Latest Hindi Banking jobs   »   Boycott china products : भारत और...

Boycott china products : भारत और चीन के बीच आयत-निर्यात की स्थिति

Boycott china products : भारत और चीन के बीच आयत-निर्यात की स्थिति | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Boycott china products : Can India afford to boycott Chinese products

इस समय भारत और चीन के बीच सीमा विवाद की वजह से लाइन ऑफ़ एक्चुअल कण्ट्रोल (LAC) में  हालात काफी ख़राब है. भारत और चीन के बीच युद्ध जैसा माहौल है. हिंसक झड़प में दोनों देशों के कुछ सैनिक मारे भी गये हैं. ऐसे में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार भारत में बढ़ता जा रहा है. Twitter पर #bycottchina ट्रेंड में है. लोग चीनी app और चीनी वस्तुओं को नहीं खरीदने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में एक प्रश्न यह उठता है कि क्या भारत के लिए ऐसा कर पाना संभव है. इस लेख के माध्यम से हम भारत और चीन के बीच होने वाले आयत और निर्यात पर बात करेंगे और बताएँगे कि कहाँ तक संभव है चीनी वस्तुओं का बहिस्कार करना.  


यह भी पढ़ें – 

India China Trade relations : क्या है भारत और चीन के बीच बाजार की स्थिति –

भारत और चीन के बीच आयात और निर्यात के मामले में चीन भारत से कहीं आगे है. निर्यात के मुकाबले कहीं ज्यादा भारत चीन से आयात करता है. भारत का चीन के साथ व्यापार 2017-18 में 89.71 बिलियन डॉलर था, जो वर्ष  2018-19 में घट कर US$87.07 बिलियन हो गया था. वर्ष 2018-19 में  चीन से भारत का आयात US$70.32 बिलियन डॉलर था वहीं  2018-19 में  भारत का चीन को निर्यात  US$ 16.75 था. इस प्रकार देखें तो भारत को  2018-19 में चीन के साथ  व्यापार में US$53.57 का घाटा हुआ था. 




Boycott china products : भारत और चीन के बीच आयत-निर्यात की स्थिति | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Chinese products imported in India : भारत में आयात किये जाने वाले चीनी उत्पाद

एंटीबायोटिक्स दवाई, दूरसंचार, खिलौने, बिजली उत्पाद, मोटरसाइकिल के कलपुर्जे, दूध उत्पाद, कार और उर्वरक,कम्प्यूटर, और उर्जा क्षेत्र से जुड़े विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादों का आयात भारत करता है. एनर्जी सेक्टर में भारत 75% सोलर पैनल चीन से आयात करता है. भारत फार्मा ड्रग इंग्रीडिएंट्स का 69% चीन से आयात करता है. भारत लगभग  45% कंज्यूमर ड्यूरेबल  चीन से आयात लेता है. इसके साथ ही 67% कंपोनेंट चीन से ही आते हैं. भारत 10% यूरिया और 50% टेक्निकल इनपुट  चीन से आयात करता है. ऐसे ही प्लास्टिक में भी 44% आयात चीन से होता है.  वर्ष 2018-19 में  वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट डाटा बैंक के आंकड़ों के मुताबिक चीन से होने वाले तीन सबसे बड़े आयात इस प्रकार हैं :
  • इलेक्ट्र्रिक उपकरण : 20.63 अरब डॉलर
  • परमाणु रिएक्टर : 13.4 अरब डॉलर
  • रसायन : 8.6 अरब डॉलर

चीन से आयात :

उत्पाद
प्रतिशत
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण 34
परमाणु रिएक्टर और मशीनरी 18
जैविक रसायन 10
रत्न और आभूषण 6
आयरन और स्टील 4
प्लास्टिक की वस्तुएं 4
अन्य 24

