Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता...

बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams
SBI PO और NIACL Assistant परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यहसमय SBI PO Prelims और NIACL Assistant Mains 2017 की Static की अपनी तयारी में तेजी लाने का है. यह स्थैतिक प्रश्न BOB PO, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.तो हम SBI PO 2017 के लिए Static Awareness सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ हैं.
Q1. घूमर निम्नलिखित में से
किस राज्य का एक पारंपरिक लोक नृत्य है
?
(a) हरियाणा
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
(e) राजस्थान

Q2. बीमा नियामक और विकास
प्राधिकरण (आईआरडीए) को आईआरडीए अधिनियम के तहत स्वायत्त निकाय के रूप में कबस्थापित
किया गया है
?
(a) 1992
(b) 1982
(c) 1956
(d) 1999
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. याकूब गदलेहलीकासा जुमा, किस देश के
राष्ट्रपति हैं
?  
(a) सिंगापुर
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) श्री लंका
(d) सेशेल्स
(e) सूडान
Q4. मिस्र, मध्य पूर्व के
साथ पूर्वोत्तर अफ्रीका को जोड़ने वाला देश
. मिस्र की राजधानी ____________है.
(a) काइरो
(b) कोलंबो
(c) खार्तूम
(d) हवाना
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. केनरा बैंक केनरा बैंक एक
भारतीय सरकारी बैंक जिसका मुख्यालयकर्नाटक ,बेंगलूर में स्थित है
. कैनरा बैंक के वर्तमान
सीएमडी कौन हैं
??
(a) राकेश शर्मा
(b) एम ओ रेगो
(c) पी एस जयकुमार
(d) किशोर पराजी खरात
(e) चंदा कोचर
Q6. पेट्रोलियम निर्यातक
देशों (ओपेक) का संगठन बगदाद
, इराक में किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
(a) 1940
(b) 1960
(c) 1950
(d) 1980
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. नई दिल्ली में मुख्यालय
वाले पंजाब नेशनल बैंक की टैगलाइन क्या है
?
(a) KhayaalAapka
(b) Tradition of trust
(c) The name you can bank upon
(d) Developing Banking
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. बोधगया प्राचीन ऐतिहासिक
और पौराणिक महत्व का एक शहर है
.यह कहाँकेप्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखंड
(c) असम
(d) बिहार
(e) ओडिशा
Q9. पुसारला वेंकट सिंधु
(पी.वी. सिंधु) एक भारतीय ______ है
?
(a) क्रिकेट खिलाड़ी
(b) शतरंज खिलाड़ी
(c) फुटबाल खिलाड़ी
(d) लॉन टेनिस खिलाड़ी
(e) बैडमिंटन खिलाड़ी
Q10. “कुम्हारिया”
किसराज्य से संबंधित एक प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र है
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) पश्चिम बंगाल
(e) उत्तर प्रदेश
Q11. संयुक्त राष्ट्र महासभा
ने मानव अधिकारों के सार्वभौमिक घोषणा को किस वर्ष में अपनाया
था
(a) 1945
(b) 1950
(c) 1952
(d) 1955
(e) 1948
Q12. भारत के वनस्पति
सर्वेक्षण कामुख्यालय कहां स्थित है
?
(a) लखनऊ
(b) दार्जिलिंग
(c) कोलकाता
(d) ऊटाकामंड
(e) नई दिल्ली
           
Q13. निम्नलिखित में से कौन
भारत के
14 वें प्रधान
मंत्री थे
(a) मनमोहन सिंह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) इंदर कुमार गुजराल
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. किस संस्थान को विश्व
बैंक के
सॉफ्ट लोन विंडोके रूप में जाना
जाता है
(a) अंतर्राष्ट्रीय वित्त
निगम
(b) अंतर्राष्ट्रीय विकास
एजेंसी
(c) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) भारतीय विकास मंच
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. तेलंगाना किस राज्य का
विभाजन है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) सीमांध्र
(d) ओडिशा
(e) केरला
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1