प्रिय पाठकों,
IBPS RRBs PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न
IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. वर्तमान में कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और एक निजी क्षेत्र के बैंक को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), 2004 को नियंत्रित करने के लिए अधिकृत हैं. उस निजी क्षेत्र के बैंक का नाम बताइए, जो वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), 2004 को नियंत्रित करने के लिए अधिकृत हैं?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) यस बैंक
(e) कोटक महिंद्रा बैंक
Q2. भारत सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास (MSMED) अधिनियम, 2006 को अधिनियमित किया है, जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की परिभाषा है, एक माइक्रो एंटरप्राइज के तहत एक ऐसा उद्यम है जहां पौधे और मशीनरी में निवेश ………….. से अधिक नहीं है?
(a) 100 लाख
(b) 15 लाख
(c) 25 लाख
(d) 50 लाख
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q3. वाणिज्यिक पत्र (सीपी) एक असुरक्षित मुद्रा बाजार साधन है, जो एक वचन पत्र के रूप में जारी किया गया था. भारत में किस वर्ष में वाणिज्यिक पत्र पेश किया गया था?
(a) 1975
(b) 1990
(c) 1985
(d) 1955
(e) 1980
Q4. कौन सा भारतीय बैंक अपने केन्द्रीय लेखा अनुभाग में केंद्र और साथ ही राज्य सरकारों के प्रमुख खातों का रखरखाव करता है?
(a) IDBI
(b) SBI
(c) SIDBI
(d) NABARD
(e) RBI
Q5. वाणिज्यिक कागज (सीपी) जारी करने के लिए कौन पात्र हैं?
(a) कॉर्पोरेट्स
(b) प्राथमिक डीलरों (पीडीएस)
(c) अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान (वित्तीय संस्थाएं)
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q6. NPCI भारत में सभी खुदरा भुगतान प्रणाली की शीर्ष संस्था है. जिसकी स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय बैंकों के मार्गदर्शन और समर्थन से की गई थी. NPCI का पूर्ण रूप क्या है?-
(a) National Payments Corporation of Industry
(b) National Payments Council of India
(c) Nominal Payments Corporation of India
(d) National Payments Corporation of India
(e) National Product Corporation of India
Q7. निम्नलिखित में से किस वर्ष में NPCI को शामिल किया गया था?
(a) दिसम्बर 2008
(b) जनवरी 2006
(c) अप्रैल 2010
(d) जुलाई 2012
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. बैंक ऑफ़ इंटरनेशनल सेटलमेंट (बीआईएस) दुनिया का सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठन है. बीआईएस की स्थापना कब हुई थी?
(a) 26 मई 1961
(b) 01 अक्टूबर 1949
(c) 14 फ़रवरी 1914
(d) 21 अगस्त 1945
(e) 17 मई 1930
Q9. बैंक ऑफ़ इंटरनेशनल सेटलमेंट (बीआईएस) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) ज़ुरीच, स्विट्ज़रलैंड
(b) न्यू यॉर्क, यू.एस.ए.
(c) बसेल, स्विट्ज़रलैंड
(d) बर्लिन, जर्मनी
(e) जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
Q10. किस अधिनियम के अंतर्गत NPCI को धारा 8 के रूप में शामिल किया गया था?
(a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1 9 4 9
(b) कंपनी अधिनियम 2013
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1 9 34
(d) सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q11. विश्व बैंक समूह में कितने संगठन शामिल हैं-
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच
Q12. विश्व बैंक एक सहकारी की तरह है, यह __________ सदस्य देशों से बना है. यह सदस्य देश या शेयरधारकों को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा प्रस्तुत किया जाता है, जो विश्व बैंक के परम नीति निर्माताओं हैं.
(a) 189
(b) 193
(c) 159
(d) 173
(e) 187
Q13. उस एजेंसी का नाम, जो विकासशील देशों को ‘सॉफ्ट-लोन’ प्रदान करती है?
(a) एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (AIIB)
(b) तेल निर्यातक देशों का संगठन (OPEC)
(c) एशियाई विकास बैंक (ADB)
(d) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
(e) अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
Q14. 15 जुलाई, 2014 को फोर्टालेज़ा, ब्राजील में छठे शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों ने नए विकास बैंक (एनडीबी) के लिए लेख पर हस्ताक्षर किए. एनडीबी की अधिकृत पूंजी कितनी है?
(a) 200 बिलियन अमरीकी डॉलर
(b) 300 बिलियन अमरीकी डॉलर
(c) 500 बिलियन अमरीकी डॉलर
(d) 100 बिलियन अमरीकी डॉलर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक की पहली बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक 7 जुलाई, 2015 _________ में आयोजित की गई थी जहां बैंक औपचारिक रूप से एक कानूनी इकाई के रूप में अस्तित्व में आया है.
(a) ब्राज़िल
(b) रूस
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) भारत
(e) चीन
You may also like to Read:
- Banking Awareness Questions- Quiz for Bank Exams
- National Static Awareness
- International Static Awareness