Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,

Banking Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017

Banking Awareness for IBPS Exam 2017

IBPS Clerk Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS Clerk Mains के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. RTGS एक केंद्रीकृत भुगतान प्रणाली है जिसके माध्यम से इंटर बैंक भुगतान निर्देशों को संसाधित और व्यवस्थित किया जाता है. RTGS में “T” का क्या अर्थ है?
(a) Traded
(b) Travel
(c) Transport
(d) Time
(e) Transit

Q2. RTGS के माध्यम से न्यूनतम राशि कितनी है?
(a) 2 लाख रुपये
(b) 1 लाख रुपये
(c) 4 लाख रुपये
(d) 3 लाख रुपये
(e) 5 लाख रुपये

Q3. NEFT एक राष्ट्रव्यापी धन अंतरण प्रणाली है जो किसी भी बैंक की शाखा से किसी अन्य बैंक की शाखा में धन हस्तांतरण की सुविधा देती है. NEFT का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Nominal Electronic Funds Transfer
(b) National Essential Funds Transfer
(c) National Electronic Financial Transfer
(d) National Electronic Funds Traded
(e) National Electronic Funds Transfer

Q4. कौन-सा भुगतान समझौता बैचों में होता हैं?
(a) RTGS
(b) NEFT
(c) MTSS
(d) AEPS
(e) UPI

Q5. NEFT के माध्यम से न्यूनतम राशि सीमा कितनी है?
(a) 1 लाख रुपये
(b) 3 लाख रुपये
(c) कोई सीमा नहीं
(d) 2 लाख रुपये
(e) 4 लाख रुपये

Q6. ________ एक भुगतान प्रणाली है जो आधार कार्ड संख्या और एक व्यक्ति ऑनलाइन यूआईडीएआई प्रमाणीकरण का उपयोग करता है, जो ग्राहकों के बैंक खाते से जुड़े हुआ हैं. 
(a) RTGS
(b) NEFT
(c) MTSS
(d) AEPS
(e) UPI

Q7. AEPS द्वारा प्रति खाता प्रति दिन लेन-देन की अधिकतम राशि कितनी है?
(a) 10,000 रूपये
(b) 50,000 रूपये
(c) 30,000 रूपये
(d) 1,00,000 रूपये
(e) 1,000 रूपये

Q8. AEPS लेनदेन आमतौर पर बीसी सेवा केंद्रों द्वारा आयोजित किए जाते हैं. BCs का क्या अर्थ है-
(a) Business Commercial
(b) Business Condition
(c) Branch Correspondents
(d) Banking Correspondents
(e) Business Correspondents

Q9. धन हस्तांतरण के लिए ___________ प्रणाली भारत में लाभार्थियों के लिए विदेश से व्यक्तिगत प्रेषण स्थानांतरित करने के लिए है
(a) RTGS
(b) NEFT
(c) MTSS
(d) AEPS
(e) UPI

Q10. MTSS द्वारा भारत में लाभार्थी को __________ तक की रकम नकद में भुगतान किया जा सकता है. 
(a) 50,000 रूपये
(b) 25,000 रूपये
(c) 75,000 रूपये
(d) 1,00,000 रूपये
(e) 1,50,000 रूपये

Q11. एक कैलेंडर वर्ष के दौरान एक व्यक्तिगत लाभार्थी द्वारा MTSS के तहत कितने प्रेषण प्राप्त किए जा सकते हैं?
(a) 30
(b) 40
(c) 50
(d) 60
(e) 70

Q12. MTSS का पूर्ण रूप क्या है-
(a) Money Transfer Service Send
(b) Money Transfer Service Scheme
(c) Money Transfer Service Solutions
(d) Money Transfer System Scheme
(e) Money Transaction Service Scheme

Q13. AEPS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) AADHAR Enabled Payment Service
(b) AADHAR Enabled Payment Scheme
(c) AADHAR Enabled Payment System
(d) AADHAR Enabled Payment Solution
(e) AADHAR Enabled Product System

Q14. नेपाल प्रेषण योजना NEFT योजना के तहत शुरू की गयी भारत से नेपाल के लिए सीमा पार से एक-तरफा प्रेषण सुविधा योजना है. एक प्रेषक भारत में किसी भी NEFT -सक्षम शाखाओं से ______ भारतीय रुपए (अधिकतम स्वीकार्य राशि) तक धनराशि हस्तांतरित कर सकता है
(a) 2,00,000 रूपये
(b) 1,00,000 रूपये
(c) 1,50,000 रूपये
(d) 50,000 रूपये
(e) 2,50,000 रूपये

Q15. नेपाल प्रेषण योजना के तहत भारत में एक प्रदाता को एक वर्ष में अधिकतम ______ प्रेषण प्रेषित करने की अनुमति दी गयी है.
(a) 42
(b) 10
(c) 24
(d) 18
(e) 12


   Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1   
Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1