Latest Hindi Banking jobs   »   Coding & Decoding Questions for SBI...

Coding & Decoding Questions for SBI Clerk Prelims: 26th April in Hindi

प्रिय पाठको,
Syllogism Quiz for SBI Clerk Prelims: 25th April 2018
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘he deservessufferPain’ को ‘ma co te mx के रुप में लिखा जाता है,
‘Pain is a healingsin’ को ‘mx mh la sa ox’ के रुप में लिखा जाता है,
‘MansufferPain’  को ‘mx te kl’ के रुप में लिखा जाता है,
‘deserves is sin of Man’  को ‘kl mh co ze ox’ के रुप में लिखा जाता है।

Q1. दी गयी कूट भाषा में ‘la’ के लिए क्या कूट है?
(a) Pain
(b) is
(c) a
(d) healing
(e) या तो (c) या (d)

Q2. ‘sin’ के लिए क्या कूट है?
(a) kl
(b) ox
(c) mh
(d) ze
(e) या तो (b) या (c)

Q3. दी गयी कूट भाषा में, निम्नलिखित में से किसका अर्थ ‘a healingsin’ है?
(a) la sa mh
(b) sa la ox
(c) ox sa mh
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) mx mh la

Q4. ‘co’ के लिए क्या कूट है?
(a) deserves
(b) suffer
(c) he
(d) Pain
(e) या तो (a) या (c)

Q5. दी गयी कूट भाषा में ‘he’ के लिए क्या कूट है?
(a) ma
(b) te
(c) co
(d) mx
(e) mh

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट में :

 “ cat eats licks cream”  को – “5IT 3AU  5RN  4AT” के रुप में कुटबद्ध किया जाता है
“ fighter  moves   not   box   break” को– “  3OY  7IS   5OT  5RL  3OU” के रुप में कुटबद्ध किया जाता है
“Greatest   boxer   wrong  alive”  को – “5OS  5LF  5RH  8RU  ” के रुप में कुटबद्ध किया जाता है

Q6. “creator” के लिए क्या कूट होगा?
(a) 7RS
(b) 7AG
(c) 6GD
(d) 5SD
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. “destroyer” के लिए क्या कूट होगा?
(a) 9ES
(b) 7OD
(c) 9ED
(d) 8SE
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से किसको “8IS” के रुप में कुटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Indians
(b) Different
(c) Instantaneous
(d) Division
(e) Sinister

Q9. यदि शब्द “darkness” के सभी स्वर हटा दिए जाते हैं, तो परिणामी शब्द के लिए क्या कूट होगा?
(a) 7AT
(b) 8JD
(c) 6AT
(d) 5AD
(e) 6RT

Q10. निम्नलिखित में से किस शब्द को “6PU” के रुप में कुटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Greece
(b) Spirit
(c) Seven
(d) Sphere
(e)इनमें से कोई नहीं

Directions (11 –15) : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘smell of laterhand’  को ‘cl sa nk jo’ के रुप में लिखा जाता है,
‘cuff increase in hold’  को ‘ha fa rs da’ के रुप में लिखा जाता है,
‘handhold of cuff’  को ‘sa rs cl da’ के रुप में लिखा जाता है और
‘smellhand in cuff’ को ‘cl fa jo da’ के रुप में लिखा जाता है।

Q11. दी गयी कूट भाषा में ‘handhold’ के लिए क्या कूट है?
(a) cl fa
(b) cl rs
(c) da fa
(d) rs da
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. दी गयी कूट भाषा में ‘increase’ के लिए क्या कूट है?
(a)ha
(b) fa
(c) rs
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. दी गयी कूट भाषा में ‘jo’ के लिए क्या कूट है?
(a) smell
(b) in
(c) cuff
(d) Hand
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. दी गयी कूट भाषा में ‘cuff’ के लिए क्या कूट है?
(a) rs
(b) da
(c) fa
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. ‘nk fa da’  निम्नलिखित में से किसके लिए कूट है?
(a) Hold of cuff
(b) Increase in cuff
(c) Later in cuff
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं






Coding & Decoding Questions for SBI Clerk Prelims: 26th April in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Coding & Decoding Questions for SBI Clerk Prelims: 26th April in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Coding & Decoding Questions for SBI Clerk Prelims: 26th April in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *