प्रिय उम्मीदवार,
किसी भी अवसर को प्राप्त करने के लिए, उसके बारे में जागरूक होना चाहिए और उसे हांसिल करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य है कि आपको खुद को तैयारी में डुबो देना. बाद में पश्चाताप करने की बजाय, हर आगामी अवसर पर एक बाज़ की नजर रखें. और उसे पाने के लिए, Adda247 और टीम आपको इस वर्ष के बहुप्रतीक्षित परीक्षाओं के लिए परीक्षा का कैलेंडर लाया है जिसमें बैंकिंग परीक्षा और अन्य सरकारी परीक्षाएं शामिल हैं. निम्नलिखित कैलेंडर आपको बैंकिंग परीक्षा और अन्य सरकारी परीक्षा के सम्बन्ध में सूचित करने के लिए दिया जा रहा है. तो विद्यार्थियों या तो इसे अपनी दीवार पर लगा लें या इन अवसरों को अपने दिमाग में अच्छे से बिठा लें.
इस महीने ने आपके बहुप्रतीक्षित अवसरों का शुभारंभ हो रहा है जहां आईडीबीआई कार्यकारी परीक्षा 28 अप्रैल 2018 को निर्धारित किया गया है. और फिर आने वाले महीनों में प्रतिष्ठित परीक्षाओं की एक बड़ी संख्या है. नीचे दी गयी तालिका को ध्यान से देखें:
You may also like to read:





RBI Office Attendant Recruitment 2026 No...
नैनीताल बैंक क्लर्क और PO परीक्षा एडमिट ...
RBI ऑफिस अटेंडेंट सैलरी 2026: सैलरी स्ट्...


