प्रिय पाठकों,
आस्था- एक बहुत ही पवित्र लेकिन खतरनाक शब्द है, जिसने कई बार इतिहास में जनता की भावनाओं को प्रेरित किया है। एक शब्द जो केवल एक शब्द नहीं है बल्कि एक भावना है जो आपके दिमाग और दिल के कोनों में बसी हुई है। पहले भी हमने लोगों में इस आस्था को हिंसक आंदोलन में तब्दील होते देखा है, यह एक सही और गलत कारण से होता है. जैसा कि एक बार एंटोनियो द्वारा जनता को अपने राजा की हत्या का बदला लेने के लिए दिया गया भाषण था जिसमें उसने लोगों को सकरात्मक बनाकर जागरूक बनाया था और एक जो कल हुआ उसका निष्कर्ष तो आप निकाल ही सकते हैं.डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम के केस में उनके समर्थकों ने भक्ति प्रदर्शन के नाम पर हिसंक प्रदर्शन किया.
इस घटना में बहुत नुकसान हुआ. हालांकि शारीरिक नुकसान पर किसी का नियंत्रण नहीं है, लेकिन मानसिक हानि वह है जिसे हम नियंत्रित कर सकते हैं.उम्मीदवार जो परीक्षाओं के लिए देर रात तक पढ़ाई करते हैं उनको इस हिंसा का हर्जाना भुगतना पड़ा है. आप सभी को सलाह है हिंसा के बारे में सोचने की बजाय अपने लक्ष्य की ओर ध्यानकेन्द्रित करें. हमारे विचार एक स्वतंत्र रूप से उड़ने वाले पक्षी की तरह होते हैं जिसकी कोई सीमा नहीं होती है, लेकिन हमें इसपर कुछ नियंत्रण रखना चाहिए, यदि लंबे समय तक नहीं, तो उस समय तक तो रखना चाहिए, जिस दौरान हमारी परीक्षा निर्धारित हुई है.
आप उस समय के बारे में सोचें जब सफलता आप तक आते आते बस दो कदम की दूरी पर रह गयी थी.इसलिए अपने प्रयासों को व्यर्थ न जानें दें. उन्हें उत्पादक बनाओ.अपने उन दिनों के बारे में सोचें जिसमें आपने कुछ बनने की प्रतिज्ञा की थी और इसके साथ ही आपने क्या क्या सपने बुने थे कि आप अपने प्रिय के साथ यूरोप की यात्रा पर जायेंगे, स्पोर्ट्स बाइक, बड़ा घर, कार और वह ख़ुशी आंसू देखने का सपना जो आपके सफल होने पर आपके माता-पिता की आँखों में होंगे.कुछ असामाजिक तत्वों के कारण आप अपने सपनों को उनके पैरों तले कुचलने न दें. ध्यान रहे कि असफलता के बाद बहनों की झड़ी तैयार हो जाती है और सफलता अपने पीछे कहानी और आपकी मेहनत के उदहारण छोड़ जाती है.
हमारी अपील उन सब उम्मीदवारों से जो तैयारी में जुटे हैं कि इस हिंसा में न पड़ें.अपने ऊपर विश्वास रखें.
परीक्षा की बहुत-बहुत शुभकामनायें !!!
11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.
9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.