Latest Hindi Banking jobs   »   RRB PO मेंस कंप्यूटर क्विज :...

RRB PO मेंस कंप्यूटर क्विज : 7 September, 2021 – Computer Memory

RRB PO मेंस कंप्यूटर क्विज : 7 September, 2021 – Computer Memory | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Computer Memory

Q1. EPROM आमतौर पर ______ का उपयोग करके मिटा दिया जाता है।

(a) पराबैंगनी किरणें

(b) अवरक्त किरणें

(c) 12 V विद्युत पल्स

(d) 24 V विद्युत पल्स

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. DRAM का पूर्ण रूप क्या है? 

(a) Digital Random Access Memory

(b) Dynamic Random Access Memory

(c) Dividing Random Access Memory

(d) Dynamic Recording Access Memory

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. _____ उन प्रोग्राम का एक सेट है जो स्टार्टअप पर रोम में लोड करने के लिए चिप पर हार्डकोड किए जाते हैं। 

(a) BIOS

(b) BOIS

(c) BSIO

(d) BSSO

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित उपकरणों में से वोलेटाइल स्टोरेज डिवाइस की पहचान कीजिए। 

(a) रैम

(b) हार्ड डिस्क

(c) मैग्नेटिक टेप

(d) रोम 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी प्रति सेकंड में कई बार रिफ्रेश होनी चाहिए? 

(a) Static RAM

(b) Dynamic RAM

(c) EPROM

(d) ROM

(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. कौन-सी मेमोरी मुख्य स्टोरेज के रूप में मौजूद है, हालांकि इसमें से अधिकांश माध्यमिक स्टोरेज में रखे गए डेटा द्वारा सपोर्टेड होता है?

(a) कोर मेमोरी

(b) वर्चुअल मेमोरी

(c) रैम

(d) डायनामिक मेमोरी

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं 


Q7. निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर में भंडारण की सर्वोच्च इकाई है? 

(a) Yottabyte

(b) Exabyte

(c) Terabyte

(d) Zettabyte

(e) Gigabyte


Q8. निम्नलिखित में से किसकी स्टोरेज क्षमता सबसे छोटी है? 

(a) ज़िप डिस्क

(b) हार्ड डिस्क

(c) फ्लॉपी डिस्क

(d) डेटा कार्ट्रिज

(e) CD


Q9. हार्ड डिस्क ड्राइव को __________ स्टोरेज माना जाता है। 

(a) फ़्लैश

(b) अस्थायी 

(c) वर्थलेस

(d) नॉन वोलेटाइल

(e) वोलेटाइल


Q10. दिए गए विकल्पों में किस प्रकार का ऑपरेशन CD-RW द्वारा किया जा सकता है?

(a) पढ़ने और लिखने की जानकारी

(b) पढ़ने, लिखने और फिर से लिखने की जानकारी

(c) केवल लिखने की जानकारी

(d) केवल पढ़ने की जानकारी

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q11. डेटा को अपडेट करने के लिए किस मेमोरी में राइट थ्रू तकनीक का उपयोग किया जाता है? 

(a) वर्चुअल मेमोरी 

(b) मेंन मेमोरी 

(c) औक्सिलिअरी मेमोरी 

(d) कैश मेमोरी 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. वर्चुअल मेमोरी किसकी तत्काल, कार्यात्मक मेमोरी क्षमता के पूरक के लिए हार्ड डिस्क स्थान आवंटित करती है?

(a) ROM

(b) EPROM

(c) द रजिस्टर

(d) एक्सटेंडेड मेमोरी 

(e) RAM


Q13. सीपीयू के भीतर एक विशेष, उच्च गति स्टोरेज क्षेत्र जिसमें संसाधित होने से पहले सभी डेटा का प्रतिनिधित्व किया जाना चाहिए, वह _____ कहलाता है।

(a) BIOS

(b) कैश

(c) रैम

(d) रजिस्टर

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q14. _____ और _____ दो प्रकार की कंप्यूटर मेमोरी हैं।

(a) रैम और सीपीयू

(b) रोम और सीपीयू

(c) रैम और रोम

(d) रैम और बॉयस

(e) बॉयस और रोम 


Q15. मेन मेमोरी कंजक्शन में ……………. के साथ कार्य करती है|

(a) स्पेशल फंक्शन कार्ड 

(b) RAM

(c) CPU

(d) Intel

(e) उपरोक्त सभी

Solutions

S1.Ans. (a)
Sol. EPROM is generally erased by using ultraviolet rays

S2.Ans. (b)
Sol. DRAM stands for Dynamic Random Access Memory.

S3.Ans. (a)
Sol. BIOS is a set of programs that are hardcoded on a chip to load into ROM at startup. Short for Basic Input/Output System, the BIOS is a ROM chip located on all motherboards that allows you to access and set up your computer system at the most basic level.

S4.Ans.(a)
Sol. A volatile device is a device that stores data temporarily. An example of a volatile device is RAM.

S5.Ans.(b)
Sol. dynamic RAM (DRAM), which stores bits in cells consisting of a capacitor and a transistor, DRAM have to be periodically refreshed.

S6.Ans.(b)
Sol. Virtual Memory is the memory that appears to exist as main storage although most of it is supported by data held in secondary storage, transfer between the two being made automatically as required.

S7.Ans.(a)
Sol. Yottabyte > Zettabyte > Exabyte > Petabyte > Terabyte > Gigabyte > Megabyte > Kilobyte > byte > bit.

S8.Ans.(c)
Sol. A floppy disc was a storage device that has a very small storage capacity of only 1.44 MB. Due to small storage capacity and proneness to frequent damages, floppy discs vanished from the market.

S9.Ans.(d)
Sol. Hard disc is a nonvolatile storage device, as the data that is saved on it is never lost on restart or sudden power break.

S10.Ans (b)
Sol. CD-RW (Compact Disc-Rewritable) is a digital optical disc storage format. A CD-RW disc is a compact disc that can be written, read arbitrarily many times, erased, and written again.

S11.Ans.(d)
Sol. Write through is a storage method in which data is written into the cache and the corresponding main memory location at the same time. The cached data allows for fast retrieval on demand, while the same data in main memory ensures that nothing will get lost if a crash, power failure, or other system disruption occurs.

S12.Ans.(e)
Sol. Most operating Systems support virtual memory, which allocates space on the hard disk to supplement the immediate, functional memory capacity of RAM.

S13.Ans.(d)
Sol. Register is a special high-speed storage area within the CPU where all data must be represented before it can be processed.

S14. Ans.(c)
Sol. RAM-Random Access Memory, ROM- Read Only Memory. RAM (Random Access Memory) and ROM (Read Only Memory) are types of computer memory that provide users with access to information stored on a computer.

S15.Ans.(c)
Sol. Main memory works in conjunction with CPU.

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

RRB PO मेंस कंप्यूटर क्विज : 7 September, 2021 – Computer Memory | Latest Hindi Banking jobs_4.1