i. स्विस कॉन्फ़ेडरेशन की अध्यक्ष डॉरिस लेथर्ड भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. वार्ता के बाद विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.
ii. भारत और स्विट्जरलैंड के बीच मजबूत आर्थिक संबंध हैं, स्विट्जरलैंड, सातवां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार और भारत के लिए ग्यारहवां सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- बर्न स्विट्जरलैंड की राजधानी है.
- स्विस फ़्रैंक स्विट्जरलैंड की मुद्रा है.
i. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा प्रकाशित आधार वर्ष 2011-12 पर आधारित सकल राज्य घरेलू उत्पाद डेटा की नई श्रृंखला के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश 2015-16 में सबसे तेजी से बढती अर्थव्यवस्था वाले राज्य रहे.
ii. दोनों राज्यों ने एक ही वर्ष में प्रति व्यक्ति आय में सबसे तेज वृद्धि दर्ज की. अरुणाचल प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 16.5 प्रतिशत और जम्मू और कश्मीर का 14.7 प्रतिशत निरंतर 2011-12 के मूल्यों में वृद्धि हुई.
iii. शीर्ष 5 सबसे बड़े राज्य अर्थव्यवस्थाएं हैं-
- महाराष्ट्र
- तमिलनाडु
- गुजरात
- उत्तर प्रदेश
- कर्नाटक
i. भारत की सबसे बड़ी स्वायत्त संस्था कौंसिल ऑफ़ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) को विश्व में नौवां स्थान प्रदान किया गया. स्कामागो इंस्टीट्यूट रैंकिंग वर्ल्ड रिपोर्ट 2017 के अनुसार, इस संस्थान को कुल 1,207 सरकारी संस्थानों में नौवां स्थान प्रदान किया.
ii. यह एकमात्र भारतीय संगठन है जिसे शीर्ष 100 वैश्विक संस्थानों में जगह मिली. रैंकिंग (सरकारी संस्थान) में चीनी एकेडमी ऑफ साइंसेज को शीर्ष स्थान प्रदान किया गया.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- सीएसआईआर की स्थापना 1 9 42 में भारत सरकार ने की थी.
- गिरीश साहनी को सीएसआईआर के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया.
i. भारत और स्विटजरलैंड ने रेलवे के क्षेत्र में दो समझौते किए हैं. भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और स्विस कॉन्फेडरेशन की राष्ट्रपति डॉरिस ल्यूथर्ड के बीच उच्च स्तरीय वार्ता के बाद रेलवे मंत्रालय और स्विस कॉन्फेडरेशन के बीच दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए.
ii. पहला समझौता ज्ञापन
रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए स्विस कॉन्फेडरेशन के पर्यावरण, परिवहन और संचार और संघीय विभाग और भारतीय रेल मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. एमओयू का लक्ष्य निम्नलिखित क्षेत्रों में सहयोग करना है:
- ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक
- ईएमयू और ट्रेन सेट
- ट्रैक्शन प्रणोदन उपकरण
- टिल्टिंग ट्रेन्स
iii. दूसरा समझौता ज्ञापन
दूसरा समझौता ज्ञापन पर कोंकण रेलवे निगम लिमिटेड (केआरसीएल) और स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (ईटीएच), ज़्यूरिख के बीच हुआ. इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य गोवा में जॉर्ज फर्नांडीस इंस्टीट्यूट ऑफ टनल टेक्नोलॉजी (जीएफआईटीटी) की स्थापना में कोंकण रेलवे की मदद करना, विशेष रूप से सुरंग के क्षेत्र में ज्ञान के आत्मसात और प्रसार के लिए.
i. बाजार नियामक सेबी ने ओरीयन कैपिटल और साथ ही ओरियन ब्रोकिंग और उनके साझेदारों को 10 साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया, यह निर्णय ग्राहकों के धन के गैर-निपटान से संबंधित कई निवेशकों की शिकायतों का निवारण करने में असफल रहने के कारण किया गया.
ii. दोनों कंपनियों के खिलाफ प्राप्त हुई शिकायतों की प्रकृति मुख्य रूप से धन और प्रतिभूतियों के गैर-निपटान की है जिसमे ग्राहकों का बकाया भी शामिल है. ओरियन कैपिटल पर 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का क्लेम है जबकि ओरियन ब्रोकिंग पर 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का क्लेम है.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- सेबी के अध्यक्ष अजय त्यागी हैं.
- सेबी को 12 अप्रैल 1988 को स्थापित किया गया था.
i. प्रसिद्ध कोंकणी लेखक महाबलेश्वर सेल को उनके उपन्यास ‘होथन’ के लिए सरस्वती सम्मान 2016 से सम्मानित किया गया. 2009 में प्रकाशित ‘होथान’ उपन्यास, गोवा में पारंपरिक कुम्हार समुदाय के सांस्कृतिक जीवन को कैप्चर करता है.
ii. 1993 में उनकी छोटी लघु कथा संग्रह ‘तारांग’ के लिए उन्हें कोंकणी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार में 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और देवी सरस्वती की मूर्ति दी जाती है.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- महाबलेश्वर सेल गोवा में स्थित एक द्विभाषी लेखक हैं.
- हरिवंश राय बच्चन को पहली बार यह पुरस्कार दिया गया था.
i. रिलायंस फाउंडेशन को राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
ii. खेल के प्रचार में योगदान के लिए, यह पुरस्कार रिलायंस फाउंडेशन को दिया गया. केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) को भी अपने ‘Identification and Nurturing of Budding and Young Talent’ (IDCO) कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष और संस्थापक हैं और रिलायंस इंडस्ट्रीज की गैर-कार्यकारी निदेशक भी हैं.
- श्री रामनाथ कोविंद भारत के 14 वें राष्ट्रपति हैं.
i. निवर्तमान गृह सचिव राजीव मेहरिशी को भारतीय नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया गया.
ii. श्री मेहरिशी ने गृह सचिव के रूप में दो साल का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद पद से त्यागपत्र दें दिया, जिसके बाद श्री राजीव गाबा ने उनके स्थान पर पद ग्रहण किया.
i. पूर्व नौकरशाह सुनील अरोड़ा को कानून मंत्रालय द्वारा चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. श्री अरोड़ा की नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी, जब वह प्रभार ग्रहण करेंगे.
ii. जुलाई में मुख्य चुनाव आयुक्त नसिम जैदी के सेवानिवृत्त होने के बाद, चुनाव पैनल में पद रिक्त था. जबकि अचल कुमार जोती भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं, ओम प्रकाश रावत दूसरे चुनाव आयुक्त हैं.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) 1950 में भारत के संविधान के तहत स्थापित किया गया था.
10. राजीव कुमार नीति आयोग के उपाध्यक्ष नियुक्त
i. अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने सरकार के थिंक टैंक नीती आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण किया. श्री कुमार, भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अरविंद पनगारिया के स्थान पर पद ग्रहण करेंगे, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में वापसी के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दें दिया था.
ii. श्री कुमार सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (सीपीआर) में सीनियर फेलो थे. वह 2006 और 2008 के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य रहे थे.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
- अमिताभ कांत नीती आयोग के सीईओ हैं.
- NITI से तात्पर्य National Institute for Transforming India है.
आज की Daily G K Update हिंदी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
You may also like to Read: