Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों,



Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. किस समिति ने मामलों को सुलझाने और सिफारिशों को स्वीकार करने के लिए आवश्यक समय कम करने के लिए, ऋण वसूली ट्रिब्यूनल्स (DRTs) विशेष न्यायाधिकरण की स्थापना की सिफारिश की है?
(a) केलकर समिति
(b) जस्टिस रेड्डी कमेटी
(c) रंगराजन समिति
(d) शिवरामण समिति
(e) नरसिमहम समिति


Q2. DRT बैंकों और वित्तीय संस्थानों अधिनियम, 1 99 3 के कारण ऋण की वसूली की धारा 3 के तहत गठित किया गया है. DRT का पूर्ण रूप क्या है- –
(a) Debt Recovery Tribunals
(b) Demand Recovery Tribunals
(c) Deposit Recovery Tribunals
(d) Debt Refinance Tribunals
(e) Debt Recovery Treaty

Q3. मुड़्रा की तरूण योजना के तहत वित्तीय सीमा क्या है?
(a) 40 लाख से 50 लाख
(b) 30 लाख से 40 लाख
(c) 20 लाख से 30 लाख
(d) 10 लाख से 20 लाख
(e) 5 लाख से 10 लाख

Q4. एक सेज को कौन स्थापित कर सकता है?
(a) निजी क्षेत्र
(b) सार्वजनिक क्षेत्र
(c) राज्य सरकार
(d) उपरोक्त सभी
(e) केवल (a) और (b)

Q5. प्रतिभूतिकरण अधिनियम 2002 बैंकों को उन अपराधियों को नोटिस जारी करने में सक्षम बनाता है जिनके पास __________ दिनों के भीतर ऋण का भुगतान करना पड़ता है.
(a) 90 दिन
(b) 60 दिन
(c) 30 दिन
(d) 120 दिन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6. ___________ मौद्रिक नीति के संचालन की ज़िम्मेदारी के साथ निहित है. 
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) नाबार्ड
(d) सिडबी
(e) वित्त मंत्रालय

Q7. किस वर्ष में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अधिनियम, 1934  को लचीला मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण ढांचे के कार्यान्वयन के लिए तथा एक सांविधिक आधार प्रदान करने के लिए संशोधित किया गया था?
(a) मई 2013
(b) मई 2014
(c) मई 2015
(d) मई 2016
(e) मई 2012

Q8. बैंकों द्वारा प्रदान की गई कुछ सेवाओं से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए बैंक के ग्राहकों को कौन सा अधिनियम प्रदान करता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934
(b) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(c) प्रतिभूतिकरण अधिनियम 2002
(d) FEMA
(e) बैंकिंग लोकपाल योजना

Q9. बैंकिंग लोकपाल योजना भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लागू की गई है-
(a) 1991
(b) 1995
(c) 1990
(d) 2002
(e) 2006

Q10. बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित किसी भी मुद्दे पर आईएबी(IBA) अपने विचार देने के लिए एक सलाहकार दृष्टिकोण को अपनाता है. IBA  में “I” से क्या तात्पर्य है?
(a) International
(b) Institute
(c) Investment
(d) Indian
(e) Increase

Q11. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा दी गई ‘छोटे वित्त बैंकों’ की स्थापना के लिए “सिद्धांततः” अनुमोदन कब तक मान्य होंगे-
(a) 12 महीने
(b) 24 महीने
(c) 10 महीने
(d) 18 महीने
(e) 30 महीने

Q12. निम्नलिखित में से कौन सी मुंबई में स्थित एक स्वतंत्र कमोडिटी एक्सचेंज है?
(a) MGEX
(b) MCE
(c) MDEX
(d) MCX
(e) MEX

Q13. निम्न में से कौन से असंबंधित क्षेत्र में श्रमिकों पर केंद्रित पेंशन योजना है?
(a) SSY
(b) AMRUT
(c) APY
(d) PMAY
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q14. भारत के बाहर जारी एक भारतीय डॉमिनैटेड बांड को क्या कहा जाता है?
(a) याकी बांड
(b) बुलडॉग बांड
(c) उरीदशी बांड
(d) समुराई बांड
(e) मसाला बांड

Q15. निम्नलिखित में से कौन विदेशी विनिमय लेनदेन के लिए “प्राधिकृत व्यापारी” नियुक्त करता है?
(a) GOI
(b) RBI
(c) PSBs
(d) FEDAI
(e) FIMMDA

IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न(उत्तर)


You may also like to Read:
Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1