Latest Hindi Banking jobs   »   CGLE-2016 (Tier-I) के परिणाम के संबंध...

CGLE-2016 (Tier-I) के परिणाम के संबंध में स्पष्टीकरण

नमस्कार ,मित्रों!!! 
CGLE-2016 (Tier-I) के परिणाम के संबंध में स्पष्टीकरण | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 CGLE 2016 (Tier-I) का परिणाम कमीशन द्वारा उसकी वेबसाइट पर 8-11-2016 को अपलोड कर दिया गया है. इस बार 1,49,319 विद्यार्थी Tier-II की परीक्षा में बैठने योग्य हैं.
आयोग द्वारा यह सूचित किया गया है कि सफल उम्मीदवारों की सूची में एक ही नाम के विद्यार्थियों का परिणाम अलग अलग रोल-नंबर के साथ आ रहा है


इसके सन्दर्भ में यह सफाई दी गई है की पूर्वी क्षेत्र (पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा और सिक्किम) और कर्नाटक-केरल क्षेत्र (कर्नाटक और केरल) के सन्दर्भ में उम्मीदवारों के रोल-नंबर को शब्दावली के अनुसार व्यवस्थित किया गया है. तदनुसार, परिणाम में इन दोनों क्षेत्रों से सफल उम्मीदवारों के नाम भी समान तरीके से दिखाई देंगे. परिणाम में प्रकट होने वाले प्रत्येक नाम की उसके रोल-नंबर के साथ अलग और विशेष पहचान है. उम्मीदवारों को यह आश्वाशन दिया जाता है की परिणाम सभी सन्दर्भों में सही है.

CGLE-2016 (Tier-I) के परिणाम के संबंध में स्पष्टीकरण | Latest Hindi Banking jobs_4.1


CGLE-2016 (Tier-I) के परिणाम के संबंध में स्पष्टीकरण | Latest Hindi Banking jobs_5.1