बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है !!
1. DAC ने 3,687 करोड़ रुपये से अधिक पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी
- एडमिरल सुनील लांबा भारतीय नौसेना के वर्तमान प्रमुख हैं.
- जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष के वर्तमान प्रमुख हैं.
- एयर चीफ मार्शल बिरेंदर सिंह धनोआ भारतीय वायु सेना के एयर स्टाफ के वर्तमान प्रमुख हैं.
- मणिपुर मुख्यमंत्री-नोंग्थोम्बम बिरेन सिंह, गवर्नर- डॉ. नजमा ए. हेपतुल्ला.
- नितिन जयराम गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हैं.
- पुनीत डालमिया, डालमिया भारत ग्रुप के प्रबंध निदेशक हैं.
- के जे अल्फोन्स पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं.
5. उत्तर, दक्षिण कोरिया ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में परमाणु मुक्त होने पर सहमत हुए
- म्यांमार स्टेट काउंसेलर-आंग सान सू ची, राजधानी-नेपईडॉ, राष्ट्रपति-विन म्यिंत.













18th July Daily Current Affairs 2023: सभ...
15th July Daily Current Affairs 2023: सभ...
07th July Daily Current Affairs 2023: सभ...


