Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions for IBPS RRB PO...

Computer Questions for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठको,
Computer Questions for IBPS RRB Mains 2017

IBPS RRB PO और Clerk Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न

IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती की मुख्य परीक्षा में इस वर्ष (रीजनिंग सेक्शन के साथ संयोजन) कंप्यूटर एपटीट्यूड की शुरुआत की है.एसबीआई के लिए तैयारी करने वाले उम्मीदवार कंप्यूटर एपटीट्यूड खंड से परिचित होंगे.आपको इस खंड में अच्छे स्कोर करने के लिए कंप्यूटर ज्ञान की मूल बातें तैयार करनी चाहिए.कम्प्यूटर एप्टीट्यूड और कंप्यूटर जागरूकता / ज्ञान के बीच अंतर केवल कंप्यूटर एप्टीट्यूड में पूछे जाने वाले प्रश्नों का व्यावहारिक दृष्टिकोण है.IBPS PO Mains 2017 परीक्षा के लिए कंप्यूटर एपटीट्यूड के इन 15 प्रश्नों का अभ्यास करें.

Q1. निम्नलिखित में से क्या एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट विंडो
(b) लिनक्स
(c) मैक OSX
(d) MS वर्ड 2007
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. मोज़िला फायरफॉक्स क्या है: 
(a) स्प्रेडशीट
(b) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(c) वेब ब्राउज़र
(d) प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. _________आमतौर पर रिकॉर्ड और प्ले, डिस्प्ले,या जानकारी सामग्री प्रसंस्करण उपकरणों द्वारा अभिगम करता है, जो कम्प्यूटरीकृत और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के रूप में होता है, लेकिन यह वास्तविक प्रदर्शन का हिस्सा भी हो सकता है
(a) वाइरस
(b) BIOS सॉफ्टवेयर
(c) मल्टीमीडिया
(d) C++
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से क्या उचित रूप से एक ऑपरेटिंग सिस्टम को शुरू करने के साथ संबंधित है?  
(a) स्टार्टिंग
(b) एन्टरिंग
(c) फोर्मटिंग
(d) बूटिंग
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. MS-DOS 6.22 में, कौन सा भाग उत्पाद विशिष्टता को पहचानता है?
(a) MS
(b) DOS
(c) Ms – DOS
(d) 6.22
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. DOS का पूर्ण रूप क्या है? 
(a) Disk Orientation system
(b) Disk Operating Signal
(c) Disk Operating System
(d) Disk Orientaional Signal
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. एंड्रॉयड एक मोबाइल ऑपरेटिंग प्रणाली हैजोकि स्मार्टफोन और टैबलेट के टचस्क्रीन मोबाइल उपकरणों के लिए मुख्य रूप से डिजाइन किया गया है. निम्नलिखित में से कौन पहला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(a) कप केक
(b) अल्फा
(c) जिंजरब्रेड
(d) डोनट
(e) ओरियो

Q8. निम्नलिखित में से किसकीय संयोजन का प्रयोग विन्डोज़ एक्सप्लोरर में सर्च करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?
(a) Ctrl+F
(b) Ctrl+S
(c) Ctrl+G
(d) Alt+S
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. एक रूटर एक नेटवर्किंग डिवाइस है जोकि फॉरवर्ड डाटा पैकेट और अलग अलग नेटवर्क को दो या दो से अधिक डेटा लाइनों से जोड़ता है. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण है जो लगभग एक ही कार्यक्षमता से रूटर की तरह कार्य करता था?
(a) इंटरफ़ेस डिले डिवाइस
(b) इंटरफ़ेस ट्रैफिक मैनेजर
(c) इंटरफ़ेस रूटिंग प्रोसेसर
(d) इंटरफ़ेस मैसेज प्रोसेसर
(e) इंटरफ़ेस डाटा मैनेजर

Q10. एक वैक्यूम ट्यूब (इसे वीटी, इलेक्ट्रॉन ट्यूब या, ब्रिटेन में, वाल्व भी कहा जाता है) ,यह एक डिवाइस है जो कभी कभी इलेक्ट्रॉनिक संकेतों को बढ़ाना के लिएप्रयोग किया जाता है.  वैक्यूम ट्यूब किस कंप्यूटर पीढ़ी में प्रयोग  किया गया?
(a) पहलीपीढ़ी
(b) दूसरीपीढ़ी
(c) तीसरीपीढ़ी
(d) चौथी पीढ़ी
(e) पांचवीपीढ़ी

Q11. हाई-लेवल लैंग्वेजेज को मशीन लैंग्वेज में कौन रूपांतरित करता है? 
(a) कॉम्पलिएर
(b) असेम्बलर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) सी पी यू
(e) ब्राउज़र

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा डिवाइस डेटा को इनफार्मेशन में परिवर्तित करने का कार्य करता है?
(a) कंप्यूटर
(b) कंप्यूटर
(c) केस
(d) स्टाइलस
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. ट्विस्टेड पेयर तार सामान्यतः किसमें इस्तेमाल किये जाते हैं?
(a) टेलीफोन नेटवर्क
(b) केबल टीवी नेटवर्क
(c) कंप्यूटर नेटवर्क
(d) (a) और (b) दोनों
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. नेटवर्क टोपोलॉजी में, एक नेटवर्क पर सभी उपकरणों एक अविरत केबल से जुड़े होते है, इस केबल को क्या कहते है?
(a) स्टार
(b) रिंग
(c) बस
(d) ट्री
(e) मेष
 
Q15. एक कंप्यूटर नेटवर्क या इंटरनेट से अपने कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर या अन्य फाइलों को पुन: प्राप्त करने के लिए उपयोग होने वाला एक शब्द कौन सा है.
(a) अपलोड
(b) डाउनलोड
(c) शेयरिंग
(d) मेलिंग
(e) एडिटिंग


CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.