Latest Hindi Banking jobs   »   Bank सैलरी vs SSC सैलरी

Bank सैलरी vs SSC सैलरी

Bank सैलरी vs SSC सैलरी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Bank vs SSC! What is the difference in Salary?

कई सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार बैंकिंग और एसएससी नौकरियों के कार्य प्रोफ़ाइल, परीक्षा पैटर्न और सबसे महत्वपूर्ण पहलू यानी वेतन और भत्तों  के अंतर के बारे में जानना चाहते होंगे। इस पोस्ट में हम SSC CGL वेतन और बैंक पीओ वेतन की तुलना करेंगे।

बैंकिंग क्षेत्र में दो सबसे प्रमुख नौकरियां हैं – IBPS PO और IBPS क्लर्क, जबकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) दो सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाएं यानी SSC CGL और SSC CHSL आयोजित करता है।

SSC CGL के तहत पद का पदनाम बैंक पीओ के बराबर है जबकि SSC CHSL के तहत पदों का पदनाम बैंक क्लर्क के बराबर है।

SSC नौकरियों की वेतन संरचना, वेतन आयोग के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित होती है, जबकि बैंक अधिकारियों के वेतन को भारतीय बैंकिंग संघ द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

यहाँ SSC CGL वेतन की तुलना में बैंक PO वेतन की विस्तृत तुलना की गई है। बैंक पीओ का वेतन अलग-अलग बैंक में भिन्न होता है, जबकि SSC CGL वेतन, अलग-अलग पद से अलग-अलग होता है

Bank PO SSC CGL (all posts)
Posts IBPS RRB PO
(for Regional Rural Banks)
IBPS PO
(for participating PSBs
except SBI)
SBI PO Upper Division Clerk, Tax Assistant,
SI (Narcotics)
Auditor, Accountant Assistant, Junior Statistical Officer,
Divisional Accountant, SI (NIA)
Assistant Section Officer, Assistant,
Inspector of Income Tax, Inspector (Central Excise),
Inspector (Preventive Officer), Inspector (Examiner),
Inspector Posts, Inspector (Narcotics),
**SI (CBI)
Assistant Accounts Officer
Assistant Audit Officer
Basic pay / Pay Scale 23700 23700 27,620 Pay Level-4 (Rs 25500 to 81100) Pay Level-5 (Rs 29200 to 92300) Pay Level 6 (Rs 35400 to 112400) Pay Level-7 (Rs 44900 to 142400) Pay Level-8 (Rs 47600 to 151100)
Gross Salary 35,000 – 40,000 40,000 – 45,000 50,000 – 55,000 39,555 (approx.) 44,772 (approx.) 53,514 (approx.) 66,909 (approx.) 70,716 (approx.)

** CBI में सब इंस्पेक्टर को 13 महीने का वेतन मिलता है

Key Points:

  • उपरोक्त सभी आंकड़े INR (भारतीय राष्ट्रीय रुपए) में हैं।
  • सकल वेतन घटक लगभग है और स्थान और पदों और अतिरिक्त भत्तों के अनुसार भिन्न हो सकते हैं।
  • केंद्र सरकार का वर्तमान महंगाई भत्ता (DA) 17% (w.e.f 1 जुलाई 2019) है।

You May Also Like To Read:

Click here to get free study material for IBPS PO Mains 2019

Bank सैलरी vs SSC सैलरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: