प्रिय पाठकों,
IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न
IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. निम्नलिखित में से क्या नए 500 रुपये के नोट का आयाम है?
(a) 157 × 73 mm
(b) 66 × 150 mm
(c) 66 × 166 mm
(d) 147 × 73 mm
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा रंग 2000 रुपये के नोट का मूल रंग है?
(a) स्टोन ग्रे
(b) ग्रीन
(c) ऑरेंज-वायलेट
(d) मैजंटा
(e) रेड-ऑरेंज
Q3. निम्नलिखित में से क्या 2000 रुपए के नोट का आयाम है?
(a) 157 × 73 mm
(b) 66 × 150 mm
(c) 66 × 166 mm
(d) 147 × 73 mm
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा रंग 500 रुपये के नोट का मूल रंग है?
(a) स्टोन ग्रे
(b) ग्रीन
(c) ऑरेंज-वायलेट
(d) मैजंटा
(e) रेड-ऑरेंज
Q5. 2000 रुपये के नोट के पीछे निम्न में से कौन सी विशेषताएं हैं?
(a) मंगलयान
(b) हिमालय पर्वत
(c) लाल किला
(d) भारत की संसद
(e) ट्रैक्टर
Q6. निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन सा भारत में बचत के लिए सबसे अधिक योगदान देता है?
(a) बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र
(b) निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र
(c) निर्यात क्षेत्र
(d) घरेलू क्षेत्र
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q7. भारत का एक्जिम बैंक स्थापित किया गया था-
(a) 1964
(b) 1970
(c) 1982
(d) 1984
(e) 1992
Q8. बैंकिंग शब्दावली में, NPA से तात्पर्य है-
(a) Non-Promise Account
(b) Non-Personal Account
(c) Non-Performing Asset
(d) Net-performing Asset
(e) Non-Performing Agency
Q9. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निम्न में से कौन से योजना शुरू की गयी?
(a) ऑपरेशन फ्लड
(b) लुक फ़ास्ट
(c) SJSRY
(d) आशा(ASHA)
(e) मनरेगा(MGNREGA)
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा बैंकिंग संबंधित टर्म नहीं है?
(a) रेडिएशन
(b) आउटस्टैंडिंग अमाउंट
(c) एक्स्प्लिसिट गारंटी
(d) बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q11. SWIFT का मुख्यालय कहाँ स्थित है –
(a) बर्न, स्विटजरलैंड
(b) ला हल्पे, बेल्जियम
(c) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(d) न्यू यॉर्क, यूएसए
(e) वियना, ऑस्ट्रिया
Q12. लघु वित्त बैंक शुरू करने के लिए प्रारंभिक पूंजी राशि क्या है?
(a) 100 करोड़
(b) 200 करोड़
(c) 500 करोड़
(d) 1000 करोड़
(e) 5000 करोड़
Q13. लघु वित्त बैंक के प्रमोटर्स को बैंकिंग और वित्त में _______ का अनुभव होना चाहिए?
(a) 08 वर्ष
(b) 11 वर्ष
(c) 07 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) 15 वर्ष
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा पहला भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है?
(a) एपी ग्रैमीना विकास बैंक
(b) चैतन्य गोदावरी
(c) आंध्र प्रगति
(d) प्रथमा बैंक
(e) बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक
Q15. इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) को हाल ही में एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में पद विभाग के तहत _______ इक्विटी के साथ नियुक्त किया गया है.
(a) 100% GOI इक्विटी
(b) 50% GOI और 50% आरबीआई
(c) 50% GOI, 25% आरबीआई, 25% स्पोंसर बैंक
(d) 50% स्पोंसर बैंक और 50% आरबीआई
(e) 50% GOI, 35% आरबीआई, 15% स्पोंसर बैंक
You may also like to Read:
- Get complete information about IBPS Clerk Notification 2017
- Banking Awareness Questions- Quiz for Bank Exams
- National Static Awareness
- International Static Awareness
- Check IBPS RRB PO Prelims Result Now