Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions for IBPS Clerk Mains...

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. 25, अगस्त 2016 को लिनक्स (Linux) ने अपनी स्थापना के 25वीं वर्षगाठ मनायी.
लिनक्स की विशेषताएं हैं:
(a) पोर्टेबिलिटी
(b) ओपन सोर्स
(c) मल्टी उपयोगकर्ता और मल्टी प्रोग्रामिंग
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. कौन सी कमांड ओएस सिस्टम का नाम प्रदर्शित करने
के लिए प्रयोग किया जाता है
?
(a) ओएस
(b) यूनिक्स
(c) कर्नेल
(d)युनेम
(e) शैल
Q3. जब विभिन्न कंप्यूटर के संग्रह के लिए अपने
ग्राहक के लिए एक एकल सुसंगत प्रणाली लगता है, तो इसे क्या कहते है:
(a) कंप्यूटर नेटवर्क
(b) डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) सर्वर
Q4. कंप्यूटर में नेटवर्क नोड्स हैं:
(a) कंप्यूटर का डेटा का स्रोत
(b) कंप्यूटर का डेटा का रुट्स करता है
(c) वह कंप्यूटर जो डेटा को टर्मिनेट करता है
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. ब्लूटूथ एक उदाहरण है:
(a) निजी क्षेत्र नेटवर्क
(b) लोकल एरिया नेटवर्क
(b) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) वायरलेस फिडेलिटी
Q6. निम्न में से कौन निजी नेटवर्क का विस्तार
सार्वजनिक नेटवर्क में करता है
?
(a) लोकल एरिया नेटवर्क
(b) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
(c) एंटरप्राइज प्राइवेट नेटवर्क
(d) स्टोरेज एरिया नेटवर्क
(e) डीएसएल-लाइन
Q7. जून 2016 तक  दुनिया का सुपरकंप्यूटर कौन है,
(a) सुनवाई टिहुलिघ्त
(b) आईबीएम HS20
(c) क्रे xc40
(d) सागा
(e) परम
Q8.वेइबो एक माइक्रो-ब्लॉगिंग
साइट है जो लोकप्रिय है:-
(a) इंडिया
(b) अमेरीका
(c) दक्षिण कोरिया
(d) चीन
(e) न्यूजीलैंड
Q9. एक संबंधपरक डेटाबेस_________ का एक संग्रह होता
हैं
(a) टेबल्स
(b) एंटिटी
(c) रिकार्ड्स
(d) कीय
(e) रोम
Q10. डाटाबेस _______ जो डेटाबेस कालॉजिकल
डिजाइन हैऔर डेटाबेस
________ जोकिदिए गए डेटाबेस में तत्काल डेटा का
स्नैपशॉट लेता है
.
(a) इंस्टैंस, स्कीमा
(b) रिलेशन, स्कीमा
(c) रिलेशन, डोमेन
(d) स्कीमा, इंस्टैंस
(e) ट्रीज,
ऐट्रिब्यूट्स
Q11. निर्देश के निष्पादन के दौरान,  निर्देशों की कॉपी_______ में
रखी जाती है.
(a) रजिस्टर
(b) रेम
(c) सिस्टम हीप
(d) कैशे
(e) रोम
Q12. निम्नलिखित में से कौन सी लैंग्वेज ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
लैंग्वेज नहीं है
?
(a) JAVA
(c) C++
(b) Python
(d) FORTRAN
(e) Ruby
Q13. निम्नलिखित में से क्या “फॉण्ट इफ़ेक्ट”(FONT EFFECT) नहीं है?
(a) फॉण्ट कलर
(b) सुपर स्क्रिप्ट
(c) ऍंगरावे
(d) स्ट्राइक थ्रू
(e) बोल्ड
Q14. CTLR +
ENTER KEY(Return)
_______ इन्सर्ट करने का शॉर्टकट है?
(a) टेबल
(b) पिक्चर
(c) क्लिप आर्ट
(d) पेज ब्रेक
(e) MP3 फाइल
Q15. F7, एम एस वर्ड में किस फीचर को लांच करने का शॉर्टकट है?
(a) वर्ड काउंट
(b) स्पेलिंग &ग्रामर
(c) मेल मर्ज
(d) ट्रांसलेट
(e) इन्सर्ट
Solutions
1. Ans.(d)
2. Ans.(d)
3. Ans.(b)
4. Ans.(d)
5. Ans.(a)
6. Ans.(b)
7. Ans.(a)
8. Ans.(d)
9. Ans.(b)
10. Ans.(d)
11. Ans.(d)
12. Ans.(d)
13. Ans.(a)
14. Ans.(d)
15. Ans.(b)
Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Computer Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1