Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions for IBPS Clerk Mains...

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. उस मेमोरी का नाम बताईये जो पॉवर बंद होते समय सभी डाटा हटा
देती है
?
(a) वोलेटाइल
(b) नॉन वोलेटाइल
(c) ROM
(d) फ़्लैश मेमोरी
(e) उपरोक्त सभी

Q2. एक हाथ का डिवाइस जो आप को एक कीबोर्ड से निर्देश
टाइप किये बिना आपके कंप्यूटर को नियंत्रित करने की अनुमति देता है?
(a) टेबलेट
(b) पीडीए
(c) माउस
(d) माइक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. संख्या को जल्दी और सही जोड़ने की मशीन का
आविष्कार किसने किया
(a) जोसेफ मारी जैकार्ड
(b) गोटफ्रिएड विल्हेल्म वों लाइब्निज़
(c) ब्लैसे पास्कल
(d) हरमन हॉलेरिथ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. 
कौन सा
आउटपुट डिवाइस संसाधित जानकारी
को एक पेज में स्थानान्तरित करता है?
(a) स्कैनर
(b) प्रिंटर
(c) मॉनिटर
(d) सीडी रॉम
(e) डिजिटल कैमरा
Q5. निम्नलिखित यूनिट में से कौन सी गणित कार्यों (जैसे कि
इसके अलावा
, घटाव, गुणा और भाग के रूप में) और और तार्किक संचालन को
करता है?
 
(a) इनपुट यूनिट
(b) कोन्रोल यूनिट
(c) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)
(d) स्टोरेज यूनिट
(e) मेमोरी यूनिट
Q6. हाई-लेवल लैंग्वेजेज को मशीन लैंग्वेज में कौन
प्रवर्तित करता है
?
(a) कॉम्पलिएर
(b) असेम्बलर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) सी पी यू
(e) ब्राउज़र
Q7. निम्नलिखित देविसस में से क्या डेटा को इनफार्मेशन में परिवर्तित करने का कार्य करता है?
(a) कंप्यूटर
(b) मेमोरी
(c) केस
(d) स्टाइलस
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. मुड़ जोड़ी तार सामान्यतः किसमें इस्तेमाल किये
जाते हैं?
(a) टेलीफोन नेटवर्क
(b) केबल टीवी नेटवर्क
(c) कंप्यूटर नेटवर्क
(d) (a) और (b) दोनों
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. नेटवर्क टोपोलॉजी में, एक नेटवर्क पर सभी उपकरणों एक अविरत केबल से जुड़े होते है, इस केबल को क्या
कहते है?
(a) स्टार
(b) रिंग
(c) बस
(d) ट्री
(e) मेष
                                                                                                                                                                                               
Q10. एक कंप्यूटर नेटवर्क या इंटरनेट से अपने
कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर या अन्य फाइलों को पुन: प्राप्त करने के लिए उपयोग होने
वाला एक शब्द कौन सा है.
(a) अपलोड
(b) डाउनलोड
(c) शेयरिंग
(d) मेलिंग
(e) एडिटिंग
Q11. निम्नलिखित में से क्या  इंटरनेट मानक प्रोटोकॉल है
(a) TML
(b) COBOL
(c) JAVA
(d) C++
(e) TCP/IP
Q12. उस नेटवर्क का क्या नाम
है जो भौगोलिक दृष्टि से एक छोटे से क्षेत्र में वितरित किया जाता है
. उदाहरण के लिए, यह एक इमारत में दो अलग-अलग विभागों के कंप्यूटर के बीच
कनेक्शन को अनुमति देता है
(a) LAN
(b) WAN
(c) TCP/IP
(d) OSI
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम जो एक समय पर केवल एक
उपयोगकर्ता को एक कंप्यूटर पर काम करने की अनुमति देता है?
(a) सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) मल्टीयूज़र ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) सिंगल टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(e) रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम
Q14. क्या मास्टर सॉफ्टवेयर के रूप में कार्य करता
है जो कि एक कंप्यूटर उपयोगकर्ता और एक कंप्यूटर के हार्डवेयर के बीच एक मध्यस्थ
के रूप में काम करता है
(a) एप्लीकेशन प्रोग्राम
(b) हार्डवेयर
(c) सॉफ्टवेर
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम
(e) यूजर
Q15. किस प्रक्रिया में, प्रत्येक कार्यक्रम तय आकार कार्यक्रम घटकों
में विभाजित हो जाता है जिन्हें पेज कहते है?
 
(a) मल्टीटास्किंग
(b) लॉगिंग ऑन
(c) पेजिंग
(d) सचेडुलिंग
(e) टाइम शेयरिंग
Solutions
1. Ans.(a)
2. Ans.(c)
3. Ans.(c)
4. Ans.(b)
5. Ans.(c)
6. Ans.(a)
7. Ans.(a)
8. Ans.(a)
9. Ans.(c)
10. Ans.(b)
11. Ans.(e)
12. Ans.(a)
13. Ans.(a)
14. Ans.(d)
15. Ans.(c)      

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1