निर्देश (1-10): नीचे दिए गए
गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। कुछ शब्दों
को मोटे अक्षरों में मुद्रित किया गया है, जिससे आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता मिलेगी।
दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन कीजिए।
गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। कुछ शब्दों
को मोटे अक्षरों में मुद्रित किया गया है, जिससे आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता मिलेगी।
दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन कीजिए।
आज ऐसा कौन–सा भारतीय है जो
महाराणा प्रताप के नाम से परिचित न हो। मेवाड़ राजस्थान का एक छोटा–सा राज्य था। महाराणा प्रताप उसी राज्य के शासक थे। उस समय
मुगल सम्राट अकबर अपने साम्राज्य का विस्तार करने में लगा हुआ था। वह अपनी
विशाल सेना के साथ छोटे–छोटे राज्यों को
अपने अधीन करता हुआ आगे बढ़ रहा था। इसी प्रयास में उसने मेवाड़ पर भी आक्रमण
किया। उस समय राजपूत राजा आपसी फूट के कारण एक न हो सके किंतु महाराणा प्रताप ने
अकबर से हार स्वीकार नहीं की यहां तक कि
उनका छोटा भाई शक्ति सिंह भी अकबर से जा मिला। राणा प्रताप ने हिम्मत से
काम लिया और उन्होंने बिखरे हुए सरदारों और सेना का पुर्नगठन किया और प्रत्यक्ष
युद्ध को छोड़कर अरावली की पहाड़ियों में छिपकर छापामार युद्ध करने लगे और मुग़ल सेना
को छकाने लगे।
महाराणा प्रताप के नाम से परिचित न हो। मेवाड़ राजस्थान का एक छोटा–सा राज्य था। महाराणा प्रताप उसी राज्य के शासक थे। उस समय
मुगल सम्राट अकबर अपने साम्राज्य का विस्तार करने में लगा हुआ था। वह अपनी
विशाल सेना के साथ छोटे–छोटे राज्यों को
अपने अधीन करता हुआ आगे बढ़ रहा था। इसी प्रयास में उसने मेवाड़ पर भी आक्रमण
किया। उस समय राजपूत राजा आपसी फूट के कारण एक न हो सके किंतु महाराणा प्रताप ने
अकबर से हार स्वीकार नहीं की यहां तक कि
उनका छोटा भाई शक्ति सिंह भी अकबर से जा मिला। राणा प्रताप ने हिम्मत से
काम लिया और उन्होंने बिखरे हुए सरदारों और सेना का पुर्नगठन किया और प्रत्यक्ष
युद्ध को छोड़कर अरावली की पहाड़ियों में छिपकर छापामार युद्ध करने लगे और मुग़ल सेना
को छकाने लगे।
महाराणा प्रताप का अकबर से इतिहास प्रसिद्ध
युद्ध हल्दी घाटी में हुआ। अपने चुने हुए छापामार सैनिकों की सहायता से राणा ने
मुगल सैनिकों के छक्के छुड़ा दिए किंतु मुगल सेना को विशाल सैन्यशक्ति का लाभ मिला।
राणा प्रताप घायल हो गए और उनके साथी सरदार झाला ने राणा का मुकुट स्वयं पहन लिया
और राणा से मैदान से हट जाने को कहा और स्वयं प्राणों का बलिदान कर दिया। राणा
प्रताप अपने प्रिय घोड़े चेतक पर चढ़कर युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित निकल गए किंतु
शक्ति सिंह उनका पीछा कर रहा था। अंततः चेतक भी गिर गया और मर गया। राणा की इस
अवस्था पर शक्ति सिंह का हृदय बदल गया। उसने राणा की सहायता कर अपने आचरण
पर पश्चाताप किया। महाराणा प्रताप निरंतर 25 वर्षों तक मुगलों से संघर्ष करते रहे। उनका प्रण था कि जब
तक मातृभूमि को स्वतंत्र नहीं कर लूंगा, तब तक पत्तल पर भोजन करूंगा और जमीन पर सोऊगां। आज देशवासी उन्हें स्वतंत्रता
के रक्षक के रूप में पूजते हैं, नमन करते हैं।
युद्ध हल्दी घाटी में हुआ। अपने चुने हुए छापामार सैनिकों की सहायता से राणा ने
मुगल सैनिकों के छक्के छुड़ा दिए किंतु मुगल सेना को विशाल सैन्यशक्ति का लाभ मिला।
राणा प्रताप घायल हो गए और उनके साथी सरदार झाला ने राणा का मुकुट स्वयं पहन लिया
और राणा से मैदान से हट जाने को कहा और स्वयं प्राणों का बलिदान कर दिया। राणा
प्रताप अपने प्रिय घोड़े चेतक पर चढ़कर युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित निकल गए किंतु
शक्ति सिंह उनका पीछा कर रहा था। अंततः चेतक भी गिर गया और मर गया। राणा की इस
अवस्था पर शक्ति सिंह का हृदय बदल गया। उसने राणा की सहायता कर अपने आचरण
पर पश्चाताप किया। महाराणा प्रताप निरंतर 25 वर्षों तक मुगलों से संघर्ष करते रहे। उनका प्रण था कि जब
तक मातृभूमि को स्वतंत्र नहीं कर लूंगा, तब तक पत्तल पर भोजन करूंगा और जमीन पर सोऊगां। आज देशवासी उन्हें स्वतंत्रता
के रक्षक के रूप में पूजते हैं, नमन करते हैं।
Q1. मेवाड़ राज्य किस
प्रदेश में था?
प्रदेश में था?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. महाराणा प्रताप
का राज्य कौन सा था?