यह भी देखें – 


Indian Products Exported to China :  भारत, चीन को निर्यात करता है 

भारत चीन को सूती वस्त्र, हस्तशिल्प उत्पाद, कृषि उत्पाद, कच्चा लेड, टेलीकॉम सामाग्री, लौह अयस्क,स्टील, कॉपर,तथा अन्य पूंजीगत वस्तुएं निर्यात करता है. हीरे का 36% भारत चीन को निर्यात करता है.  वर्ष  2018-19 में भारत से चीन को किये गए सबसे बड़े निर्यात इस प्रकार हैं – 
  • ऑर्गनिक रसायन : 3.25 अरब डॉलर
  • खनिज ईंधन : 2.86 अरब डॉलर
  • कपास : 1.79 अरब डॉलर


चीन को निर्यात :

उत्पाद प्रतिशत
रत्न और आभूषण 36
खनिज और अयस्क 15
कार्बनिक रसायन 11
समुद्री भोजन 5
विद्युत मशीनरी 4
कपास 4
अन्य 25

क्या भारत चीन से आयत में रोक लगा सकता है – 

WTO नियमों के  कारण अब आयात में पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना संभव नहीं है भले ही राजनयिक,क्षेत्रीय या सैन्य समस्याएं हमारी किसी देश के साथ हों ऐसे में भारत सरकार चीनी सामान पर “एंटी डंपिंग ड्यूटी” जरूर लगा सकती है जिससे चीनी वस्तुओं की कीमतें बढ़ जायेगीं और भारत के उत्पाद को मार्किट जगह मिलेगी. अगर इसके बाद चीन भारत में बढ़ी हुई “एंटी डंपिंग ड्यूटी” के साथ कोई वस्तु निर्यात नहीं करता है तो भारतीय उत्पादक उन्हें भारत में बनाना शुरू करेंगे, जिससे भारत में रोजगार भी बढ़ेगा और वस्तु की आपूर्ति भी होगी. इस प्रकार देखें तो सरकार तो नहीं पर अगर भारतीय लोग चाहें तो चीनी वस्तुओं का बहिस्कार करके और यहाँ उन आवश्यक वस्तुओं का निर्माण करके चीन से आयात कम कर सकते हैं. पर इसमें थोड़ा समय जरुर लगेगा.






किन किन देशों से भारत करता है आयत – 

चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ भारत सबसे अधिक व्यापार करता हैं.  2019-2020 में  आयात के लिए भारत के 10 शीर्ष
आयात वाले देश की सूची दी गयी है. जिनसे भारत ने सबसे अधिक आयात किया  है.

Rank Country Imports (US$ billion) Share of overall imports
1 China 57.9 14.37%
2 United States 30.5 7.57%
3 United Arab Emirates 25.8 6.39%
4 Saudi Arabia 23.0 5.70%
5 Iraq 19.8 4.91%
6 Switzerland 14.8 3.67%
7 Hong Kong 14.6 3.63%
8 South Korea 13.2 3.28%
9 Indonesia 12.8 3.17%
10 Singapore 12.2 3.02%






भारत के सबसे बड़े निर्यात साझेदार

दुनिया के कई देश ऐसे भी हैं जहां भारत बड़ी मात्रा में निर्यात भी करता है. नीचे दी गई तालिका
में 2019-2020 में निर्यात के लिए भारत के 10 शीर्ष निर्यातकों की सूची दी
गयी है.

Rank Country Exports (US$ billion) Share of overall exports
1  United States 52.4 16.94%
2 United Arab Emirates 24.3 9.20%
3 China 14.4 5.47%
4 Hong Kong 9.3 3.53%
5 Singapore 7.6 2.90%
6 United Kingdom 7.4 2.80%
7 Netherlands 7.1 2.69%
8 Germany 7.0 2.65%
9 Bangladesh 6.7 2.54%
10 Nepal 6.0 2.28%





Boycott china products : भारत और चीन के बीच आयत-निर्यात की स्थिति | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: