Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता...

बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams
SBI PO और NIACL Assistant परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय SBI PO Prelims और  NIACL Assistant Mains 2017 की Static की अपनी तयारी में तेजी लाने का है. यह स्थैतिक प्रश्न BOB PO, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.तो हम SBI PO 2017 के लिए Static Awareness सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ हैं.
Q1. ओडिशा की राजधानी में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का लोगो और शुभंकर का निरावरण किया गया. ओडिशा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) पेमा खांडू
(b) नवीन पटनायक
(c) पवन कुमार चामलिंग
(d) वी. नारायणसामी
(e) शूरोजेलि लीज़िएतु

Q2. एडेलवीयस टोकियो ने भारत की पहली जीवन बीमा उत्पाद की शुरूआत की है. एडेलवाइज टोकियो का मुख्यालय कहां है?
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d)  मुंबई
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. वेनु राजामनी को नीदरलैंड में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है. नीदरलैंड की राजधानी क्या है? 
(a) एम्स्टर्डम
(b) मानागुआ
(c) वेलिंगटन
(d) पनामा शहर
(e) लिस्बन

Q4. मून- जे-इन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के रूप में अपने पांच वर्ष का कार्यकाल प्रारंभ किया. दक्षिण कोरिया की मुद्रा क्या है? 
(a) लियू
(b) अमेरिकी डॉलर
(c) रूबल
(d) वॉन
(e) बहत

Q5. विश्व प्रवासी बर्ड दिवस हर वर्ष _________ को मनाया जाता है .
(a) 8 मई
(b) 9 मई
(c) 10 मई
(d) 11 मई
(e) 12 मई

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा देश ब्रिक्स का सदस्य नहीं है?
(a) ब्रिटेन
(b) चीन
(c) भारत
(d) रूस
(e) दक्षिण अफ्रीका

Q7. पिंकी जांग्रा निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(a) टेनिस
(b) शतरंज
(c) शूटिंग
(d) मुक्केबाज़ी
(e) तीरंदाजी

Q8. अल्जीरिया के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?
(a) इल्हाम अलियेव
(b) जॉन हॉवर्ड
(c) अब्देलज़ीज़ ब्यूटेफ्लाका
(d) फ्रींडल स्टुअर्ट
(e) सर्ज सर्जयान

Q9. गिरना बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) कर्नाटक

Q10. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बैंगलोर
(d) देहरादून
(e) चेन्नई

Q11. भारत में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 23 दिसंबर
(b) 5 सितंबर
(c) 1 दिसंबर
(d) 18 दिसंबर
(e) 15 सितंबर

Q12. गेनरल असेंबली द्वारा संयुक्त राष्ट्र ध्वज कब अपनाया गया था?
(a) अक्टूबर 20, 1947
(b) जनवरी 1, 1952
(c) जून 24, 1973
(d) अगस्त 15, 1982
(e) सितंबर 22, 1967
           
Q13. सबसे पुराना निरंतर कार्य पद्धति वाला विश्व बैंक देश कार्यालय कहां है? 
(a) टोक्यो
(b) बॉन
(c) पेरिस
(d) नई दिल्ली
(e) लंडन

Q14. अमा जंगल योजना (मेरी जंगल योजना) किस राज्य में वन आवरण को बढ़ाने के लिए एक आदेश के रूप में शुरू किया गया है?
(a) ओडिशा
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) असम
(e) राजस्थान

Q15. विश्व बैंक द्वारा कौन सा भारतीय शहर इसके बैक ऑफिस ऑपरेशन को स्थापित करने के लिए चुना गया है?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) बैंगलोर
(e) हैदराबाद
बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1