का राज्य कौन सा था?
(a) जैसलमेर
(b) उदयपुर
(c) मेवाड़
(d) जयपुर
(e) इनमें से कोई
नहीं
नहीं
Q3. महाराणा प्रताप
के शासनकाल में मुगल सम्राट कौन था?
के शासनकाल में मुगल सम्राट कौन था?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) आलमगीर
(d) हुमायूं
(e) इनमें से कोई
नहीं
नहीं
Q4. महाराणा प्रताप
के शासनकाल के दौरान मुगल सम्राट क्या कर रहा था?
के शासनकाल के दौरान मुगल सम्राट क्या कर रहा था?
(a) अपने साम्राज्य
को खुशहाल बना रहा था
को खुशहाल बना रहा था
(b) पर्यटन को बढ़ावा
दे रहा था
दे रहा था
(c) देशभर में
मस्जिदें बनवा रहा था
मस्जिदें बनवा रहा था
(d) खेती को बढ़ाव दे
रहा था
रहा था
(e) इनमें से कोई
नहीं
नहीं
Q5. मुगल सम्राट ने
मेवाड़ पर आक्रमण क्यों किया?
मेवाड़ पर आक्रमण क्यों किया?
(a) मेवाड़ ने मुगल
सम्राट के हाथी को पकड़ लिया था इसलिए
सम्राट के हाथी को पकड़ लिया था इसलिए
(b) मेवाड़ को अपने
अधीन करने के लिए
अधीन करने के लिए
(c) मेवाड़ ने मुगल सम्राट
के खिलाफ बगावत की थी इसलिए
के खिलाफ बगावत की थी इसलिए
(d) मेवाड़ मुगल
साम्राज्य की सीमा में घुस गया था इसलिए
साम्राज्य की सीमा में घुस गया था इसलिए
(e) इनमें से कोई
नहीं
नहीं
Q6. गद्यांश में प्रयुक्त शब्द ‘आचरण’ का समानार्थी
निम्नलिखित में से क्या है?
निम्नलिखित में से क्या है?
(a) आचार
(b) चाल-चलन
(c) व्यवहार
(d) (a), (b) और
(c) सभी समानार्थी है।
(c) सभी समानार्थी है।
(e) इनमें से कोई
नहीं
नहीं
Q7. गद्यांश में प्रयुक्त शब्द ‘विस्तार’ का समानार्थी निम्नलिखित
में से कौन सा नहीं है?
में से कौन सा नहीं है?
(a) फैलाव
(b) विशालता
(c) ब्योरा
(d) लंबाई–चौड़ाई
(e) इनमें से कोई
नहीं
नहीं
Q8. गद्यांश में
प्रयुक्त शब्द ‘हिम्मत’ का असमानार्थी निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है
प्रयुक्त शब्द ‘हिम्मत’ का असमानार्थी निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है
(a) साहस
(b) वीरता
(c) पुरूषार्थ
(d) बहादुरी
(e) इनमें से कोई
नहीं
नहीं
Q9. गद्यांश में
प्रयुक्त शब्द ‘प्रण’ का समानार्थी निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है?
प्रयुक्त शब्द ‘प्रण’ का समानार्थी निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है?
(a) शपथ
(b) सुदृढ़
(c) सौगंध
(d) प्रतिज्ञा
(e) इनमें से कोई
नहीं
नहीं
Q10. गद्यांश में
प्रयुक्त शब्द ‘अधीन’ का समानार्थी निम्नलिखित में से कौन सा नहीं
है?
प्रयुक्त शब्द ‘अधीन’ का समानार्थी निम्नलिखित में से कौन सा नहीं
है?
(a) दीन
(b) आश्रित
(c) मातहत
(d) वशीभूत
(e) इनमें से कोई
नहीं
नहीं
निर्देश (11-15): नीचे प्रत्येक
प्रश्न में (a), (b), (c) और (d) क्रमांक में चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से एक
में वर्तनी संबंधी त्रुटि हो सकती है। उस त्रुटियुक्त शब्द का क्रमांक ही आपका
उत्तर होगा। यदि चारों शब्दों की वर्तनी सही है तो उत्तर दीजिए (e) अर्थात् सभी सही है।
प्रश्न में (a), (b), (c) और (d) क्रमांक में चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से एक
में वर्तनी संबंधी त्रुटि हो सकती है। उस त्रुटियुक्त शब्द का क्रमांक ही आपका
उत्तर होगा। यदि चारों शब्दों की वर्तनी सही है तो उत्तर दीजिए (e) अर्थात् सभी सही है।
Q11.
(a) चूल्लू
(b) जीविका
(c) ठिठोली
(d) तकली
(e) सभी सही हैं
Q12.
(a) नजरिया
(b) पंडीताइ
(c) फरियादी
(d) बधाई
(e) सभी सही हैं
Q13.
(a) प्रकाशकीय
(b) फाल्गुन
(c) बधिर
(d) भोतिक
(e) सभी सही हैं
Q14.
(a) हौसला
(b) स्वीकृति
(c) व्यवासायिक
(d) लिपाई
(e) सभी सही हैं
Q15.
(a) फलित
(b) बटोही
(c) भजनीक
(d) मंडली
(e) सभी सही हैं
समाधान :
1. Ans. (d)
2. Ans. (c)
3. Ans. (a)
4. Ans. (e)
5. Ans. (b)
6. Ans. (d)
7. Ans. (c)
8. Ans. (e)
9. Ans. (b)
10. Ans. (a)
11. Ans. (a)
12. Ans. (b)
13. Ans. (d)
14. Ans. (c)
15. Ans. (e)