Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions in hindi for IBPS...

Computer Questions in hindi for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,
Computer Questions for IBPS RRB Mains 2017
लगभग हर क्षेत्र में कंप्यूटर दक्षता अब महत्वपूर्ण है और कंप्यूटर भर्ती बैंक भर्ती परीक्षा में भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. IBPS RRB Mains Exam 2017 के लिए कंप्यूटर जागरूकता के इन 15 प्र्श्नों  के साथ अभ्यास करें.

Q1. HTTP एक ________ प्रोटोकॉल है.
(a) एप्लीकेशन लेयर
(b) ट्रांसपोर्ट लेयर
(c) नेटवर्क लेयर
(d) फिजिकल लेयर
(e) उल्लेखित में से कोई भी नहीं

Q2. राउटर OSI मॉडल की किस परत पर कार्य करते हैं?
(a) फिजिकल
(b) ट्रांसपोर्ट
(c) नेटवर्क
(d) डेटा लिंक परत के मैक सबलेयर
(e) सेशन

Q3. बिट्स को OSI मॉडल की किस परत में फ़्रेम में पैक किया जाता है?
(a) डेटा लिंक
(b) ट्रांसपोर्ट
(c) फिजिकल
(d) प्रेजेंटेशन
(e) एप्लीकेशन

Q4. ओएसआई मॉडल की परतें, ऊपर से नीचे, इस प्रकार हैं:
(a) एप्लीकेशन, प्रेजेंटेशन, सेशन, ट्रांसपोर्ट, नेटवर्क, डेटा लिंक, फिजिकल
(b) सेशन, प्रेजेंटेशन, डाटा ट्रांसपोर्ट, MAC, नेटवर्क, फिजिकल
(c) फिजिकल, डेटा लिंक, नेटवर्क, ट्रांसपोर्ट, सेशन, प्रेजेंटेशन, एप्लीकेशन
(d) प्रेजेंटेशन, एप्लीकेशन, सेशन, नेटवर्क, ट्रांसपोर्ट, डेटा लिंक, फिजिकल
(e) एप्लीकेशन, एन्क्रिप्शन, नेटवर्क, ट्रांसपोर्ट, लॉजिकल लिंक कण्ट्रोल, फिजिकल

Q5. निम्नलिखित में से क्या प्रेजेंटेशन लेयर पर कार्य करता है?
1) MIDI
2) FTP
3) SMTP
4) TFTP
5) JPEG
(a) 1 और 2
(b) 1, 3, और 5
(c) 3 and 5
(d) 1 और 5
(e) इनमे से कोई नहीं

Q6. OSI मॉडल में निम्नलिखित में से किसे ऊपरी परत माना जाता है?
(a) प्रेजेंटेशन और सेशन
(b) एप्लीकेशन और प्रेजेंटेशन
(c) एप्लीकेशन, प्रेजेंटेशन, और सेशन
(d) एप्लीकेशन, प्रेजेंटेशन, डेटा लिंक, और ट्रांसपोर्ट
(e) एप्लीकेशन

Q7. एन्क्रिप्शन किस लेयर पर होता है?
(a) एप्लीकेशन
(b) प्रेजेंटेशन
(c) सेशन
(d) ट्रांसपोर्ट
(e) , डेटा लिंक

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर एनालॉग और डिजिटल कंप्यूटर दोनों की सुविधाओं का प्रदर्शन करता है?  
(a) हाइब्रिड कंप्यूटर
(b) मिनी कंप्यूटर
(c) लैपटॉप
(d) मेनफ़्रेम कंप्यूटर
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. 1 ज़ेबिइबाइट किसके बराबर है-
(a) 250 बाइट्स
(b) 260 बाइट्स
(c) 270 बाइट्स
(d) 290 बाइट्स
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. स्मृति (RAM या ROM) की मात्रा को __________ में मापा जाता है 
(a) बाइट्स
(b) बिट्स
(c) गीगाबाइट
(d) मेगाबिट्स
(e) हेटर्स

Q11. विंडोज एक्सप्लोरर को ______________ के रूप में भी जाना जाता है 
(a) USB
(b) फ़ाइल मैनेजर
(c) वेब ब्राउज़र
(d) इंटरनेट सर्वर
(e) नेटवर्क

Q12. DOS का पूर्ण रूप क्या है?  
(a) Digital Operating Session
(b) Disk Operating System
(c) Digital operating System
(d) Disk Opening System
(e) Digital Open System

Q13. जब आप पीसी को बूट करते हैं, तो क्या होता है?  
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम का भाग डिस्क से मेमोरी में कॉपी किया जाता हैं
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम का भाग मेमोरी से डिस्क में कॉपी किया जाता हैं
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम का भाग कॉपी किया जाता है
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम का भाग एमुलेटिडकिया जाता है
(e) पीसी बंद हो जाता है

Q14. Dbase III प्लस को अधिकतर निम्नलिखित में से किसके लिए उपयोग किया जाता है? 
(a) ऑफिस ऑटोमेशन
(b) डेटाबेस प्रबंधन समस्याओं
(c) वैज्ञानिक समस्याएं
(d) केवल गणना
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से क्या एक DBMS सॉफ्टवेयर नहीं है? 
(a) dBASE
(b) FoxPro
(c) Oracle
(d) SyBase
(e) Data base 2000


CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Computer Questions in hindi for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1