प्यारे पाठकों,
उन सभी को बहुत बहुत बधाई इवं शुभकामनाएं जिन्होंने SBI PO Phase III की भर्ती प्रक्रिया में सफलता हासिल की है; और अंततः परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO) पद के लिए चुन लिए गए हैं. आपकी कड़ी मेहनत काम आई और इसने आपको निश्चित रूप से परिणाम दिया है.
उन सभी को बहुत बहुत बधाई इवं शुभकामनाएं जिन्होंने SBI PO Phase III की भर्ती प्रक्रिया में सफलता हासिल की है; और अंततः परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO) पद के लिए चुन लिए गए हैं. आपकी कड़ी मेहनत काम आई और इसने आपको निश्चित रूप से परिणाम दिया है.
इस वर्ष SBI PO परीक्षा एक गेम चेंजर परीक्षा थी. यह बैंकिंग अभ्यर्थियों के लिए प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं में अनेक रूप से आश्चर्य भरी थी. दोस्तों, इस बार की परीक्षा से आप सभी को निश्चित रूप जो सीखना चाहिए वह है कि अपनी सुविधा क्षेत्र यानि अपने कंफर्ट ज़ोन के बाहर के सवालों को कैसे बेहतर तरीके से हल किया जाए, इस वर्ष की परीक्षा में इस बात की अच्छे से पड़ताल की गई है. उन सभी को तहेदिल से बहुत बहुत बधाई जिन्होंने इस बार की SBI PO परीक्षा में ये कर दिखाया.
आप अपनी सफलता की कहानी हमारे साथ बाँट सकते हैं बल्कि आपको ऐसा अवश्य ही करना चाहिए ताकि अन्य बैंकिंग अभ्यर्थी भी आपसे प्रेरित हो सकें और आपके अनुभवों से सिख सकें.
हमें मेल करें – ✉ contact@bankersadda.com
कल रात SBI PO’ की भर्ती सूची के साथ ही IBPS PO/MT VI के कॉल लेटर्स भी जारी कर दिए गए हैं. यह उन सभी के लिए एक बड़ा अवसर है जो SBI PO’ की भर्ती सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं. अब एक बार फिर समय आपके सामने स्वर्णिम अवसर लेकर आया है जब आप चुनौती स्वीकारें. आपके समक्ष अभी IBPS PO, Clerk और RRB की परीक्षाएं हैं. इस वर्ष के अपने SBI के अनुभवों एवं अन्य अनुभवों से सीखते हुए एक रणनीति बनाएं क्योंकि लगातार प्रतिस्पर्धा कड़ी होती जा रही है.
जी हाँ, प्रतीक्षा मत कीजिए…अब आपके पास मात्र 15 दिन और बचे हैं… ऐसे समय में IBPS PO की सफलता का लक्ष्य लेकर एक पूर्ण और कुशल रणनीति बनाकर पुनः तैयार हो जाएँ और कस लें अपनी कमर.
कोई भी सफल व्यक्ति सफलता का उपहार लेकर नहीं पैदा होता; वे सिर्फ कठिन परिश्रम करते हैं, और फिर सफलता हासिल कर लेते हैं.