Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions for IBPS and other...

Computer Questions for IBPS and other Bank Exams

Computer-Questions-for-Bank-Exams

Q1. एक वैचारिक एंटिटी
है जो कंप्यूटर प्रोग्राम का एक सेट है
प्रक्रियाओं, और संबंधित
दस्तावेज समेत
एक डाटा प्रोसेसिंग प्रणाली के ऑपरेशन के साथ.

(a) सॉफ्टवेर
(b)हार्डवेयर
(c)सी पी यू
(d) हार्ड डिस्क
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. सर्किट, डिस्प्ले, बिजली की आपूर्ति, केबल, कीबोर्ड और प्रिंटर सभी _______ है.
(a) सॉफ्टवेर
(b) एप्लीकेशन
(c) हार्डवेयर
(d) सर्किट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3.सिस्टम सॉफ्टवेयर कार्यक्रमों का सेट है जो आपके कंप्यूटर
के हार्डवेयर डिवाइस और______ सॉफ्टवेर को सक्षम बनाता है
(a) मैनेजमेंट
(b) प्रोसेसिंग
(c) यूटिलिटी
(d) एप्लीकेशन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4.
सॉफ्टवेयर का
प्राथमिक उद्देश्य डेटा को किस्मे बदलना है-
(a) वेबसाइटों
(b) इनफार्मेशन
(c) प्रोग्राम
(d) ऑब्जेक्ट्स
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. इनमें से क्या एक
सॉफ्टवेयर नहीं है
(a) इंटरनेट एक्स्प्लोरर
(b) MS – DOS
(c) MS Word
(d) प्रिंटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. एक वर्ड प्रोसेसर
एक _______है
.
(a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(b) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(c) प्रोग्रम्मेब्ल
सॉफ्टवेयर
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यह प्रोग्राम के लिए एक और
नाम हो सकता है?
(a) USB
(b) हार्डडिस्क
(c) हार्डवेयर
(d) सॉफ्टवेर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. __________ सॉफ्टवेयर सभी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर
का उपयोगी कार्य करते है कंप्यूटर द्वारा ही चलित से अतिरिक्त.
(a) एप्लीकेशन
(b) वर्ड प्रोसेसिंग
(c) DTP
(d) कॉरल ड्रा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. इनमे में से क्या अन्य कार्यक्रमों
के लिए सेवाएं प्रदान करने के लिए लिखा कार्यक्रमों का एक संग्रह है?
(a) रियल टाइम सॉफ्टवेर
(b) बिज़नस सॉफ्टवेर
(c) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(d) एम्बेडेड सॉफ्टवेर
(e) इनमें से कोई नहीं
                                                                                                                                                                                               
Q10. हाल के वर्षों
में
, संक्षिप्त नाम ________ विशेष रूप से मोबाइल उपकरणों के लिए लिखे गये एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के लिए
किया जाता है,
साथ ही विशेष रूप से दोनों छोटे आकार और सॉफ्टवेयर के
छोटे स्कोप के लिए संक्षिप्त नाम के रूप में भी.
(a) APPL
(b) APP
(c) APL
(d) APN
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. निम्न में से कौन
सा एक
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है
?
(a) अडोब रीडर
(b) कोरल ड्रा
(c) एडोब फोटोशॉप
(d) BIOS सॉफ्टवेयर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12.__________
कंप्यूटर का उपयोग कर बनाये
गये ग्राफिक्स और आम तौर पर, एक कंप्यूटर द्वारा विशेष सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की
मदद से इमेज डेटा का रिप्रजेंटेशन और मैनीपुलेशन हैं.
(a) कंप्यूटर ग्राफिक्स
(b) कोरल ड्रा
(c) फोटोशॉप
(d)उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. इनमें से क्या डीटीपी सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण
नहीं है
?
(a) एडोब फोटोशॉप
(b) एडोब पेजमेकर
(c) कोरल ड्रा
(d) टर्बो C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. क्या एक इंटरफ़ेस को
अन्य इंटरफेस बदल देता है
?
(a) डाटा
(b) प्रोग्राम
(c) सॉफ्टवेर
(d) हार्डवेयर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. एक समस्या को हल करने के लिए उपयोग किये जाने
वाली एक उत्तरोत्तर प्रक्रिया.
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) अल्गोरिथम
(c) एप्लीकेशन प्रोग्राम
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
1. Ans.(a)
2. Ans.(c)
3. Ans.(d)
4. Ans.(b)
5. Ans.(d)
6. Ans.(a)
7. Ans.(d)
8. Ans.(a)
9. Ans.(c)
10. Ans.(b)
11. Ans.(d)
12. Ans.(a)
13. Ans.(d)
14. Ans.(c)
15. Ans.(b)

Computer Questions for IBPS and other Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Computer Questions for IBPS and other Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Computer Questions for IBPS and other Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Computer Questions for IBPS and other Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Computer Questions for IBPS and other Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1