bank exams और SBI PO Mains 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता की अपेक्षित प्रश्नोतरी से आगामी बैंक परीक्षाओं लिए static awareness की तैयारी करें.
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) ओड़िशा
(e) त्रिपुरा
Q2. विश्व में मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 24 अक्टूबर
(b) 10 दिसंबर
(c) 21 जून
(d) 22 अप्रैल
(e) 5 अक्टूबर
Q3. एडसन अरांटिस डो नैसिमेंटों जिन्हें “पेले” के रूप में जाना जाता है, रिटायर ब्राजीलियाई ____________ है.
(a) टेनिस खिलाड़ी
(b) क्रिकेट खिलाड़ी
(c) फुटबॉल खिलाड़ी
(d) शतरंज खिलाड़ी
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q4. निम्नलिखित में से 33,000 की क्षमता वाला फ्लडलिट बहुउद्देश्यीय स्टेडियम, ग्रीन पार्क स्टेडियम किस शहर में स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) कटक
(c) रांची
(d) धरमशाला
(e) कानपूर
Q5. भारत सरकार द्वारा डेविड रस्किन्हा को कहाँ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) एसबीआई
(b) सिडबी
(c) नाबार्ड
(d) एक्सिम बैंक
(e) सेबी
Q6. निम्न में से कौन सा देश BRICS का सदस्य नहीं है?
(a) ब्रिटेन
(b) चीन
(c) भारत
(d) रूस
(e) दक्षिण अफ्रीका
Q7. पिंकी जांगरा निम्न में से किस खेल से संबंधित है?
(a) टेनिस
(b) चेस
(c) शूटिंग
(d) मुक्केबाजी
(e) तीरंदाजी
Q8. अल्जीरिया के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?
(a) इल्हाम इलीएव
(b) जॉन हावर्ड
(c) अब्देलअझीझ बुतेफ्लिका
(d) फ़्राउंडेल स्टूवर्ट
(e) सेर्झ सर्गस्यान
Q9. गिरना बांध निम्न में से किस राज्य में है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) कर्नाटक
Q10. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय निम्नमें से किस शहर में है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बैंगलोर
(d) देहरादून
(e) चेन्नई
Q11. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा किस वर्ष में अपनाई?
(a) 1945
(b) 1950
(c) 1952
(d) 1955
(e) 1948
Q12. भारतीय बॉटनिकल सर्वे का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) दार्जिलिंग
(c) कोलकाता
(d) ओटाकामुंड
(e) नई दिल्ली
Q13. निम्नलिखित में से भारत के 14वें प्रधान मंत्री कौन थे?
(a) मनमोहन सिंह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) इंदर कुमार गुजराल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. विश्व बैंक के किस संस्थान को ‘सॉफ्ट लोन विंडो’ कहा जाता है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम
(b) अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी
(c) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) भारतीय विकास मंच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. तेलंगाना राज्य किसका विभाजन है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) सीमांध्र
(d) ओडिशा
(e) कर्नाटक