Latest Hindi Banking jobs   »   Bankersadda wishes you all very Happy...

Bankersadda wishes you all very Happy Harvest Festivals of this New Year

Bankeradda, SSCadda, CTETadda and the whole Adda247 team wishes you all very happy and prosperous harvest festivals of this New Year 2017, Lohri, Thai Pongal and Makar Sankranti.
Bankersadda wishes you all very Happy Harvest Festivals of this New Year | Latest Hindi Banking jobs_2.1


लोहड़ी, जो उत्तर भारत का एक मौसमी त्यौहार है, वह उतना ही पुराना है जितना कि सिंधु घाटी सभ्यता. लोहड़ी का त्यौहार, थाई पोंगल और मकर संक्रांति शीत ऋतू के अंत की शुरुआत होने, वसंत के आने और नव वर्ष का प्रतीक है. ये दोनों पर्व क्रमशः 13 और 14 फरवरी को मनाये जाते हैं. 

लोहड़ी, अग्नि और सूर्य भगवान को समर्पित एक त्यौहार है. इस दौरान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हुए दक्षिणायन से उत्तरायण होता है. इसी प्रकार दक्षिण भारत में, विशेषकर तमिलनाडु में 4 दिन तक चलने वाला त्यौहार पोंगल मनाया जाता है, जो फसलों से संबंधित है. पोंगल, लोहड़ी और मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति के महत्वपूर्ण त्यौहार हैं जो नयी ऋतू, नयी फसल और नयी ऊर्जा से जुड़े हुए हैं. देश भर में ये पर्व अलग-अलग नामों से मनाये जाते हैं. मकर संक्रांति के दिन देश भर में लाखों लोग गंगा समेत विभिन्न पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और सूर्य को नमस्कार करते हैं. 

सूरज नई आशा के साथ उगता है, पतंगे नए उत्साह के साथ उड़ती हैं, फसलें काटने के लिए तैयार हैं .… सभी आशा, ख़ुशी, उत्साह और प्रफुल्लता को दर्शाते हैं. चाहे एसएससी हो या बैंकिंग या फिर सीटेट या कुछ अन्य….. ये सभी आपके सपने हैं और आप इन्हें पाने के लिए खूब मेहनत कर भी रहे हैं. लेकिन इस नयी शुरुआत के साथ अपने प्रैक्टिस, पढने के तरीके को नया आयाम डें और खुद से ये कहें कि “हाँ इस वर्ष मैं अपने सपनों को अवश्य हासिल कर लूँगा 

आपकी सफलता की यात्रा में कदम-कदम पर पूरी ADDA247 टीम आपके साथ है. आपकी दृढ़ता, प्रतिबद्धता और हमारी विशेषज्ञता निश्चित रूप से आपको सफल बनायेगी. इस नए पर्व और त्यौहार से आशा, विश्वास, उत्साह और ऊर्जा लेते हुए खुद से कहें कि “हाँ, मैं कर सकता हैं”. इसके साथ ही अपने सपनों को पाने की यात्रा में भी एक नए उत्साह और उमंग से आगे बढ़ते हुए उन्हें हासिल कर लें. 


Bankersadda wishes you all very Happy Harvest Festivals of this New Year | Latest Hindi Banking jobs_3.1  Bankersadda wishes you all very Happy Harvest Festivals of this New Year | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Bankersadda wishes you all very Happy Harvest Festivals of this New Year | Latest Hindi Banking jobs_5.1