1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   सुप्रभातम : आज का विचार

सुप्रभातम : आज का विचार

सुप्रभातम : आज का विचार | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सफलता का स्वाद तब और भी मीठा हो जाता है जब उसके लिए आप कड़ी मेहनत करते हैं, उसका इन्तेजार करते हैं. सितारे अँधेरे में सबसे ज्यादा चमकते हैं. वैसे ही मनुष्य को भी जितने ज्यादा संघर्ष के बाद सफलता मिलती है उसे उतना ही ज्यादा उस सफलता की ख़ुशी होती है. इसलिए अगर आप अपने लक्ष्य के करीब नहीं हैं और आपको जीवन में अन्धकार नजर आता है. तो घबराएं नहीं. क्योंकि रात के घने अँधेरे के बाद ही रौशनी का महत्त्व सबसे ज्यादा बढ़ जाता है और एक दिन आपके किस्मत का सूर्य भी अवश्य उदित होगा. धन्यवाद!

आप क्या सोचते हैं, हमें जरुर बताएं!!