Check RBI Attendant 2021 Eligibility: Who all are Eligible to Apply?
भारतीय रिजर्व बैंक ने RBI ऑफिस अटेंडेंट पदों के लिए 841 रिक्तियां (vacancy) जारी की है, जिसका ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू हो गया है, और RBI में जॉब करने के इच्छुक उम्मीदवार अब RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर RBI ऑफिस अटेंडेंट के लिए 24 जनवरी 2021 से 15 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में RBI के विभिन्न कार्यालयों के लिए कुल 841 रिक्तियां जारी की गई हैं, जिसमे चयन (Selection) 9 अप्रैल 2021 और 10 अप्रैल 2021 को निर्धारित ऑनलाइन टेस्ट के जरिए किया जाएगा. हालांकि इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, जिसमे Detail इन्फोर्मेशन दी गई, लेकिन फिर भी स्टूडेंट्स में सवाल रहता है कि क्या वे RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021 के लिए योग्य (Eligible) हैं या नहीं, इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021 के पद पर आवेदन करने के लिए जरुरी सभी महत्वपूर्ण जानकरी दे रहे हैं.
RBI Office Attendants Recruitment 2021: ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ (Online Test Series)
RBI ऑफिस अटेंडेंट के लिए कौन कर सकता है आवेदन (Who Is Eligible for RBI Attendant?)
RBI अटेंडेंट के लिए आवेदन करने के लिए जरुरी योग्यता (Eligible for Apply) से सबंधित जानकारी आप नीचे चेक कर सकते है.
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
- यदि आप 10 वीं पास है तो- हां, आप आवेदन कर सकते है. (yes you can apply and you are eligible for RBI attendant)
- यदि आप 12 वीं पास है तो- हां, आप आवेदन कर सकते है (yes you are eligible).
- यदि आप ग्रेजुएशन कर चुके है तो – नही, आप RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021 के लिए आवेदन नही कर सकतें ( no you are not eligible to apply for the post of RBI attendant 2021)
- यदि आप ग्रेजुएशन के फर्स्ट इयर में है – हां, आप आवेदन कर सकते है (yes you are eligible)
- यदि आप ग्रेजुएशन के सेकंड इयर में है – हां, आप आवेदन कर सकते है (yes you are eligible)
- if you are in the final year of your graduation and it results in the lower declaration as of 1st February 2021: is you are eligible and you can apply for the post of RBI attendant 2021.
आयु सीमा (Age Criteria)
RBI अटेंडेंट 2021 के पद के लिए, भर्ती के लिए न्यूनतम आयु मानदंड (minimum age criterion) है
- यदि आपकी आयु 18 वर्ष से कम है तो : नही, आप आवेदन नही कर सकते
- यदि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तो: हां, आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं (yes you are eligible and you can apply for the post)
- यदि आपकी आयु 25 वर्ष से कम है तो : हां, आप आवेदन करने के लिए eligible हैं
- यदि आपकी आयु 25 वर्ष से अधिक है तो: नही, आप RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021 के लिए आवेदन करने के लिए योग्य नही हैं (you are not eligible for this post and cannot apply).
वे सभी उम्मीदवार जो आवेदन करने के पात्र हैं, उनके लिए रजिस्ट्रेशन फी इस प्रकार है:
Application Fees/ Intimation Charges (Non- Refundable) payable from February 24, 2021 to March 15, 2021.
(Online payment)
₹50/- for SC/ST/PwBD/EXS. (Intimation Charges)
₹450/- for OBC/EWS/General candidates (Test fee + Intimation Charges)