Latest Hindi Banking jobs   »   मैं हार नहीं मानूंगा … !!!

मैं हार नहीं मानूंगा … !!!

मैं हार नहीं मानूंगा … !!! | Latest Hindi Banking jobs_3.1

एक साल के प्रयास और कठिन परिश्रम का परिणाम प्रतिकूल न हो तो निश्चित रूप से बहुत हताशा और गुस्सा आता है. जिसके लिए दिन-रात मेहनत की हो वो कुछ अंको की वजह से दूर चला जाये तो बहुत ही निराशा रहती है. परन्तु जीवन में इन सभी का समाना करना पड़ता है. आप किसी को शिद्दत से पाने का प्रयास करते है और वह आपसे दूर चली जाती है. जबकि लक्ष्य को प्राप्त करने की संभावना निर्भर करता है कि आपने कितना प्रयास और कड़ी मेहनत की है, परन्तु कभी-कभी परिणाम हमारी आकांशाओ के अनुकूल नहीं होते, हमे इसके लिए बेहतर रणनीति और सटीक रूप से कार्य करना होता है.

“अपने संघर्षों और कुंठाओं को आज निराश होने की बजाय अपने आप को प्रोत्साहित करने में लगाओ. आप जीवन को देखने के तरीके पर नियंत्रण रख सकते है. हमेशा समस्याओ के लिए तैयार रहें” -Marcandangel
इस- समय के दौरन वास्तव में समस्या आत्म-क्षमता में संदेह की हैं, प्रश्न यह है कि क्या किसी को कड़ी मेहनत इसलिए करनी चाहिए कि वह फिर से दूसरी असफलता का सामना करें. कुछ अंको से असफल होने के बाद यह बेहद ही मुश्किल हो जाता है कि आप कैसे अपनी तैयारी जारी रखे. कुछ और सटीक प्रश्न हैं? कुछ और प्रयास? क्या किया जाना चाहिए था? बहुत सारे प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए जवाब देने की आवश्यकता है. सबसे पहले, विश्वास रखे जो आपने प्रयास किया है वह व्यर्थ में नहीं हैं, परन्तु यह आपका अगली चुनौती में बेहतर ढंग से साथ देगा जिसका आप सामना करने जा रहे हैं. बेशक, कुछ चीज़े ऐसी है जिन पर काम किया जाना चाहिए, परन्तु यह एक नई शुरुआत है और इस बार आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके इस हार को अपनी जीत में बदलना है.
“Never give up. 
Today is hard, tomorrow will be worse, but the day after tomorrow 

will be sunshine.”
अब आप एक ब्रेक लीजिये, कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताइए और फिर से अपने आप को उर्जावान कीजिये और नई उर्जा के साथ नई लड़ाई के लिए तैयार हो जाएँ: “मन से सिर्फ एक ही चीज़ सोचनी है जो मैं सच में चाहता हूँ उसे में एक दिन जरुर पा लूँगा!!”. आपको अपने पुरुषार्थ से इस बार अपनी कमजोरियों को समाप्त करना है, अपने आप को इतना क्षमतावान बनाना है कि आपके सामने किनती बड़ी चुनौती क्यों ना हो… वह आपके सामने छोटी ही लगे… 
“Success is not final, failure is not fatal: it is the courage to continue that counts.”
-Winston Churchill