Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता...

बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams

SBI PO और NIACL Assistant परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Static की अपनी तयारी में तेजी लाने का है. यह बैंकिंग प्रश्न BOB PO, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.तो हम SBI PO 2017 के लिए Static Awareness सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ हैं.

Q1. कर्नाटक का राज्यपाल कौन है? 
(a) वी.पी. सिंह बदनोर
(b) वजूभाई वाला
(c) चेनमेनाणी विद्यासागर राव
(d) एस. सी. जमीर
(e) वी. शनमुग्नाथन



Q2. नरेंद्र मोदी सरकार में वर्तमान उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री कौन है? 
(a) अनंतकुमार
(b) कालराज मिश्रा
(c) अनंत गीते
(d) रवि शंकर प्रसाद
(e) रामविलास पासवान


Q3. डेनमार्क की राजधानी है? 
(a) त्बिलिसी
(b) कोपेनहेगन
(c) कोनाक्री
(d) जिबूती
(e) रोज़ू


Q4. मानवाधिकार दिवस_________ को मनाया जाता है.
(a) 10 दिसम्बर
(b) 24 फ़रवरी
(c) 15 मई
(d) 21 जुलाई
(e) 19 जनवरी 


Q5. भारत कब संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना था?
(a) 1963
(b) 1960
(c) 1951
(d) 1959
(e) 1945


Q6. महाराष्ट्र का राज्यपाल कौन है? 
(a) वी.पी. सिंह बदनोर
(b) ओम प्रकाश कोहली
(c) चेनमेनाणी विद्यासागर राव
(d) एस सी जमीर
(e) वी. शनमुग्नाथन


Q7. नरेंद्र मोदी सरकार में मौजूदा रसायन और उर्वरक मंत्री कौन है? 
(a) अनंतकुमार
(b) कलराज मिश्र
(c) अनंत गीते
(d) रवि शंकर प्रसाद
(e) रामविलास पासवान


Q8. मिस्र की राजधानी है:-
(a) त्बिलिसी
(b) काहिरा
(c) कोनाक्री
(d) जिबूती
(e) रोज़ू


Q9. फूलों की घाटी(Valley Of Flowers) राष्ट्रीय उद्यान किस भारतीय राज्य में स्थित है? 
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
(e) उत्तराखंड


Q10. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है? 
(a)अप्रैल 22
(b) अप्रैल 17
(c) अप्रैल 27
(d) अप्रैल 28
(e) अप्रैल 21


Q11. भारतीय राष्ट्रीय पक्षी है:- 
(a) पावो क्रिस्टटस
(b) पावो म्यूटिकस
(c) अफ्रोपावो कांगेंसिस
(d) पेर्टो फ्लोको
(e) इनमे से कोई नहीं


Q12. भारत के नियोजन आयोग गठन कब किया गया था? 
(a) 1942
(b) 1947
(c) 1950
(d) 1955 
(e) 1962

Q13. निम्न लोक नृत्यों में से कौन राजस्थान से सम्बंधित है?  
(a) रौफ 
(b) झोरा 
(c) विधि 
(d) गैर
(e) बिहू


Q14. निम्नलिखित पुरस्कारों में से कौन सा वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार के रूप में जाना जाता है?
(a) पुलित्जर पुरस्कार
(b) मैगसेसे पुरस्कार
(c) बुकर पुरस्कार
(d) राइट लाइवलिहुड अवार्ड
(e) ग्रैमी पुरस्कार


Q15. किस वर्ष में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शुरू किए गए थे?
(a) 1952 
(b) 1953
(c) 1954 
(d) 1955
(e) 1950


बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1