Latest Hindi Banking jobs   »   बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स रिजल्ट...

Bihar Civil Court Clerk Mains Result 2025 Out: बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स रिजल्ट हुआ जारी, 7714 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 घोषित

बिहार सिविल कोर्ट ने क्लर्क (ग्रेड-III) भर्ती 2022 के तहत आयोजित मेन परीक्षा (18 मई 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए कुल 2369 पद निकाले गए थे और अब आयोग ने 7714 अभ्यर्थियों की सूची इंटरव्यू के लिए जारी की है।

इसके साथ ही आयोग ने कैटेगरी-वाइज कट ऑफ मार्क्स और इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों की संख्या भी प्रकाशित की है। बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 PDF (Bihar Civil Court Clerk Mains Result 2025 PDF) को कैंडिडेट द्वारा आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in या इस पोस्ट में दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है.

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती 2022 ओवरव्यू

विवरण जानकारी
भर्ती संगठन पटना सिविल कोर्ट
विज्ञापन संख्या 01/2022
पद का नाम क्लर्क (ग्रेड-III)
कुल पद 2369
आवेदन प्रारंभ 20 सितंबर 2022
अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022
मेन्स परीक्षा तिथि 18 मई 2025
रिजल्ट जारी 03 सितम्बर 2025
इंटरव्यू तिथि 08 से 20 सितम्बर 2025

Bihar Civil Court Clerk Mains Result 2025 PDF

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 PDF (Bihar Civil Court Clerk Mains Result 2025 PDF) फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसे आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ कैटेगरी-वाइज कट ऑफ और इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी की है, जिसकी पूरी जानकारी यहाँ दी गई है-

CLICK HERE TO DOWNLOAD THE Bihar Civil Court Clerk Result PDF

Bihar Civil Court Clerk Cut Off 2025 (Category-wise)

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क कट ऑफ 2025 (श्रेणीवार) नीचे टेबल में दी गई है-

Category Vacancy Cut Off Marks Candidates Shortlisted for Interview
UR 1056 44.00 3418
UR (Female) 39.50
UR (PH) 36.00
UR (FD) 37.00
EWS 264 41.00 859
EWS (Female) 36.00
EWS (PH) 36.00
EWS (FD) 36.50
BC 317 42.00 1061
BC (Female) 36.50
BC (PH) 36.00
BC (FD) 36.50
EBC 475 39.50 1594
EBC (Female) 36.00
EBC (PH) 36.00
EBC (FD) 36.00
SC 422 36.00 648
SC (Female) 36.00
SC (PH) 36.00
SC (FD)
ST 26 36.00 42
ST (Female) 36.00
ST (PH) 36.00
ST (FD)
WBC (Female of BC) 79 36.00 92

इंटरव्यू शेड्यूल 2025

  • तिथि: 08 सितम्बर 2025 से 20 सितम्बर 2025 तक

  • समय: सुबह 10:00 बजे से (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिपोर्टिंग टाइम – सुबह 08:00 बजे)

  • स्थान: पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), सारण (छपरा), वैशाली (हाजीपुर), दरभंगा, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर, सहरसा, नवादा, पटना, गया और बक्सर में आयोजित होगा।

इंटरव्यू एडमिट कार्ड 05 सितम्बर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना अनिवार्य है।

इंटरव्यू के लिए आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवारों को इंटरव्यू में निम्नलिखित दस्तावेज मूल और स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी के साथ ले जाने होंगे:

  • आवेदन पत्र व इंटरव्यू एडमिट कार्ड
  • वैध फोटो आईडी प्रूफ
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन आदि)
  • कंप्यूटर दक्षता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र / डोमिसाइल (यदि लागू)
  • BC/EBC उम्मीदवारों के लिए NCL सर्टिफिकेट (2021-22 आधारित)
  • EWS उम्मीदवारों के लिए आय व संपत्ति प्रमाण पत्र (2021-22 आधारित)
  • फ्रीडम फाइटर कोटा हेतु प्रमाण पत्र
  • नौकरीपेशा उम्मीदवारों के लिए NOC
  • दो हालिया पासपोर्ट साइज फोटो (गजटेड ऑफिसर से सत्यापित

महत्वपूर्ण जानकारी

  • आयोग ने 15,084 उम्मीदवारों की अलग सूची जारी की है जिनकी आंसर बुकलेट्स रद्द कर दी गई हैं क्योंकि उन्होंने नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर आदि पहचान चिह्न लिख दिए थे, जो परीक्षा नियमों का उल्लंघन है।
  • ऐसे उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए योग्य नहीं माने गए हैं।
prime_image

FAQs

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 कब जारी हुआ?

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स रिजल्ट 202503 सितम्बर 2025 को जारी हुआ है.

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 में कुल कितने उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं?

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 में 7714 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क इंटरव्यू कब आयोजित होगा?

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क इंटरव्यू 08 सितम्बर से 20 सितम्बर 2025 तक होंगे.

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 और कट ऑफ कहां से डाउनलोड करें?

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 और कट ऑफ को आप इस पोस्ट में दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क के लिए कुल कितनी रिक्तियां निकाली गई थीं?

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क के लिए 2369 रिक्तियां निकाली गई है.

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: