Latest Hindi Banking jobs   »   Bank of Baroda PO Exam Analysis,...

Bank of Baroda PO Exam Analysis, Review 2018: 28th July-1st Shift

प्रिय उम्मीदवारों,

bob-po-exam-analysis-review

BOB PO Exam Analysis 2018:

SBI भर्ती परीक्षा के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा पीओ 2018 भर्ती परीक्षा सबसे अधिक बहुप्रतीक्षित परीक्षा है. इस प्रतिष्ठित बैंक में खुद के लिए सीट पाने के लिए कई उम्मीदवार एडी छोटी का जोर लगा रहे हैं. कठिनाई के स्तर और पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के बारे में जानने के लिए BOB PO 2018 परीक्षा शिफ्ट -1 के इस पूर्ण परीक्षा विश्लेषण को पढ़ें. यदि आप आने वाली भर्ती SBI Mains, IBPS RRB exams के लिए तैयारी कर रहे हैं तो BOB PO परीक्षा का यह विश्लेषण आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा और आपको यह आईडिया हो जाएगा इन परीक्षाओं में तार्किक क्षमता, संख्यात्मक अभियोग्यता, अंग्रेजी भाषा, सामन्य ज्ञान और वर्णात्मक परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं. कुल मिलाकर परीक्षा का स्तर मध्यम था.

BOB PO Exam Analysis 2018: Section-wise Analysis


Subject Good Attempt
English Language 21-24
Reasoning and Computer Aptitude 33-38
Quantitative Aptitude 27-31
General/Economy/Banking Awareness 19-23
Total 103-117

संख्यात्मक अभियोग्यता(मध्यम-कठिन)

संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर मध्यम से कठिन था. प्रश्न गणनात्मक और समय लेने वाले थे.डेटा व्याख्या के कुल 3 सेट थे.

  • Tabular
  • Pi Chart
  • Caselet DI
Topics
No. of Questions
Level
Data Interpretation 
17
Moderate-Difficult
Approximation
5
Easy-Moderate
Wrong Number Series
5
Moderate
Quantity-1, Quantity-2
4
Moderate
Data Sufficiency
5
Moderate
Arithmetic Word Problems
4
Moderate
Total
40
Moderate-Difficult


अंग्रेजी भाषा (मध्यम)

अंग्रेजी अनुभाग मध्यम स्तर का था,इस खंड में पूछे गए प्रश्न बैंकिंग परीक्षाओं के पारंपरिक पैटर्न के थे. आज के बीओबी पीओ परीक्षा अंग्रेजी अनुभाग में इस वर्ष के एसबीआई परीक्षा द्वारा स्थापित प्रश्नों की संख्या की प्रवृत्ति पर आधारित थे reading comprehension में 7 प्रश्न थे जिसमें से 2 vocabulary से संबंधित थे. निम्नलिखित तालिका परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों द्वारा दी गई समीक्षा के अनुसार, आज की पहली शिफ्ट में पूछे जाने वाले विषयों और संख्या प्रश्नों का ब्योरा देती है: 
Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension (Topic: Plastic Wastage) 7 Moderate
Starters 5 Moderate
Double Fillers 5 Easy-Moderate
Cloze Test 5 Easy-Moderate
Sentence Rearrangement 5 Moderate
Error Detection 4 Moderate
Phrase Replacement 4 Moderate
Total 35 Moderate

तार्किक क्षमता और कंप्यूटर(मध्यम)

तार्किक क्षमता का स्तर मध्यम था. पहेली और बैठने की व्यवस्था के अलावा विविध विषयों से पर्याप्त संख्या में प्रश्न थे जो उम्मीदवारों को स्कोर करने में मदद कर सकते थे.

इसमें 4 पजल और बैठने की व्यवस्था दी गई थीं जो की निम्नलिखित हैं:-
  • Linear Seating Arrangement, single line 11 people
  • Circular Seating Arrangement
  • Dates, Months and Lectures: Puzzle, 3 Variable
  • Age and Floor based Puzzle
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 20 Moderate -Difficult
Logical Reasoning 4 Moderate
Blood Relation 3 Easy-Moderate
Direction Sense 4 Easy-Moderate
Syllogism 3 Moderate
Coding Decoding 4 Moderate
Data Sufficiency 4 Moderate
Inequality 3 Easy-Moderate
Machine Input Output 5 Moderate
Total 50 Moderate

सामान्य / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग जागरूकता (कठिन)

जब उद्देश्य परीक्षण के बाकी हिस्सों की तुलना में तुलना की जाती है तो यह खंड कठिन स्तर का था. सामन्य ज्ञान अनुभाग में अधिकांश सवाल बैंकिंग और आर्थिक जागरूकता से थे. करेंट अफेयर्स के अधिकांश प्रश्न अप्रैल और मई 2018 की खबरों से थे. स्थिर जागरूकता के कुछ सवाल भी थे.

विवरणात्मक लेखन (आसान-मध्यम)

अंग्रेजी भाषा का वर्णनात्मक लेखन परीक्षण 30 अंक था और इसमें 2 प्रश्न थे- निबंध और पत्र लेखन. निबंध लेखन और पत्र लेखन प्रत्येक में उम्मीदवारों को एक एक विकल्प दिया गया था जिसमें दिए गए दो प्रश्नों में से उम्मीदवारों को निबंध के लिए एक और पत्र के लिए एक प्रश्न का चयन करना था.

पत्र लेखन: शब्द सीमा(150 शब्द)

1. Write a letter to newspaper editor for fake news  and facts spread through social media.
2. Recently the results of 10th board exams were released.  Your friend’s son who appeared in the examination has scored good overall marks but average in science. Your friend wants his son to choose the science stream against his wish. Write a letter to your friend convincing and guiding him to allow his son choose the right stream after class 10th.

निबंध लेखन: शब्द सीमा (150 शब्द)

1. Keeping animals in zoo is like keeping them in prison for our pleasure.
2. Investment in share market: Risks and Rewards


Bank of Baroda PO Exam Analysis, Review 2018: 28th July-1st Shift | Latest Hindi Banking jobs_4.1          Bank of Baroda PO Exam Analysis, Review 2018: 28th July-1st Shift | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank of Baroda PO Exam Analysis, Review 2018: 28th July-1st Shift | Latest Hindi Banking jobs_6.1