मुश्किल समय में हार मान लेने का अर्थ है कि हम खुद से और उम्मीद नहीं कर सकते हैं. हम खुद ही अपने आप में परिस्थितियों के आगे झुक गये हैं. वास्तव में, यही कायरता है. वहीँ जो व्यक्ति इन सबसे ऊपर स्वयं की हिम्मत को बनाये रखता है, और मान लेता है कि यह समय भी बीते समय की तरह गुजर ही जाएगा. वही विजेता है. वही , इन परिस्थितयों को खुद पर हावी होने नहीं देता. वही जीवन में आगे बढ़ पाता है.
आप अपने विचार कमेन्ट में हमसे साझा कर सकते हैं.