TOPIC: Practice Set
Q1. चार संख्याओं का औसत 26 है। सबसे छोटी और सबसे बड़ी संख्या का योग 55 है। यदि अन्य दो संख्याओं का अंतर एक है तो दूसरी छोटी संख्या का वर्ग ज्ञात कीजिए।
(a) 576
(b) 625
(c) 529
(d) 484
(e) 676
Q2. भाव्या 10% प्रति वर्ष की दर से 8000 रु. 3 वर्ष के लिए उधार देने की तैयारी करती हैं। लेकिन उधार देने के समय वह कम राशि उधार देती है जिसके कारण उसका कुल लाभ 450 रु. कम हो जाता है, प्रारंभिक राशि से कम की गई राशि ज्ञात कीजिए (रु. में)
(a) 6500
(b) 2000
(c) 1500
(d) 4000
(e) 2500
Q3. आयुष ने राहुल को एक मोबाइल 20% हानि पर बेचा। अगले दिन आयुष ने अपना मन बदल लिया और राहुल से वही मोबाइल खरीद लिया। लेकिन राहुल ने इसे 20% लाभ पर बेच दिया। यदि मोबाइल का वास्तविक क्रय मूल्य 12000 है, तो आयुष द्वारा भुगतान की गई कुल वास्तविक राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 23520
(b) 13920
(c) 11520
(d) 9600
(e) 4800
![IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 10th July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1](https://hindi.bankersadda.com/wp-content/uploads/2022/07/Q4-10.png)
Q5. अंकुर का मासिक वेतन 48000 है, उसने अपने वेतन का 15% किराए पर और शेष का 20% भोजन पर खर्च किया। उसके बाद उन्होंने म्यूचुअल फंड में 8140 रु. का निवेश किया, शेष का 60% अपने पिता के खाते में जमा किया और शेष बचत के रूप में जमा किया। उसकी वार्षिक बचत ज्ञात कीजिए।
(a) 9800
(b) 1176
(c) 90000
(d) 117600
(e) 8500
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q6. 2, 10, 30, 68, ?, 222
(a) 126
(b) 136
(c) 120
(d) 130
(e) 111
Q7. 4620, 420, 60, ?, 4, 2
(a) 30
(b) 12
(c) 48
(d) 25
(e) 8
Q8. 2, ?, 17, 65, 257, 1025.
(a) 8
(b) 10
(c) 5
(d) 7
(e) 4
Q9. 4096, 225, 2744, 169, 1728, ?
(a) 144
(b) 1000
(c) 343
(d) 729
(e) 121
Q10. 100, 150, 106, 155, 110, ?
(a) 158
(b) 62
(c) 64
(d) 160
(e) 156
Directions (11-15) : प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए।
किसी कंपनी द्वारा वर्षों में निर्मित और बेचे गए उर्वरकों की मात्रा (हजार टन में)
![IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 10th July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1](https://hindi.bankersadda.com/wp-content/uploads/2022/07/Q11.png)
Q11. वर्ष 2008 और 2011 में कंपनी द्वारा निर्मित उर्वरकों की मात्रा के मध्य कितना अंतर है?
(a) 8560 टन
(b) 9000 टन
(c) 8000 टन
(d) 9563 टन
(e) 9500 टन
Q12. वर्ष 2009 में कंपनी द्वारा बेचे गए उर्वरकों की मात्रा उस वर्ष उसके द्वारा निर्मित उर्वरकों की मात्रा का कितना प्रतिशत है?
(a) 65%
(b)69%
(c)76%
(d)80%
(e)83%
Q13. पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2010 में कंपनी द्वारा बेचे गए उर्वरकों की मात्रा में प्रतिशत वृद्धि कितनी है?
(a) 3%
(b)8%
(c)5%
(d)15%
(e)18%
Q14. वर्ष 2012 में कंपनी द्वारा न बेचे गए उर्वरकों की मात्रा का वर्ष 2007 में न बेचे गए उर्वरकों की मात्रा से अनुपात कितना है?
(a) 5:7
(b)9:20
(c)2:3
(d)3:2
(e)1:6
Q15. सभी वर्षों में एक साथ कंपनी द्वारा निर्मित उर्वरकों की औसत मात्रा कितनी है?
(a) 48500 टन
(b) 51685 टन
(c) 36900 टन
(d) 54000 टन
(e) 46510 टन
SOLUTIONS:
![IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 10th July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1](https://hindi.bankersadda.com/wp-content/uploads/2022/07/S1-30.png)
![IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 10th July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1](https://hindi.bankersadda.com/wp-content/uploads/2022/07/S2-22.png)
![IBPS Clerk Prelims 2022 Quant क्विज : 10th July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1](https://hindi.bankersadda.com/wp-content/uploads/2022/07/S3-12.png)