IBPS RRBs PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न
Q1. एक निवेशक द्वारा ब्रोकर के साथ पंजीकरण करते समय _________ खाता खोला जाता है.
(a) फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट
(b) बचत बैंक खाता
(c) आवर्ती खाता
(d) डीमैट अकाउंट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q2. निम्नलिखित में से किस बैंक ने भारत के सबसे पहले मोबाइल ATM की शुरूआत की है?
(a) HDFC बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा
Q3. दुनिया का पहला बिटकॉइन ATM कहाँ स्थित है –
(a अमेरिका
(b) ब्राज़िल
(c) कनाडा
(d) यूके
(e) जापान
Q4. _______ एक वित्तीय बाजार है जिसमें शेयर की कीमतें बढ़ रही हैं या उनके बढ़ने की उम्मीद है.
(a) बेयर मार्किट
(b) बुल मार्किट
(c) पिग मार्किट
(d) हाई मार्किट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q5. “आधुनिक अर्थशास्त्र के पिता” के रूप में किसे जाना जाता था?
(a) अमर्त्य सेन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) एडम स्मिथ
(d) जॉर्ज लोवेनस्टीन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q6. शाखाओं और इंटरनेट और साथ ही ATM नेटवर्क के लिए ऑनलाइन कनेक्टिविटी के साथ एक केंद्रीकृत डाटाबेस जो हमारे देश के लगभग सभी प्रमुख बैंकों द्वारा अपनाया गया है. इसे किस रूप में जाना जाता है?
(a) निवेश बैंकिंग
(b) मोबाइल बैंकिंग
(c) विशेष बैंकिंग
(d) कोर बैंकिंग समाधान
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q7. बैंकों द्वारा “Know Your Customer” नियम लागू करने का निम्नलिखित में से क्या उद्देश्य है?
(a) ऐसे लोगों की पहचान करना जो आयकर का भुगतान नहीं करते हैं
(b) बैंकिंग नेट के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाने के लिए
(c) यह सुनिश्चित करने के लिए कि बैंकों में जमा धन वास्तविक स्रोतों से आए हैं
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q8. सुरक्षा प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) लिमिटेड को कंपनी अधिनियम, 1 9 56 के तहत शामिल किया गया था , इसका कॉर्पोरेट कार्यालय कहाँ स्थित है –
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) बैंगलोर
(d) नई दिल्ली
(e) नासिक
Q9. तत्कालीन उप-प्रधान मंत्री श्री मोरारजी देसाई ने 9 मार्च __________ को देश के लिए सुरक्षा पेपर मिल (SPM) का औपचारिक रूप से उद्घाटन और समर्पित किया था?
(a) 1956
(b) 1968
(c) 1949
(d) 1962
(e) 1971
Q10. सकल घरेलू उत्पाद (GDP) क्या है?
(a) यह देश में बनाई गई सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का बाजार मूल्य है.
(b) यह देश में बनाई गई सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य उत्पादन है.
(c) यह देश में किए गए सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं की सेवा लागत है.
(d) यह एक वर्ष में किसी देश की सीमाओं के भीतर किए गए सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का बाजार मूल्य है
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q11. नकदी और मार्केटिंग उपकरणों जैसे अन्य नकदी की उपलब्धता, जो खरीदारी और निवेश में उपयोगी हैं आमतौर पर __________ के रूप में जाने जाते है?
(a) चल निधि
(b) जमा धन
(c) विक्रेयता
(d) रेपो दर
(e) बाजार मूल्य
Q12. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिक्योरिटीज डीलर्स ऑटोमेटेड कोटेशन सिस्टम (NASDAQ) में सूचीबद्ध पहली भारतीय कंपनी कौन सी थी?
(a) टीसीएस
(b) एचसीएल
(c) इंफोसिस
(d) रिलायंस
(e) विप्रो
Q13. विशेष आहरण अधिकार (SDR) पूरक और विदेशी मुद्रा विनिमय आरक्षित परिसंपत्तियां किसके द्वारा परिभाषित और अनुरक्षित है –
(a) एशियाई विकास बैंक (ADB)
(b) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(c) विश्व बैंक (WB)
(d) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
(e) एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (AIIB)
Q14. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम बदलकर क्या नाम दिया गया था?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) आईडीबीआई
(c) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) ऐक्सिस बैंक
Q15. एसबीआई दिवस कब मनाया जाता है –
(a) अप्रैल 1
(b) मई 1
(c) जून 5
(d) जुलाई 1
(e) अगस्त 1
You may also like to Read:
- Get complete information about IBPS Clerk Notification 2017
- Banking Awareness Questions- Quiz for Bank Exams
- National Static Awareness
- International Static Awareness