इस साल दो प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाएं26 नवंबर को आयोजित होने जा रही है. यदि आप एमबीए के छात्र है और साथ ही यदि आप आप बैंकिंग की नौकरी की भी तैयारी कर रहे है तो आप समझ सकते है कि यह कितना मुश्किल समय है!! जुलाई के अंत तक आईआईएम लखनऊ द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, इस साल कैट परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी जो उसी दिन होगी, जिस दिन आईबीपीएस पीओ मैन्स 2017 परीक्षा आयोजित होनी है. यह कैट बनाम आईबीपीएस पीओ मैन्स की दुविधा ही नहीं थी बल्कि छात्रों को उलझन में छोड़ दिया गया कि साथ ही भारतीय विदेश संस्थान (आईआईएफटी) ने भी इसी दिन अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी परन्तु IIFT ने अपनी परीक्षा की तिथि बदल कर 3 दिसम्बर कर दी. परन्तु बड़ा सवाल अभी भी छात्रों के आगे है कि क्या अब वह कैट पर ध्यान दे या आईबीपीएस पीओ 2017 भर्ती के जरिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने पर ध्यान दे?
कैट परीक्षा आईआईएम द्वारा 20 आईआईएम और देश भर में विभिन्न अन्य प्रबंधन कॉलेजों द्वारा प्रस्तुत एमबीए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. दूसरी ओर आईआईएफटी परीक्षा, आईआईएफटी के दिल्ली और कोलकाता परिसर में एमबीए (आईबी) कार्यक्रम के प्रवेश के लिए भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) द्वारा आयोजित की जाती है. और आईबीपीएस पीओ भर्ती परीक्षा, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में एक प्रोबेशरीरी ऑफिसर के रूप में चयनित उम्मीदवारों को प्रत्यक्ष सरकारी नौकरी प्रदान करती है.
आईआईएफटी परीक्षा की तिथि में बदलाव उम्मीदवारों के लिए राहत की बात है, क्योंकि अब आपके पास एक प्रवेश परीक्षा है जिसमे किसी अन्य परीक्षा क्लैश नहीं कर रही और आप आईबीपीएस के लिए प्रयास कर सकते है. हम छात्रों की स्थिति को समझते हैं, क्योंकि उन्हें अब उन्हें कैट या आईबीपीएस के बीच चयन करना है. आईआईएम और आईबीपीएस दोनों ही संस्थानों की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन की संभावना नहीं है, इसलिए आपको निर्णय लेना है. आपको अपनी प्राथमिकता निर्धारित करनी होगी. यदि आप सरकारी नौकरी प्राप्त कर सेटल होना चाहते है तो आपको IBPS PO 2017 की तैयारी करनी चाहिए क्योकि इसमें पास होकर आप किसी सार्वजानिक बैंक में पीओं बन सकते है. आईआईएफटी परीक्षा में आपके पास अभी भी मौका होगा, आईबीपीएस निश्चित रूप से एक संघर्ष है , जोकि आपको एक आधार प्रदान कर सकता है.
You may also like to read:
11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.
9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.