंग की सुरक्षा और सुरक्षा में सुधार के उपाय और जहाजों से प्रदूषण को रोकने के लिए जिम्मेदार है.
- आईएमओ के महासचिव- किटकक लिम, मुख्यालय- लंदन, यूके.
4. ‘पॉपुलिज्म’ को कैम्ब्रिज डिक्शनरी का वर्ड ऑफ द ईयर नामित किया गया
i. शब्द ‘पॉपुलिज़्म‘ को कैम्ब्रिज डिक्शनरी के वर्ड ऑफ द ईयर 2017 के रूप में घोषित किया गया है. शब्दकोश में पॉपुलिज़्म को “राजनीतिक विचार और गतिविधियां जिनका उदेश्य आम जनता की मनचाही मुराद पूरी कर के उनके समर्थन को प्राप्त करना है” के रूप में परिभाषित किया गया है.
ii.यह कहा गया है कि ‘पॉपुलिज़्म’ के लिए सर्च में वृद्धि तब हुई जब पोप फ्रांसिस ने अपने बढ़ते प्रवाह के सन्दर्भ में चेतावनी दी.
5. सुषमा स्वराज ने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लिया
i. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रूस के सोची में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लिया. भारत और पाकिस्तान जून 2017 में शंघाई सहयोग संगठन के पूर्ण सदस्य बन गए थे.
ii.यह बैठक शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन का पहला प्रमुख सम्मेलन है क्योंकि गुट का कजाखस्तान में जून के एस्टाना शिखर सम्मेलन में पूर्ण सदस्य के रूप में भारत और पाकिस्तान को जोड़ने के लिए पहली बार विस्तार किया गया था.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- रूस की राजधानी- मास्को, राष्ट्रपति- व्लादिमीर पुतिन.
6. राज शाह बने प्रेस कॉन्फरेंस आयोजित करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी
i. व्हाइट हाउस में अहम जिम्मेदारी संभालने वाले भारतीय मूल के राज शाह ने इतिहास रच दिया है. वह अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले पहले भारतवंशी बन गए हैं.
ii.गुजरात से ताल्लुक रखने वाले 33 वर्षीय शाह को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल सितंबर में प्रमुख उपप्रेस सचिव के पद पर पदोन्नत किया था. वह राष्ट्रपति के साथ मिसौरी गए हैं, जहां ट्रंप मध्यम वर्ग को करों में मिलने वाली राहत के बारे में संबोधित करेंगे.
7. ए सूर्य प्रकाश दोबारा बने प्रसार भारती के अध्यक्ष
i. अनुभवी पत्रकार ए सूर्य प्रकाश को 8 फरवरी, 2020 तक लगातार दूसरे कार्यकाल हेतु प्रसार भारती बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
ii.प्रकाश को दोबारा प्रसार भारती का अध्यक्ष उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता वाली एक समिति की सिफारिश के बाद बनाया गया है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- प्रसार भारती दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के कामकाज की देखरेख करता है.
8. केन्याता ने केन्या के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली
i. उहुरु केन्याता ने देरी और बहिष्कार द्वारा चिह्नित कड़े-विवादित चुनाव के फिर से शुरू होने के एक महीने बाद केन्या के राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की.केन्याता का कार्यकाल अंतिम पांच वर्ष का होगा.
ii.55 वर्षीय केन्याता को अक्टूबर के चुनाव में 98 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे, जिसका मुख्य विपक्षी नेता, रेला ओडिन्गा ने बहिष्कार किया था, जिन्होंने आरोप लगाया था कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं हुए.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- केन्या की राजधानी- नैरोबी, मुद्रा- केन्याई शिलिंग.
9. एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत ने जीते 9 पदक
i. भारतीय तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, बांग्लादेश के ढाका में एशियाई चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते.
ii.इस दौरान दो बालक और बालिकाओं ने 2018 युवा ओलंपिक के लिये क्वालीफाई भी किया.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- 2018 युवा ओलंपिक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया जाएगा.
10. शिवा केशवन ने एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
i. भारत के वरिष्ठ शीतकालीन ओलिंपियन शिवा केशवन ने जर्मनी के एल्टेनबर्ग में एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. गत विजेता और स्पर्धा में भाग ले रहे इकलौते भारतीय केशवन ने 55.60 सेकेन्ड के समय के साथ आपने खिताब का बचाव किया.
ii.तकनीकी कारणों से एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप का आयोजन जर्मनी में किया गया.
एक पंक्ति में समाचार-
शिवा केशवन- स्वर्ण पदक जीता-ल्युज़ चैंपियनशिप- जर्मनी के अल्टेनबर्ग में.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- जर्मनी की राजधानी- बर्लिन, चांसलर- एन्जेला मार्केल.
यहाँ भी देखें:
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam 2017
- More questions of banking awareness for bank exams