बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने हाल ही में 06 सितंबर, 2025 को हुई लोकल बैंक ऑफिसर परीक्षा के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा LBO रिजल्ट 2025 ऑफिशियली 25 नवंबर, 2025 को जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने रिक्रूटमेंट एग्जाम दिया था, वे अब अपनी एलिजिबिलिटी वेरिफाई करने के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट PDF का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगले राउंड के लिए चुने गए सभी कैंडिडेट्स के रोल नंबर रिजल्ट में शामिल हैं, जो PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है। जो लोग शॉर्टलिस्ट में जगह बनाते हैं, वे सिलेक्शन प्रोसेस के अगले राउंड में आगे बढ़ेंगे। कैंडिडेट्स इस आर्टिकल को नीचे स्क्रॉल करके डायरेक्ट URL, डाउनलोड इंस्ट्रक्शन और पूरे रिजल्ट अपडेट पा सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा एलबीओ रिजल्ट 2025
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) और JMGS I के पदों के लिए 6 सितंबर, 2025 को हुए ऑनलाइन एग्जाम में पास हुए एप्लिकेंट्स की लिस्ट जारी कर दी है। आसानी से समझने के लिए, रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किए गए हैं, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर बढ़ते क्रम में ग्रुप किए गए हैं। अगर लिस्ट में उनका रजिस्ट्रेशन नंबर है, तो कैंडिडेट्स अब सिलेक्शन प्रोसेस के अगले स्टेज में जाने के लिए क्वालिफाई हो गए हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा LBO रिजल्ट 2025 पीडीएफ लिंक
जिन लोगों ने ऑनलाइन टेस्ट दिया था, उनके लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा LBO रिजल्ट 2025 अब PDF फॉर्मेट में उपलब्ध है। कैंडिडेट आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं और कन्फर्म कर सकते हैं कि उनका रजिस्ट्रेशन नंबर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट की लिस्ट में है या नहीं। सभी एलिजिबल कैंडिडेट बढ़ते क्रम में PDF में शामिल हैं, जिससे आपकी जानकारी खोजना आसान हो जाता है। कैंडिडेट को यह रिजल्ट डाउनलोड करके अच्छी तरह से रिव्यू करना चाहिए क्योंकि यह हायरिंग प्रोसेस के अगले फेज की शुरुआत का संकेत देता है।
Bank of Baroda LBO Result 2025: Click Here to Download
ऑफिशियल साइट से BOB LBO रिजल्ट 2025 PDF पाने के लिए ये आसान स्टेप्स हैं। यह वेरिफाई करने के लिए कि क्या आप रिक्रूटमेंट प्रोसेस के अगले फेज के लिए चुने गए हैं, गाइडलाइंस को ध्यान से फॉलो करें।
- ऑफिशियल साइट www.bankofbaroda.in पर जाएं।
- करियर/रिक्रूटमेंट एरिया में जाएं और करंट अपॉर्चुनिटी चुनें।
- “रिक्रूटमेंट ऑफ़ लोकल बैंक ऑफिसर्स (LBOs)” नाम का नोटिफिकेशन सर्च करें।
- “PDF of BOB Local Bank Officer Result 2025” का लिंक चुनें।
- अपना रोल नंबर ढूंढने के लिए PDF डाउनलोड करें और एक्सेस करें।
- बाद में इस्तेमाल के लिए PDF की एक कॉपी रख लें।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा LBO रिजल्ट 2025 के बाद क्या है?
स्टेप 1: लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी इवैल्यूएशन (LPE) – एप्लिकेंट्स को उस राज्य की रीजनल भाषा में पढ़ने, लिखने और बातचीत करने की अपनी काबिलियत दिखानी होगी, जिसके लिए उन्होंने अप्लाई किया है।
स्टेप 2: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) – एजुकेशनल सर्टिफिकेट, आइडेंटिटी प्रूफ और कैटेगरी सर्टिफिकेट सहित सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी की जांच की जाती है।
स्टेप 3: पर्सनल इंटरव्यू (PI) – चुने गए कैंडिडेट्स को उनकी कम्युनिकेशन एबिलिटी, जॉब की समझ और कस्टमर्स के साथ डायरेक्ट इंटरेक्शन वाले रोल्स के लिए फिट होने के आधार पर इवैल्यूएट किया जाता है।
स्टेप 4: साइकोमेट्रिक असेसमेंट (अगर ज़रूरी हो) – फाइनल मेरिट लिस्ट बनाने से पहले एप्लिकेंट्स के बिहेवियर और जॉब-फिट कैरेक्टरिस्टिक्स का असेसमेंट किया जा सकता है।
स्टेप 5: फाइनल मेरिट लिस्ट – सिर्फ़ वे कैंडिडेट्स जो सभी स्टेज को सक्सेसफुली पूरा करते हैं, वे ही LBO के तौर पर फाइनल सिलेक्शन और अपॉइंटमेंट के लिए एलिजिबल हैं।


IBPS ने SO इंटरव्यू कॉल लेटर किया जारी, ...
IB SA Executive Result 2025: Tier-I परीक...
IB Security Assistant Cut Off 2025, देखे...


