Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,

Banking Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017

Banking Awareness for IBPS Exam 2017

IBPS Clerk Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS Clerk Mains के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. उस निजी क्षेत्र बैंक का नाम बताइए जिसे, भारत में महिलाओं के उद्यमियों और छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों को समर्थन देने के लिए अमेरिका सरकार और वेल्स फार्गो से $ 150 मिलियन की धनराशि प्राप्त हुई है?
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) यस बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक

Q2. आरटीजीएस के माध्यम से प्रेषित होने वाली न्यूनतम राशि क्या है –
(a) 2 लाख
(b) 10 लाख
(c) 1 लाख
(d) 5 लाख
(e) 20 लाख

Q3. किस बैंक ने ऑस्ट्रेलिया से भारतीय प्रवासियों के लाभ के लिए प्रेषण सुविधा के लिए पीएफजी विदेशी मुद्रा के साथ करार किया है. नई सुविधा से भारतीय डायस्पोरा तक पहुंचने के लिए बैंक का लाभ उठाया जाएगा?
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक

Q4. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, फिनो पेमेंट्स बैंक ने 30 जून 2017 से भुगतान बैंक के रूप में परिचालन शुरू किया है. फिनो पेमेंट्स बैंक का मुख्य कार्यालय कहां है?
(a) चेन्नई
(b) जयपुर
(c) बेंगलुरु
(d) मुंबई
(e) हिसार

Q5. वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी) वैश्विक वित्तीय प्रणाली के लिए अंतरराष्ट्रीय निकाय है, जिसने भारत को प्राथमिक क्षेत्र सुधारों के कार्यान्वयन पर ‘अनुपालन’ वाले देशों की लीग में रखा है. निम्नलिखित में से किस वर्ष एफएसबी की स्थापना की गयी थी?
(a) 2001
(b) 2009
(c) 2003
(d) 2015
(e) 1997

Q6. HDFC बैंक के वर्तमान प्रबंध निदेशक (MD) कौन हैं?
(a) रजनीश कुमार
(b) उदय कोटक
(c) शिखा शर्मा
(d) चंदा कोचर
(e) आदित्य पुरी

Q7. निम्नलिखित में से कौन सी बीमा कंपनी और अपोलो म्यूनिख हेल्थ ‘क्लिक्स 2 प्रोटोट हेक्टेयर प्लान’ लॉन्च करने के लिए एक साथ आए हैं, जो एक ही योजना के तहत जीवन और स्वास्थ्य दोनों को कवर प्रदान करता है.
(a) अवीवा बीमा कंपनी
(b) मेटलाइफ बीमा कंपनी
(c) सन लाइफ फाइनेंशियल
(d) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस
(e) आईएनजी समूह

Q8. एशियाई विकास बैंक (ADB) का मुख्यालय कहां है?
(a) नई दिल्ली भारत
(b) बीजिंग, चीन
(c) मनिला, फिलीपींस
(d) टोक्यो, जापान
(e) नैरोबी, केन्या

Q9. सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए पीपीएफ, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. सुकन्या समृद्धि खाता केवल जन्म की तारीख से _______ की आयु तक खोला जा सकता है.
(a) 5 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 20 वर्ष
(e) 25 वर्ष

Q10. किस बैंक ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ समझौता किया है जिसमें BHIM/ UPI व्यापारी समाधान के साथ सभी एचपीसीएल रिटेल आउटलेट्स को सक्षम किया जा सकता है?
(a) विजया बैंक
(b) कॉर्पोरेशन बैंक
(c) बैंक ऑफ इंडिया
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा

Q11. एक निवेशक द्वारा ब्रोकर के साथ पंजीकरण करते समय _________ खाता खोला जाता  है.
(a) फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट
(b) बचत बैंक खाता
(c) आवर्ती खाता
(d) डीमैट अकाउंट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q12. निम्नलिखित में से किस बैंक ने भारत के सबसे पहले मोबाइल ATM की शुरूआत की है?
(a) HDFC बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा

Q13. दुनिया का पहला बिटकॉइन ATM कहाँ स्थित है –
(a) अमेरिका
(b) ब्राज़िल
(c) कनाडा
(d) यूके
(e) जापान

Q14. _______ एक वित्तीय बाजार है जिसमें शेयर की कीमतें बढ़ रही हैं या उनके बढ़ने की उम्मीद है.
(a) बेयर मार्किट
(b) बुल मार्किट
(c) पिग मार्किट
(d) हाई मार्किट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q15. “आधुनिक अर्थशास्त्र के पिता” के रूप में किसे जाना जाता था?
(a) अमर्त्य सेन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) एडम स्मिथ
(d) जॉर्ज लोवेनस्टीन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1