Latest Hindi Banking jobs   »   Bank of Maharashtra SO Cut off...

Bank of Maharashtra SO Cut off 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र SO कट ऑफ 2021, जानें BOM SO परीक्षा क्लियर करने के लिए कितने मार्क्स है जरुरी

Bank of Maharashtra SO Cut off 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र SO कट ऑफ 2021, जानें BOM SO परीक्षा क्लियर करने के लिए कितने मार्क्स है जरुरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Bank of Maharashtra SO Cut off 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने BOM स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 31 अक्टूबर 2021 को सफलतापूर्वक ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की है. इस परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार अब BOM SO रिजल्ट 2021 के जल्द ही जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. BOM SO परीक्षा 2021को क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को बैंक द्वारा निर्धारित कट-ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे. वे सभी उम्मीदवार जो BOM SO कट ऑफ 2021 को क्लियर करेंगे, वे BOM SO भर्ती के अगले चरण के पात्र होंगे. हालाँकि अभी बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अभी तक BOM SO कट ऑफ 2021 जारी नहीं किया है, लेकिन इसके जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. उम्मीद्व नीचे इस आर्टिकल में BOM SO कट ऑफ 2021 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल पढ़ सकते है.

BOM SO Result 2021

Bank Of Maharashtra SO Cut Off 2021

बैंक ऑफ महाराष्ट्र जल्दी ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्पेशलिस्ट ऑफिसर की कट ऑफ और बैंक रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा जो भी उम्मीदवार कट ऑफ से अधिक नंबर लेकर आएँगे वह परीक्षा के अगले चरण के लिए एलिजिबल होंगे साथ ही उन्हें परीक्षा के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया जाएगा. इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह नीचे दी गई तालिका में बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा की कट ऑफ को चेक कर ले.

Bank of Maharashtra SO Cut off 2021: Important Dates

सभी उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्पेशलिस्ट ऑफिसर की कटऑफ से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं.

Bank of Maharashtra SO Cut off 2021:
Important Dates

Events

Dates

Bank of Maharashtra
Application Starts

1st September 2021

Last Date To Apply
Online

19th September 2021

BOM SO Exam

31st October 2021

BOM SO Result 2021

To be Notified Soon

BOM SO Cut off 2021

To be Released Soon

 BOM SO Result 2021

Factors Affecting BOM SO Cut off 2021

किसी भी कट ऑफ को प्रभावित करने के लिए वाले कई फैक्टर होते हैं, जिनकी डिटेल नीचे दी गई है. इन्ही कारकों के आधार पर बैंक उम्मीदवारो को न्यूनतम कट-ऑफ से शॉर्टलिस्ट किया जाता है इसमें उम्मीदवारों को साक्षात्कार/दस्तावेज़ सत्यापन राउंड से गुजरना होता है.

  • परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या
  • प्रश्न पत्र का कठिनाई स्तर
  • श्रेणी
  • ओवरऑल कट ऑफ
  • अंकन योजना
  • रिक्तियों की संख्या
  • पिछले वर्ष बैंक ऑफ महाराष्ट्र SO परिणाम

Steps to Check BOM SO cut off 2021

1) बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए

2) वेबसाइट के होम पेज पर करंट ओपनिंग ऑप्शन पर क्लिक करें

3) अब बैंक ऑफ महाराष्ट्र SO कट ऑफ के पीडीएफ के लिंक  पर क्लिक करें.

4) कैटिगरी वाइज कट ऑफ वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध होगी जिसे आप कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकते है.

5) भविष्य के लिए कट ऑफ का प्रिंट आउट डाउनलोड करें व अपने पास संभाल कर रखें.

Bank of Maharashtra Cut of 2021: Minimum Qualifying  Marks

बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को कट ऑफ के अलावा ओवरऑल स्कोर लाना भी जरूरी है जो नीचे दी गई टेबल में दिए गए है.

Category

Minimum Qualifying Marks

UR/EWS

50%

SC/ST/OBC/PWD

45%

FAQs: Bank of Maharashtra Cut Off 2021

Q. बैंक ऑफ महाराष्ट्र BOM SO Cut off 2021 कब जारी होगी?

Ans. बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बहुत जल्द BOM SO कट ऑफ 2021 जारी करेगा.

Q. BOM SO परीक्षा 2021 कब आयोजित हुई थी?

Ans. BOM SO परीक्षा 2021 31 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी.