Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions in Hindi for IBPS...

Computer Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,
Computer Questions for IBPS RRB Mains 2017
कंप्यूटर की दक्षता अब लगभग हर विभाग में महत्वपूर्ण है और यह हर महत्वपूर्ण उम्मीदवार के लिए  कंप्यूटर ज्ञान की बुनियादी बातों को समझने के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बैंक भर्ती परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.  IBPS RRB Mains परीक्षा 2017 के लिए कंप्यूटर ज्ञान के इन 15 प्रश्नों के साथ अभ्यास करें.

Q1. निम्नलिखित में से किसे इंटरनेट के पिता के रूप में जाना जाता है?
(a) टिक बैरनर्स – ली
(b) रेमंड टॉमिलसन
(c) डगलस एंजेलबार्ट
(d) चार्ल्स बैबेज
(e) विंट सर्फ


Q2. निम्नलिखित में से क्या एक डिवाइस है जो मोबाइल सूचना प्रबंधक का कार्य करता है?
(a) PDA
(b) MICR
(c) Mainframe
(d) Light Pen
(e) OCR

Q3. ______ कुंजी संयोजन का उपयोग पिछला पूर्ववत को उल्टा करने के लिए किया जाता है..
(a) Ctrl+A
(b) Ctrl+C
(c) Ctrl+W
(d) Ctrl+Y
(e)Ctrl+Z

Q4. IEEE स्टैण्डर्ड 802.3 निम्नलिखित में से किस के लिए है??
(a) हायर लेयर लैन प्रोटोकॉल
(b) वायरलेस PAN
(c) ईथरनेट
(d) ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. ओएसआई मॉडल परतों के ऊर्ध्वाधर स्टाक के अनुसार इंटरनेटवर्किंग को परिभाषित करता है. ओएसआई मॉडल नेटवर्किंग प्रक्रिया में कोई भी कार्य नहीं करता है. यह एक वैचारिक रूपरेखा ,ताकि हम जटिल अंतःक्रियाओं को समझ सकें हैं. फ्रेम किस ओएसआई परत की प्रोटोकॉल डेटा इकाई है?
(a) परत 7
(b) परत 3
(c) परत 8
(d) परत 1
(e) परत 2

Q6. निम्नलिखित में से क्या इंटरनेट पर व्यापारिक वस्तुओं की प्रक्रिया के लिए एक शब्द है?
(a) e-selling-n-buying
(b) e-trading
(c) e-finance
(d) e-salesmanship
(e) e-commerce

Q7. ________ एक दूरसंचार उपकरण का एक उदाहरण है.
(a) कीबोर्ड
(b) माउस
(c) प्रिंटर
(d) मॉडेम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. एक एप्लिकेशन जिसमें केवल एक उपयोगकर्ता डेटाबेस को दिए गए समय तक एक्सेस करता है,__________ का एक उदहारण है .
(a) single-user database application
(b) multiuser database application
(c) e-commerce database application
(d) data mining database application
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. एक निबल _____________ बिट्स के बराबर है.
(a) 16
(b) 32
(c) 4
(d) 8
(e) 18

Q10. एक डिस्क पर एक क्षेत्र का क्या नाम है,जिसका उपयोग संबंधित सबफ़ोल्डर और फाइल को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है? 
(a) desktop
(b) folder
(c) menu
(d) Safari
(e) explorer

Q11. डेस्कटॉप पर कई विंडोज को व्यवस्थित करने के दो तरीके कौन से हैं:
(a) कास्केड और टाइल
(b) ड्रैग और ड्राप
(c) पॉइंट और क्लिक
(d) मिनीमाइज और मैक्सीमाइज
(e) कॉपी और पेस्ट

Q12. _____________ एक ऐसी सेवा है, जो संगठनों को अपनी वेबसाइट बनाने की अनुमति देती है.    
(a) वेब होस्टिंग
(b) वेब सर्फिंग
(c) डोमेन होस्टिंग
(d) लिनेक्स होस्टिंग
(e) विंडोज होस्टिंग

Q13. निम्नलिखित में से किस HTML टैग का उपयोग वेब पेज पर एक क्षैतिज रेखा बनाने के लिए किया जाता है? 
(a) <hr>
(b) <tr>
(c) <line>
(d) <hr1>
(e) <line direction = “horizontal”>

Q14. निम्नलिखित में से किस HTML टैग का उपयोग वेब पेज पर एक क्षैतिज रेखा बनाने के लिए किया जाता है?
(a) JPEG इमेज
(b) GIF इमेज
(c) PNG इमेज
(d) BMP इमेज
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से कौन सी सुपर कंप्यूटर श्रृंखला भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गयी है?
(a) Param
(b) Super30l
(c) Compaq Presario
(d) Cray YMP
(e) Blue Gene

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Computer Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1