प्रिय छात्रों, Adda247 ने हमेशा से ही अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन विद्यार्थियों को व्यापक रूप से बेहतर अध्ययन सामग्री और शैक्षणिक मंच प्रदान किया है. हां, छात्रों, हम तक आप तक आपकी पहुंच को आसान बनाने के लिए, Adda247 विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म अर्थात इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर उपलब्ध है. फेसबुक एक ऐसा सोशल नेटवर्क है जिसके बारे में आप सभी को जानकारी है और आप सभी फेसबुक का प्रयोग भी करते होंगे. आप में सभी कुछ-कुछ समय के बाद फेसबुक का प्रयोग करते होंगे. तो, क्यों न इस बार उस समय का प्रयोग करके कुछ बेहतर करने का प्रयास किया जाए? अब आप Adda247 के साथ इस साईट का प्रयोग करते हुए बहुत कुछ सीख सकते हैं और इसके लिए आपको हमारा आधिकारिक पेज Bankersadda और SSCadda लाइक करना होगा.
अब, Bankersadda और SSCadda पर प्रदान की जाने वाली प्रश्नोत्तरी के हल आपको विडियो के माध्यम से समझाए जा रहे हैं और आप उन्हें हमारे फेसबुक पेज Bankersadda और SSCadda पर देख सकते हैं. फेसबुक ने हाल ही में विडियो के लिए बेल आइकॉन निर्मित किया है आप उसे सब्सक्राइब कर सकते हैं और उनके द्वारा अपलोड की जाने वाली नवीनतम विडियो की नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं. हमारे फेसबुक पेजों पर जाइए, बेल आइकॉन पर क्लिक कीजिये और “On” और “Off” में से किसी एक का चयन कीजिये. हम यहाँ उसी के लिए एक स्क्रीनशॉट प्रदान कर रहे हैं:
तो छात्रों, Adaa247 द्वारा अपलोड की जाने वाले वीडियोस के लाइव अपडेट पाइए फेसबुक के इस नए फीचर के साथ और आने वाली परीक्षा के बेहतर तरीके से तैयारी करने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक कीजिये. All the best!!
You may also like to read:





IPPB GDS रिजल्ट 2025 आउट: राज्यवार मेरिट...
Jharkhand Police Vacancy 2025: 23,673 खा...
RRB NTPC Under Graduate 2025: रेलवे ने ब...


