Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO Mains 2017 के लिए...

NICL AO Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न

प्रिय पाठको,

NICL AO Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_2.1
आज लगभग सभी क्षेत्रो में कम्प्यूटर दक्षता महत्वपूर्ण है और कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है. NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रश्नों का अभ्यास कीजिये.
Q1. फॉर्मेटिंग टूलबार पर MS वर्ल्ड के फ़ॉन्ट साइज टूल में उपलब्ध सबसे छोटा और सबसे बड़ा फ़ॉन्ट आकार कितना है?
(a) 8 और 72         
(b) 8 और 68
(c) 6 और 72         
(d) 6 और 68
(e) 9 और 90

Q2. एक चरित्र जो उठाया गया है और आधार रेखा से ऊपर छोटा है वह _______________के रूप में जाना जाता है.
(a) Raised           
(b) Outlined
(c) Capscript      
(d) Superscript
(e) Highscript
Q3. MS वर्ड में, एक रूलर निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधियां करने में मदद कर सकता है?
(a) टैब सेट करने में
(b) इंडेंट सेट करने में
(c) पेज मार्जिन बदलने में
(d) उपरोक्त सभी
(e)उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. MS-Word में एक नया पैराग्राफ शुरू करने के लिए कौन सी कुंजी को दबाया जाना चाहिए?
(a) डाउन कर्सर कुंजी           
(b) Enter कुंजी
(c) Shift + Enter
(d) Ctrl + Enter
(e) Ctrl + N
Q5 . कौन सा बार आमतौर पर उस टाइटल बार के नीचे स्थित होता है जो वर्गीकृत विकल्प प्रदान करता है?
(a) मेन्यु बार        
(b) स्टेटस बार
(c) टूल बार            
(d) स्क्रॉल बार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6. MS एक्सेल में जब किसी श्रेणी में 0 और 100 के बीच की सभी संख्या लाल रंग में प्रदर्शित होती है,तो क्या लागू करना चाहिए:
(a) आवश्यक संख्या लाल स्वरूपित करने के लिए फंक्शन =if() का उपयोग करें
(b) फॉर्मेट मेन्यु पर कंडीशनल फॉर्मेटिंग कमांड लागू करें
(c) 0 और 100 के बीच की संख्या वाले कक्षों का चयन करें फिर टेक्स्ट कलर टूल पर लाल रंग पर क्लिक करें
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. Excel में कुछ सेल में शामिल करने और सेल के मध्य में सामग्री को सम्मिलित करने के लिए आप किस टूल उपयोग करेंगे?
(a) फ़ॉर्मेट सेल्स डायलॉग बॉक्स से मर्ज सेल चेक बॉक्स पर क्लिक करें
(b) फॉर्मेट सेल डायलॉग बॉक्स से सेंटर्ड अल्लिग्न्मेंट को चुनें
(c) फ़ॉर्मेट सेल्स डायलॉग बॉक्स से मर्ज और सेंटर चेक बॉक्स चुनें
(d) फ़ॉर्मेटिंग टूलबार पर मर्ज और सेंटर टूल पर क्लिक करें
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. यदि एक्सेल का ऑटो केलकुलेट मोड अक्षम होता है तो आप फार्मूला सेल के मानों को कैसे अपडेट कर सकते हैं?
(a) F8    
(b) F9
(c) F10  
(d) F11
(e) F2
Q9. आप Excel में ऑटोमेटिक या मैन्युअल गणना मोड कहां बदल सकते हैं?
(a) स्टेटस बार पर डबल CAL इंडिकेटर से
(b) Tools >> Options >> Calculation पर जाएँ और संबंधित रेडियो बटन को चिह्नित करें
(c) टूलबार पर फॉर्मेटिंग विकल्प
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. एक लंबे टेक्स्ट को एक सेल के अंदर कई पंक्तियों में तोड़ा जा सकता है. यह निम्नलिखित में से किस विकल्प के माध्यम से किया जा सकता है?
(a) Format >> Cells में Wrap Text
(b) Justify in Edit >> Cells
(c) Format >> Cells, Layout tab में Text Wrapping
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11..rtf फाइल का अर्थ क्या है?
(a) Red Text File              
(b) Rich Text File
(c) Red Text Format       
(d) Rich Text Format
(e) Rich Text Frame
Q12. निम्नलिखित में से क्या फ़ॉन्ट फ़ाइल का एक्स्टेन्शन है?
(a) .ff    
(b) .fnf
(c) .fnt 
(d) .font
(e) .fn
Q13. Microsoft PowerPoint में दिए गए विकल्पों में से कौन सा एक प्रेजेंटेशन में एक से अधिक स्लाइड का चयन करने की अनुमति देता है?
(a) Alt + प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करें
(b) Shift + प्रत्येक स्लाइड को ड्रैग करें
(c) Shift + प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करें
(d) Ctrl + प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करें
(e) Alt + प्रत्येक स्लाइड को ड्रैग करें
Q14. आप निम्नलिखित में से किस अनुयोजन से एक एम्बेडेड आर्गेनाईजेशन ऑब्जेक्ट को संपादित कर सकते हैं?
(a) organization chart object पर डबल क्लिक कर
(b) edit object पर डबल क्लिक कर
(c) chart object पर राइट क्लिक कर, फिर MS-Organisation Chart object पर क्लिक कर
(d) (a) और (c) दोनों
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. कौन सी PowerPoint सुविधा उपयोगकर्ता को जल्दी से एक साधारण प्रेजेंटेशन बनाने की अनुमति देती है?
(a) AutoContent Wizard
(b) Transition Wizard
(c) Chart Wizard
(d) Animations
(e) Clipart

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.